मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने और इस बिज़नस को आगे बढाने में किसानो की मदद करने के उद्देश्य से पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना राजस्थान में चलायी जा रही है। इस व्यवसाय के लिए आप किस प्रकार से लोन ले सकते हैं और कैसे इसमें अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं उसके बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं।
मुर्गी पालन लोन सब्सिडी योजना 2023 –
ऐसे लोग जो मुर्गी पालन और मतस्य पालन व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं, वे पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना का फायदा उठाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
राज्य में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको मत्स्य पालन का ज्ञान तो है परन्तु पैसों की कमी के कारण वे अपने बिजनेस की शुरुआत नही कर पाते हैं। ऐसे में उनको चिंता करने जरूरत नही हैं क्योंकि अब राजस्थान की सरकार ऐसे लोगो को लोन मुहैया करवा रही है ताकि वे अपने काम की शुरुआत कर सके।
इसे पढ़ें – नए उद्यमियों के लिए एमएसएमई योजनाएं
मुर्गी पालन व्यवसाय पर कितना लोन देगी सरकार –
अगर कोई व्यक्ति खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उसके लिए राज्य सरकार किसान को प्रति मुर्गी पर 139 से लेकर 309 रूपये तक का लोन मुहैया कराती हैं। यह लोन की राशि किसान को आगामी 5 साल के लिए दी जाती है।
सरकार द्वारा जो भी यह राशि प्रति मुर्गी के हिसाब से दी जाती हैं उससे मुर्गी के रहन सहन , खान पान और उनके स्वास्थ्य इत्यादि का खर्चा उठाया जा सकता है। इसके अलावा सरकार हर मुर्गी का एक बीमा भी करती है जिससे अगर कोई मुर्गी बीमार होती या कमजोर होती है तो उसे बीमा की राशि का फायदा व मुर्गी के इलाज किया जाता सके।
इसे पढ़ें – पीएमईजीपी ऋण मंजूरी की प्रक्रिया
कितनी मिलेगी पोल्ट्री फार्म लोन योजना पर सब्सिडी –
अगर कोई नया किसान अपना खुद का पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उस स्थिति में सरकार भी 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है। कोई भी व्यवसाय शुरू करने पर किसान को अपनी जेब से 25 प्रतिशत राशि लगानी होती हैं बाकी की 75 प्रतिशत राशि सरकार देती है। इसके अलावा इस व्यवसाय पर बैंक से 5,00,000 तक का लोन भी लिया जा सकता है।
मुर्गी पालन लोन योजना के लिए पात्रता –
राजस्थान में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास यह सभी योग्यताएं होनी चाहिए। यह सभी योग्यताएं निम्न हैं –
- आवेदन करने वाला प्रार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के अलावा वो ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने से पहले कभी लोन के लिए आवेदन नही किया हैं या कोई पुराना लोन नही लिया हैं। अगर प्रार्थी ने पहले से लोन लिया हैं तो वो इस योजना के तहत लोन नही ले पायेगा।
- अगर कोई प्रार्थी सरकारी पेंशन योजना का लाभ ले रहा हैं तो वो भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर पायेगा।
- जो भी प्रार्थी खुद का यह व्यवसाय करने के लिए लोन लेना चाहता है तो उसके पास खुद की जमीन होनी चाहिए तभी वो इस योजना के तहत लाभ ले सकता हैं।
इसे पढ़ें – SBI पशुपालन लोन योजना की जानकारी
किन दस्तावेजों की पड़ सकती है आवश्यकता –
जो भी प्रार्थी योजना का लाभ लेना चाहता हैं उसके पास यह जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। बना इन दस्तावेजों के कोई भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता हैं।
- आवेदन करने के लिए योजना का फॉर्म।
- आपकी पास खुद की जमीन होनी चाहिए और उसकी जमाबंदी को भी इसमें जमा करवानी होती हैं।
- जमीन से जुडी 3 साल की गिरदावरी।
- आपकी भूमि का नक्शा।
- वित्तीय संस्थानों का प्रमाण की आपका कोई बकाया ऋण नही हैं।
- आवेदन करने वाले के 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो जो स्थानीय सरपंच दुवारा वेरीफाई किया जाना होता हैं।
राजस्थान पोल्ट्री फॉर्म योजना के लिए आवेदन पत्र –
पोल्ट्री फॉर्म योजना के लिए कई तरह के आवेदन पत्र और उसके साथ प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैं। इन सभी दस्तावेजों से जुड़े फॉर्म और प्रमाण पत्र को आप यहा से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह हैं वो फॉर्म और प्रमाण पत्र –
- पोल्ट्री फॉर्म लोन योजना का आवेदन पत्र
- पशुपालन विभाग दुवारा प्रमाण पत्र
- पोल्ट्री फॉर्म के लिए शपथ पत्र
- मुर्गी पालन सहायता राशि फॉर्म
- बटेर पालन सहायता राशि फॉर्म
इसे पढ़ें – अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा?
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना का कैसे उठायें लाभ –
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको पहले इस योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड करना होता है।
- इसके बाद इस फॉर्म को भरना होता है और इसमें जो भी जानकारी चाहिए होती है।
- उसके बाद इसमें जरुरी दस्तावेज लगाकर अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होता हैं। जहाँ बैंक का एक और फॉर्म भरना होता है।
- इसके बाद बैंक के अधिकारी उस फॉर्म को चेक करते हैं। फॉर्म को चेक करने के बाद उस जमीन को भी चेक करते हैं जहा पर आप वर्तमान में पोल्ट्री फॉर्म का बिज़नस कर लोन सब्सिडी लेना चाहते हैं।
- अगर आपके दस्तावेज और जमीन की जानकारी सही लगती है तो आपका लोन Approve हो जाएगा।
इसे पढ़ें – 20000 का लोन चाहिए, तो करें ये काम मिलेगा

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
Loan
Han ji sar mein palti form kholna chahta hun main rojgar karna chahta hun
Sir ye sirf rajasthan ke liye hi hai ya any Raj ke liye
rajasthan ke liye hai
Mai bihar se hu aur polity from kholna chahta hu please help me
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए लोन
Mene mudram loan lia tha jo mene bhar diya kya muje ab or Poltry Farms loan mil sakta ha
bikul, aapko mil sakta hai, bank se contact kariye