उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पढ़े लिखे और शिक्षित बेरोजगारों को गाँव में व्यवसाय शुरू करने हेतु खादी ग्राम उद्योग लोन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत गाँव में व्यवसाय शुरू करने के लिए युवाओं को 10 लाख तक का लोन दिया जाता है। योजना के बारे में जरुरी डिटेल जैसे खादी ग्राम उद्योग लोन कैसे लें?,खादी ग्राम उद्योग लोन योजना की पात्रता क्या है? आदि जानने के लिए आर्टिकल को पढना जारी रखें –
खादी ग्राम उद्योग लोन योजना 2023
मुख्यमंत्री खादी ग्राम योजना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसके तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को खादी India से जुड़े उद्योग शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। राज्य के ऐसे बेरोजगार जो पढ़े लिखे हैं और अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह स्कीम एक बेहतर लोन विकल्प मुहैया करवाती है।
– योजना के मुख्यबिंदु –
योजना का नाम | खादी ग्राम उद्योग लोन योजना |
योजना की शुरुआत | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | स्वरोजगार को बढ़ावा देना |
योजना का लक्ष्य | बेरोजगारी दर कम करना |
योजना की वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
यह भी जाने – मुद्रा लोन कैसे लेते हैं?
खादी ग्राम उद्योग लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु इस प्रोसेस को Follow करना होता है –
खादी ग्राम उद्योग में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- Step 1 – इसके लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की इस वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद दायीं और ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें के नाम से आप्शन मिल जाता है। इस पर आना होता है।
- Step 3 – इस पेज पर आने के बाद यहाँ पर आपको कुछ डिटेल डालनी होती है जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और नाम इत्यादि।
- Step 4 – इस पेज पर रजिस्टर करने के बाद आपको एक आईडी और एक पासवर्ड मिल जाता है।
इस रजिस्टर प्रोसेस को करने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होता है और आवेदन करना होता है।
यह भी जाने – Free Ration कब तक मिलेगा?
लॉग इन और आवेदन करें
रजिस्टर करने के बाद इसी वेबसाइट होमपेज पर आवेदक लॉग इन का आप्शन मिल जाता है जिससे आवेदक लॉग इन कर सकता है। लॉग इन करने के बाद इसमें डैशबोर्ड का आप्शन मिलता है जिसमे ऑनलाइन आवेदन करना होता है और इसमें कुछ जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होते है और उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट करना होता है।
इसके बाद इस योजना में आवेदन हो जाता है। आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होते है जो की आगे बताये गये है।
खादी ग्राम उद्योग योजना की पात्रता –
- इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के युवा ही ले सकते हैं।
- इस योजना हेतु केवल उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार योग्य होंगे।
- इसमें केवल ग्रामीण क्षेत्र के युवक ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
- यह योजना 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित है।
- जिन युवाओं के ITI और Polytechnic कर रखी है उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
खादी ग्राम उद्योग से लोन कैसे मिलता है?
योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म की प्रिंट ले और उसके साथ सभी जरुरी दस्तावेजो को लगाये और उस फॉर्म की कॉपी को बैंक में और एक कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कराये।
इसके बाद आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जांच की जाती है, अगर आपका फॉर्म सही होता है तो आपको लोन दे दिया जाता है।
यह भी जाने – PM Kisan E-KYC ऑनलाइन कैसे करें?
खादी ग्राम उद्योग योजना के लिए जरुरी दस्तावेज –
योजना के तहत आवेदन करने के हेतु इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र।
- व्यवसाय जहा शुरू कर रहे है वहा की सुचना, यह कॉपी प्रधान द्वारा सत्यापित होनी चाहिए।
खादी ग्राम उद्योग योजना के लाभ –
- ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित युवक इस योजना का लाभ ले सकते है।
- इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा जिससे वो अपना ग्रामीण उद्योग शुरू कर सकते है।
- इस योजना का लाभ मुख्य रूप से उन युवाओं को दिया जाएगा जो व्यवसाय करने हेतु शहर आते है वो इस बिज़नस को गाँव में ही कर सकते है।
यह भी जाने – फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म online 2023 कैसे भरें?
खादी ग्राम उद्योग में कौन कौन से व्यवसाय आते हैं?
- कत्था उद्योग ,
- साबुन उद्योग वस्तुओं का निर्माण ,
- मोमबत्ती का निर्माण,
- कपूर का निर्माण ,
- प्लास्टिक की पैकिंग की वस्तुओं का निर्माण ,
- झोले एवं कागज के डिब्बे के निर्माण हेतु ,
- लोक निर्माण ,
- कुटीर उद्योग ,
- दिया सलाई उद्योग ,
- पटाखे एवं अगरबत्ती निर्माण ,
- कागज के प्याले ,
- दलिया निर्माण ,
- चावल के छिलका उतारना ,
- दूध उत्पादन निर्माण ,
- पशु चारा ,
- मुर्गी चारा निर्माण ,
- कॉपियां बनाने का उद्योग,
- लिफाफा ,
- रजिस्टर ,
- नारियल जटा ,
- काजू प्रशोधन बनाना ,
- नूडल बनाना ,
- मेहंदी ,
- शैंपू ,
- केश तेल, आदि का निर्माण
सवाल-जवाब (FAQ)
खादी ग्राम उद्योग के तहत कितना लोन मिलता है?
इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।
खादी ग्राम उद्योग योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
खादी ग्राम उद्योग योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजार आवेदन कर सकते है।
यह भी जाने – Patra Grihasti राशन कार्ड की पात्रता, नए नियम

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]