अग्निपथ योजना आर्मी भर्ती: मोदी सरकार, देश के युवाओं को सेना में भर्ती के सपने को साकार करने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है। जो की आजकल काफी चर्चा में भी है। जो युवा भाई बहन सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए अग्निपथ योजना Online form, exam date और सैलरी आदि की डिटेल नीचे दी गयी है –
अग्निपथ योजना आर्मी भर्ती 2022 –
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत देश में सेना भर्ती के लिए अब हर साल लगभग 45 से 46 हजार युवाओं को भर्ती किये जाने की घोषणा है। योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को सेना में 4 साल तक सेवा का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही चार वर्ष के बाद 25 प्रतिशत युवाओ को आगे परमानेंट किया जाएगा और बाकी बचे 75 प्रतिशत कैंडिडेट को एक अच्छी पेंशन देकर सेवा निवृत किया जाएगा।
यह एक योजना है जिसके तहत देश की तीनों सेनाओं में यानी जल सेना, थल सेना और वायु सेना में भर्ती की प्रक्रिया में बहुत ही बदलाव किया है। इस भर्ती की प्रक्रिया में नए सीरे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी और देश के युवाओं को भारतीय सेना में अपनी सेवा करने के का मौका मिलेगा।
इसे पढ़ें – श्रम कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?
अग्निपथ योजना Hindi –
इस योजना के तहत जो भी इस सेवा में जाना चाहता है उन्हें इस सेवा का मौका दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा हर साल इस योजना से जुडी भर्ती निकाली जायेगी जिसमे युवा आवेदन कर सकते है। इसके बाद जो एक लिखित परीक्षा होगी और उन्हें इस योजना के तहत देश की सेवा करने का मौका दिया जाएगा।
इसके बाद जो भी परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करता है तो उन्हें आगामी 4 साल के लिए भारतीय सेना के तीनों सेना में से किसी एक में भेजा जाएगा और उन्हें वहा सेना से जुडी ट्रेनिंग दी जायेगी।
योजना का नाम | अग्निपथ योजना आर्मी भर्ती |
आवेदन की उम्र | 17।5 साल से 23 साल तक |
पोस्ट का नाम | आर्म्ड फ़ोर्स |
आवेदन का समय | जून – जुलाई |
टोटल पद | 46,000 |
Website | see notification |
इसे पढ़ें – सेवायोजन रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2022
Agnipath Scheme के तहत सैलरी और अन्य बेनिफिट –
- पहले 4 साल में भर्ती के बाद सभी चुनिन्दा आर्मी जवान को 30 हजार तक सलारी दी जायेगी।
- इन 4 साल दोहरान के आर्मी जवान अपने परिवार के लिए 18 लाख तक का लोन ले सकता है।
- इसके अलावा 25 प्रतिशत जो सेलेक्ट होंगे उसके बाद जो पीछे 75 प्रतिशत बचेंगे उन्हें इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद 12 लाख तक की धनराशी दी जायेगी।
- इसके साथ ही इस योजना के तहत जो भी सैलरी मिलेगी वो टेक्स फ्री होगी।
इसे पढ़ें – सरकारी क्रेडिट लिंक्ड लोन पोर्टल आवेदन डिटेल
अग्निपथ योजना आर्मी भर्ती योग्यता –
इस योजना से जुड़े आवेदन करने से पहले इन योग्यताओं के बारे में जांच ले –
- आयु – इस योजना के तहत अग्निपथ आर्मी में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 17।5 साल और अधिकतम 23 साल होना जरुरी है।
- शिक्षा – आवेदक 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा पास होना जरुरी है।
- निवासी – भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में निवास करने वाले आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
अग्निपथ योजना आर्मी Online Form के लिए जरुरी दस्तावेज –
- पहचान पत्र – इस भर्ती में आवेदन करने हेतु आवेदकों को पहचान पत्र भी देना होता है जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि कोई भी एक।
- पते का प्रमाण – इसके अलावा आवेदक को अपने पते का प्रमाण भी इस योजना के तहत फॉर्म के साथ जमा करवाना होता है।
- फोटो और हस्ताक्षर – इसके अलावा आवेदक के पास खुद का एक लेटेस्ट खिंचा हुआ फोटो और उसके अलावा आवेदक का हस्ताक्षर भी होना जरुरी है।
इसे पढ़ें – आधार कार्ड लोन योजना 2022, ऐसे करें आवेदन
अग्निपथ आर्मी भर्ती योजना के लिए फीस –
इस अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के लिए किसी भी तरह की फीस देने की जरूरत नही है। इस आर्मी भर्ती का फॉर्म एकदम निशुल्क है। सामान्य श्रेणी, ओबीसी, एससी, एसटी या महिला कोई भी श्रेणी के आवेदन इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है और उन्हें इसमें फीस देने की जरूरत नही है।
अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
योजना के तहत आवेदन शुरुआत की दिनांक 24 जून बताई गई है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में अभी तक कोई सुचना आधिकारिक रूप से जारी नही की गई है। इस योजना से जुडी अधिसूचना को हर साल जून – जुलाई माह में जारी किया जाएगा।
इसे पढ़ें – दूध डेयरी लोन लेना हुआ आसान, ऐसे शुरू करें 2022 में अपना बिजनेस