शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना, हरियाणा के उन युवाओं के लिए है, जो इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई करने के बावजूद अभी तक कोई रोजगार नहीं पा सके हैं। उन्हें इस योजना के तहत 3 साल तक बेरोजगारी भत्ता व मानदेय देने का प्लान तैयार किया गया है। योजना से अब तक बहुत से युवाओं को प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है, अगर आपको सक्षम योजना में अपना देखना नहीं पता तो नीचे बताये गए निर्देशों के अनुसार आप अपने पंजीकरण का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
सक्षम युवा योजना क्या है –
हरियाणा में सक्षम युवा योजना की शुरुआत 1 नवम्बर 2016 को हुई थी। योजना के तहत सभी पात्र ग्रेजुएट लाभार्थियों को 1500 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट लाभार्थियों को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। साथ ही सरकार सभी शिक्षित युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर भी मुहैय्या करवाती है। पात्र युवा भाई-बहन लाभ पाने के लिए सक्षम योजना पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
सक्षम योजना में अपना नाम देखना है तो करें ये काम –
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.hreyahs.gov.in खोलें
- login/Sign-in मेनू के अन्दर Saksham Yuva पर क्लिक करें
- अपना Registraion number, password भरकर qualification चुने
- कैप्चा कोड भरकर login करें
- अब चेक भत्ता व मानदेय स्टेटस पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम सक्षम योजना में है या नहीं।
Haryana Saksham Yojana Online Form 2023 –
सक्षम योजना 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताये गए निर्देशों को फोलो करें। एक बात ध्यान रखें जिन लोगों ने 2016 से अभी तक इस योजना में पंजीकरण एक बार कर लिया है। उनका आखिरी पंजीकरण होगा। इसलिए उन्हें विशेष ध्यान देना होगा। नीचे बताये गए निर्देशों व आवश्यक पात्रताओं के अनुसार हरियाणा सक्षम योजना का ऑनलाइन फॉर्म आवेदन किया जा सकता है –
आवश्यक पात्रता –
- शिक्षित शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना का सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए है।
- इस योजना के तहत विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान के समकक्ष इंटरमीडिएट, स्नातक (Graduation) और परास्नातक (Post-graduation) डिग्री प्राप्त युवाओं को ही शामिल किया जायेगा।
- लाभार्थी युवाओं की शैक्षिक डिग्री हरियाणा विश्वविद्यालय, एनसीटी दिल्ली और यूटी चंडीगढ़ में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संबद्ध कॉलेजों से होनी चाहिए।
- आवेदकों की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
- जिन युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक होगी। वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
- योजना लाभ सिर्फ 3 साल तक मिलेगा। यदि लाभार्थी 35 वर्ष से अधिक का हो चुका है तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – प्रधान मंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?
आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड/वोटर आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
ऐसे करें सक्षम युवा भत्ता और मानदेय के लिए आवेदन –
- सबसे पहले सक्षम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट hreyahs.gov.in पर जाएँ –
- होम पेज पर मेनू बार में Login/signin पर क्लिक करें – उसके बाद उसके अन्दर sub menu में SAKSHAM Yuva आप्शन पर क्लिक करें –
- अब आपके सामने लॉग इन करने का आप्शन खुल जायेगा जिसमे आपको Employment Registration Number, Password और Qualification भरनी होगी। इस तरह आप लॉग इन कर सकते हैं।
- लेकिन जो लोग पहली बार इस पोर्टल पर आये हैं उनके पास तो कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर या पासवर्ड तो होगा नहीं। तो इसलिए उन्हें नीचे दिख रहे SignUp/Register पर क्लिक करना होगा। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
- अगले पेज पर अपनी शैक्षिक योग्यता चुने, इसके बाद आपको Registration for SAKSHAM YUVA Scheme – 2016 के तहत ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे मांगी गयी जानकारियां जैसे निवास का पता, शैक्षिक डिटेल, जन्मतिथि, आधार नंबर, रोजगार पंजीकरण संख्या (इसे सेवायोजन वेबसाइट पर किया जाता है), मोबाइल नंबर, ईमेल आदि पूंछा जायेगा।
- सारी जानकारी सावधानी पूर्वक भरने के बाद आप सक्षम युवा योजना में पंजीकृत हो जायेंगे।
- इसके बाद आप लॉग इन करके बेरोजगारी भत्ते और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें – गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, आधार कार्ड से
कितनी डिग्री पर कितना मिलेगा भत्ता –
12वीं पास युवा को | 900 रुपये |
स्नातक युवा को | 1500 रुपए |
स्नातकोत्तर युवा को | 3,000 रुपए |
सक्षम युवा योजना की खास बातें –
- इस योजना में आवेदन करने वाले युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता, आयु, आर्थिक स्थिति आदि के आधार पर वरीयता देने का नियम है।
- जिला स्तर पर सभी बेरोजगार युवाओं की सूची तैयार की जाएगी। जिसमे जो अधिक आयु, अधिक शैक्षिक योग्यता का होगा उसे वरीयता मिलेगी।
- हरियाणा सरकार कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए SAKSHAM YUVA-II योजना को लागू करेगी। जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
- जिन आवेदकों का आवेदन किसी कारण वश निरस्त कर दिया गया है। वे दोबारा आवेदन कर सकते हैं।
- सक्षम योजना में रोजगार पाने वाले लोगों को मासिक वेतन और बेरोजगारी भत्ता दोनों दिया जायेगा। लेकिन भत्ता मानदेय सिर्फ 3 सालों तक ही मिलेगा।
सक्षम युवा योजना हेल्प लाइन नंबर –
नीचे में आपको सभी जिम्मेदार अधिकारियों के नम्बर मिल जायेंगे। इनसे आप कांटेक्ट कर सकते हैं। या आधिकारिक वेबसाइट पर कांटेक्ट us आप्शन में जा कर देख सकते हैं।
18001802403, 01262-274159, 0172-2560407, 0172-2560407, 0172-2560407, 01722560048, 01722560407
इसे भी पढ़ें – कुसुम सोलर पंप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]