झारखण्ड में अब आप अपनी जमीन या प्लाट का खतियान, मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन देख सकते हैं। यहाँ हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है कि आप किस प्रकार किसी भी व्यक्ति का झारखण्ड खतियान या भूमि की डिटेल ऑनलाइन निकाल सकते हैं –
Show/Hide Heading List
झारखण्ड खतियान 2022 –
झारखण्ड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in पर, राज्य के सभी किसानों व आम लोगों की भूमि का ब्यौरा यानी खतियान ऑनलाइन मौजूद है। ऑफिसियल वेबसाइट पर आप खसरा विवरण, जमीन का नक्शा, खतौनी आदि आसानी से देख सकते हैं।
Main Points
विषय | झारखण्ड का खतियान देखने का तरीका |
राज्य का नाम | झारखण्ड |
सम्बंधित विभाग | राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग |
खतियान देखने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक पोर्टल | Jharbhoomi.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | +91 06512401716 |
👉 आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन – ऐसे बनवाएं अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड
खतियान देखना है तो करें ये काम –
- सबसे पहले झारखंड भूमि विभाग की वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in खोलें
- अब “खाता एवं रजिस्टर-II देखें” ऑप्शन पर क्लिक करें
- अगले पेज में खतियान सेलेक्ट करके क्रमशः जिला, अंचल, हल्का, मैजा, खाता नंबर और जमीन किस्म चुनें
- अब नीचे दिए गए खतियान बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही झारखण्ड खतियान आपके सामने खुल जाएगा

झारखण्ड अपना खाता देखने का तरीका –
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.nic.in खोलें
- अब “अपना खाता देखें” विकल्प पर क्लिक करें
- डिस्ट्रिक्ट मैप में से अपना जिला चुने
- इसके बाद क्रमशः अंचल, हल्का, किस्म जमीन और मौजा चुनकर, खाता खोजें बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपके मौजे में मौजूद सभी खाता धारकों के नाम दिखने लगेंगे
- जमीन का खतियान (अभिलेख) देखने के लिए अधिकार अभिलेख देखें विकल्प पर क्लिक करें
- तो इस प्रकार आप झारखण्ड में हर जिले का भूमि खाता देख सकते हैं
भूमि रैयत या झारखण्ड खतियान खोजने के चार विकल्प –
अपना खाता खोजते समय जिला, अंचल, हल्का, किस्म जमीन, और मौजा चुनने के बाद जमीन का अभिलेख खोजने के लिए आप इन चार विकल्पों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं –
👉 (नया तरीका) अपना झारखंड राशन कार्ड खोजें
रैयत नाम से खोजे Jharkhand –
रैयत नाम से झारखंड भूमि की जानकारी देखने के लिए आपको ये करना होगा –
- सबसे पहले Jharbhoomi Official Website खोलें
- अब लेफ्ट साइड मेनू से “रजिस्टर-II देखें” आप्शन पर क्लिक करें
- अब झारखण्ड जिला मैप में से अपने जिले पर क्लिक करें
- अगले पेज में जिले के मैप में से अपना ब्लाक यानी अंचल चुने
- आगे अपना हल्का और मैजा नाम चुने
- अब नीचे दिए कई विकल्पों में से “रैयत नाम से खोजें” पर क्लिक करें
- बॉक्स में रैयत का नाम भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपके सामने भूमि की जानकारी खुल जायेगी
झारभूमि पोर्टल की विशेषताएं –
इस पोर्टल पर आप निम्न सुविधाएँ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं –
- जमीन का ऑनलाइन म्यूटेशन
- अपना खाता विवरण
- जमीन से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत
- खतियान या भू अभिलेख नक़ल निकलना
- रजिस्टर-II में मौजूद भूमि मालिकों की जानकारी
- भूमिकर का ऑनलाइन भुगतान
- सभी ग्राम पंचायतों के आम नागरिकों का भूमि रिकॉर्ड, खसरा और खाता संख्या की डिटेल
WE ARE TANKYOU