uppcl ots scheme 2023 फिर से शुरू, बिल बकाया है तो भारी छूट पाने का मौका देखें नियम

एकमुश्त समाधान योजना (OTS स्कीम)

इस पोस्ट में हम एक मुश्त समाधान योजना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी नई अपडेट दी गयी है उसके बारे में सभी डिटेल जानेंगे –

एक मुश्त समाधान योजना 2023 –

Ek Musht Samadhan Yojana के बारे में उन सभी घरेलू, वाणीज्यिक, निजी संसथान, निजी नलकूप या औद्योगिक उपयोग वाले ग्राहकों को जानना जरुरी है जिन्होंने काफी समय से अपने बिजली बिल जमा नहीं किये हैं, और सरकारी छूट मिलने की उम्मीद कर रहे थे. 

आपको बता दें की इस बार यूपी गवर्नमेंट ने एक मुश्त समाधान योजना यानी OTS स्कीम को 8 नवम्बर से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए खोल दिया है. इसमें 8 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पहला चरण, 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक दूसरा चरण, 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक तीसरा चरण तक चलेगा.

Also Read: ddu-gky courses list 2023

UP गवर्नमेंट द्वारा OTS स्कीम में जारी किये ये नियम –

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा जारी नई सूचना के अनुसार तीन चरणों में सभी तरह के बिजली उपभोगताओं के लिए बकाया बिल एकसाथ या किस्तों में जमा करने के विकल्प दिए गए हैं. इसमें एल0एम0वी0-1 (घरेलू), एल0एम0वी0-2 (वाणिज्यिक), एल0एम0वी0-4बी (निजी संस्थान), एल0एम0वी0-5 (निजी नलकूप) एवं एल0एम0वी0-6 (औद्योगिक) उपभोगता शामिल हैं। 

एल0एम0वी0-1 (घरेलू) 1 किलोवाट से कम कनेक्शन के लिए –

  1. पहले चरण में एक साथ पूरा बिल देने पर 100 प्रतिशत ब्याज छूट व 12 किस्तों में 90% सरचार्ज माफ
  2. दूसरे चरण में एक साथ पूरा बिल देने पर 100 प्रतिशत ब्याज छूट व 12 किस्तों में 90% सरचार्ज माफ
  3. तीसरे चरण में एक साथ पूरा बिल देने पर 80 प्रतिशत ब्याज छूट व 12 किस्तों में 70% सरचार्ज माफ

Also Read: पेंशन पाने वालों को जमा करना होगा ये डॉक्यूमेंट नहीं तो रुक जायेगी पेंशन, ये है लास्ट डेट

एल0एम0वी0-1 (घरेलू) 1 किलोवाट से अधिक कनेक्शन के लिए –

  1. पहला चरण – पूर्ण भुगतान पर 90%, 3 किस्तों में 80%, 6 किस्तों पर 70%
  2. दूसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 80%, 3 किस्तों में 70%, 6 किस्तों पर 60%
  3. तीसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 70%, 3 किस्तों में 60%, 6 किस्तों पर 50%

एल0एम0वी0-2, 3 किलोवाट भार तक (वाणिज्यिक उपभोगता)

  1. पहला चरण – पूर्ण भुगतान पर 80%, 3 किस्तों में 70%
  2. दूसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 70%, 3 किस्तों में 60%
  3. तीसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 60%, 3 किस्तों में 50%

एल0एम0वी0-2, 3 किलोवाट भार से अधिक (वाणिज्यिक उपभोगता)

  1. पहला चरण – पूर्ण भुगतान पर 60%, 3 किस्तों में 50%
  2. दूसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 50%, 3 किस्तों में 40%
  3. तीसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 40%, 3 किस्तों में 30%

Also Read: बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश Online 

एल0एम0वी0-4 बी, निजी संस्थान  

  1. पहला चरण – पूर्ण भुगतान पर 50%, 3 किस्तों में 40%
  2. दूसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 40%, 3 किस्तों में 30%
  3. तीसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 30%, 3 किस्तों में 20%

एल0एम0वी0-5, निजी संस्थान  

  1. पहला चरण – पूरा भुगतान करने पर 100%, 12 किस्तों में बिना किसी छूट पर
  2. दूसरा चरण – पूरा भुगतान करने पर 100%, 12 किस्तों में बिना किसी छूट पर
  3. तीसरा चरण – पूरा भुगतान करने पर 80%, 12 किस्तों में बिना किसी छूट पर

एल0एम0वी0-6, लघु एवं मध्यम उद्योग 

  1. पहला चरण – पूर्ण भुगतान पर 50%, 3 किस्तों में 40%
  2. दूसरा चरण – पूर्ण भुगतान पर 40%, 3 किस्तों में 30%
  3. तीसरा चरण –  पूर्ण भुगतान पर 30%, 3 किस्तों में बिना छूट के

Also Read: उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *