ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

ई श्रमिक कार्ड पर लोन

केंद्र सरकार की ई-श्रमिक कार्ड योजना से देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के कामगार जुड़ चुके हैं। अब लोगों को ई श्रम कार्ड के फायदे भी मिलना शुरू हो चुका है। कई राज्यों में लाखों पात्र लोगों के बैंक खातों में सरकार द्वारा 500 से 1000 रुपये तक की सहायता धन राशि भी भेजी गयी है। लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो अभी आर्थिक लाभ नहीं पा सके हैं। आपको बतादें कि ऐसे लोग जिनके पास ई श्रम कार्ड हैं वे अब इसकी मदद से बैंक से लोन भी ले सकते हैं। ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है? आपको क्या काम करना पड़ता है? आदि जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं –

ई श्रमिक कार्ड पर लोन

इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के तौर पर लोन की सुविधा भी दी जा रही है। अगर आप छोटे व्यापारी या मजदूर हैं, तो अपने काम को बढाने या नया व्यवसाय शुरू करने के लिए ई श्रमिक कार्ड पर लोन भी पा सकते हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत पात्र मजदूर या छोटे व्यापारी को 10 हजार से लेकर 20 हजार तक का लोन मिल सकता है।

ई श्रमिक कार्ड पर लोन

ये भी पढ़ें – ई श्रमिक कार्ड से पेंशन कैसे मिलती है? जाने

इस योजना के तहत आवेदक 20 हजार तक का लोन दिया जाता है और इसके साथ ही वे इस राशि से अपना व्यवसाय शुरू पर सकते है या उसे आगे बढ़ा सकते है। इस लोन को लेने के लिए आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेजों का होना जरुरी है।

ई श्रमिक कार्ड पर लोन के लिए जरुरी दस्तावेज –

श्रमिक कार्ड लोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास यह सभी दस्तावेजों का होना जरुरी है –

  • आवेदक का ई-श्रमिक कार्ड बना हुआ होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक का आधार कार्ड और आवेदक का पेन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र या पते का प्रमाण जैसा बिजली का बिल और पानी का बिल इत्यादि

यह सभी दस्तावेज इस योजना के तहत आवश्यक है, हालांकि इसमें और भी दस्तावेज ऑनलाइन और बैंक से मांगे जा सकते है।

ये भी पढ़ें – जन धन योजना लोन स्कीम 2023

ई-श्रमिक कार्ड लोन कैसे ले? आवेदन प्रक्रिया –

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले इस लोन से जुडी वेबसाइट पर आना होता है।
  2. इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको लोन से सम्बंधित आप्शन मिल जाते है। इसमें अगर आपको 10 हजार का लोन लेना है या 20 हजार का लोन लेना है उस हिसाब से आवेदन करना होता है।
  3. अगर इसमें आपको 10 हजार के लिए आवेदन करना है या 20 हजार के लिए आवेदन करना है तो उसके हिसाब से आवेदन करना होता है। इसके बाद जैसे ही आप इन लोन की राशि के हिसाब से आवेदन करते है तो उस आप्शन का चुनाव करना होता है।
  4. अगर आप 10 हजार वाले लोन पर क्लिक करते है तो उस पर आपको लॉग इन करना होता है।
  5. लॉग इन करने के लिए आपको अपना एक मोबाइल नंबर डालना होता है उसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आता है। इस ओटीपी को डालने के बाद इस में आपको लॉग इन करना होता है। जैसे ही आप लॉग इन करते है तो उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलता है जिसे आपको भरना होता है और उसके साथ ही उसमे कुछ जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करने होते है।

असम और मेघालय में ई-श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे ले?

अगर कोई प्रार्थी आसाम और मेघालय से है तो उसके लिए आपको अलग से आवेदन करना होता है। हालांकि इसमें आवेदन करने के प्रोसेस एक ही है परन्तु आवेदन करने का फॉर्म अलग है। इस फॉर्म को आप इस वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस कर सकते है और उसे भर सकते है।

इस वेबसाइट पर आने के बाद ही इस वेबसाइट पर ही आपको एक आप्शन Apply Loan ( Assam & Meghalaya ) के नाम से मिल जाता है। इस लिंक  और आप्शन की मदद से आप काफी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

ये भी पढ़ें – ई श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं?

ई श्रम कार्ड पर लोन सुविधा के फायदे –

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले पात्र लाभार्थियों को 10 हजार से 20 हजार तक का लोन दिया जाता है।
  • इस वेबसाइट का लाभ छोटे और मोटे विक्रेताओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • कार्य करने के लिए अगर कोई छोटे कर्मचारी अगर अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो इस वेबसाइट की माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते है।
  • इस योजना के तहत जो भी आवेदन लोन लेता है तो उस पर 7 प्रतिशत ब्याज की राशि के हिसाब से सरकार सब्सिडी आवेदक के खाते में भेज दिया जाएगा।
  • योजना के तहत लोन लेने के लिए कोई प्रावधान नही है।

ई-श्रमिक योजना के उद्देश्य –

  • इस योजना के उद्देश्य देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है।
  • इस योजना के तहत लोन लेने पर छोटे – मोटे व्यापारी आसानी से अपना बिज़नस बढ़ा सकते है।

ये भी पढ़ें – श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलता है लोन –

अगर कोई लाभार्थी इस ई-श्रमिक कार्ड योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे इस योजाना का लाभ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदक को 10 हजार से 20 हजार तक का लोन दिया जाएगा।

लोन एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे देखें?

इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद अगर कोई आवेदक अपने लोन फॉर्म का स्टेटस देखना चाहते है तो उसके लिए आप इस प्रोसेस के तहत देख सकते है।

  1. सबसे पहले योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
  2. इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको एक आप्शन Know your application status के नाम से दिखाई देता है, इस पर क्लिक करना होता है।
  3. इस आप्शन की मदद से आप अपने फॉर्म का स्टेटस देख सकते है।

 

ये भी पढ़ें – 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

1 thought on “ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *