खतियान देखना है तो यह करें Jharkhand लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर

झारखण्ड खतियान

झारखण्ड में अब आप अपनी जमीन या प्लाट का खतियान, मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन देख सकते हैं। यहाँ हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है कि आप किस प्रकार किसी भी व्यक्ति का झारखण्ड खतियान या भूमि की डिटेल ऑनलाइन निकाल सकते हैं –

खतियान देखना है Jharkhand – 

झारखण्ड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in पर, राज्य के सभी किसानों व आम लोगों की भूमि का ब्यौरा यानी खतियान ऑनलाइन मौजूद है। ऑफिसियल वेबसाइट पर आप खसरा विवरण, जमीन का नक्शा, खतौनी आदि आसानी से देख सकते हैं।

झारखण्ड खतियान

Main Points

विषय झारखण्ड का खतियान देखने का तरीका
राज्य का नाम झारखण्ड
सम्बंधित विभाग राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
खतियान देखने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टल Jharbhoomi.nic.in
हेल्पलाइन नंबर +91 06512401716

Also Read👉 झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना

खतियान देखना है तो करें ये काम

  • सबसे पहले झारखंड भूमि विभाग की वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in खोलें
  • अब “खाता एवं रजिस्टर-II देखें” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अगले पेज में खतियान सेलेक्ट करके क्रमशः जिला, अंचल, हल्का, मैजा, खाता नंबर और जमीन किस्म चुनें 
  • अब नीचे दिए गए  खतियान बटन पर क्लिक करें
  • इतना करते ही झारखण्ड खतियान आपके सामने खुल जाएगा

 

झारखण्ड खतियान
Jharkhand Khatiyan Sample

झारखण्ड अपना खतियान (खाता) देखने का तरीका –

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.nic.in खोलें
  2. अब “अपना खाता देखें” विकल्प पर क्लिक करें
  3. डिस्ट्रिक्ट मैप में से अपना जिला चुने
  4. इसके बाद क्रमशः अंचल, हल्का, किस्म जमीन और मौजा चुनकर, खाता खोजें बटन पर क्लिक करें
  5. इतना करते ही आपके मौजे में मौजूद सभी खाता धारकों के नाम दिखने लगेंगे
  6. जमीन का खतियान (अभिलेख) देखने के लिए अधिकार अभिलेख देखें विकल्प पर क्लिक करें
  7. तो इस प्रकार आप झारखण्ड में हर जिले का भूमि खाता देख सकते हैं

भूमि रैयत या झारखण्ड खतियान खोजने के चार विकल्प –

अपना खाता खोजते समय जिला, अंचल, हल्का, किस्म जमीन, और मौजा चुनने के बाद जमीन का अभिलेख खोजने के लिए आप इन चार विकल्पों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं –

Also Read👉 झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन देखने का तरीका

रैयत नाम से खोजे Jharkhand –

रैयत नाम से झारखंड भूमि की जानकारी देखने के लिए आपको ये करना होगा –

  • सबसे पहले  Jharbhoomi Official Website खोलें
  • अब लेफ्ट साइड मेनू से “रजिस्टर-II देखें” आप्शन पर क्लिक करें
  • अब झारखण्ड जिला मैप में से अपने जिले पर क्लिक करें
  • अगले पेज में जिले के मैप में से अपना ब्लाक यानी अंचल चुने
  • आगे अपना हल्का और मैजा नाम चुने
  • अब नीचे दिए कई विकल्पों में से “रैयत नाम से खोजें” पर क्लिक करें
  • बॉक्स में रैयत का नाम भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें
  • इतना करते ही आपके सामने भूमि की जानकारी खुल जायेगी

झारभूमि पोर्टल की विशेषताएं –

इस पोर्टल पर आप निम्न सुविधाएँ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं –

  • जमीन का ऑनलाइन म्यूटेशन
  • अपना खाता विवरण
  • जमीन से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत
  • खतियान या भू अभिलेख नक़ल निकलना
  • रजिस्टर-II में मौजूद भूमि मालिकों की जानकारी
  • भूमिकर का ऑनलाइन भुगतान
  • सभी ग्राम पंचायतों के आम नागरिकों का भूमि रिकॉर्ड, खसरा और खाता संख्या की डिटेल

सवाल जबाब (FAQ) –

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें झारखंड?
जमीन का पुराना व नया रिपोर्ट झारभूमि पोर्टल पर, ग्रामपंचायत वार देखा जा सकता है। इसके लिए आपको जिले, अंचल, हल्का, किस्म जमीन और मौजा चुनना होगा।
झारखण्ड खतियान कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
सबसे पहले आप झारभूमि पोर्टल पर जाकर खतियान निकालें, उसके बाद Ctrl + P क्लिक करें। उसके बाद Save as pdf करके कंप्यूटर में डाउनलोड करलें।

1 thought on “खतियान देखना है तो यह करें Jharkhand लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *