Arogya Vibhag Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. हाल ही में महाराष्ट्र आरोग्य विभाग की ओर से ग्रुप C और D के लगभग 11 हजार रिक्त पदों पर बंपर भरती निकाली गई है.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा कर लें. इस आर्टिकल में आगे हम आपको Arogya Vibhag Bharti 2023 की Eligibility (पात्रता), Documents, Posts तथा Online Application Form भरने का पूरा प्रोसेस बताएंगे.
Arogya Vibhag Bharti 2023, महाराष्ट्र आरोग्य विभाग भरती 2023 –
महाराष्ट्र आरोग्य विभाग द्वारा कुल 10949 रिक्त पदों पर भरती निकाली गई है. यह भरती Group-C के 6939 तथा Group-D के 4010 पदों पर होगी. Arogya Vibhag Bharti 2023 के लिए Online Application Form भरना शुरू हो चुका है. इसका Last Date 22 सितंबर तय किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी जल्द-से-जल्द आवेदन फॉर्म भर दें. आगे हम आपको आवेदन फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया Step by Step बताएंगे.
Also Read : अस्मिता योजना क्या है Maharashtra
Maharashtra Arogya Vibhag Vacancy Posts Details –
- House/Store cum Linen Keeper
- Laboratory scientific officer
- Laboratory assistant
- X-ray technician
- Blood bank technician
- Pharmacy officer
- ECG technician
- Dental mechanic
- Dialysis technician
- Nurse
- Telephone operator
- Driver
- Tailor
- Plumber
- Carpenter
- Opthalmic officer
- Psychiatric
- Psychotherapist
- Occupational therapist
- Non medical assistant
- Warden
- Record keeper
- Supervisor
- Electrician transport
- Foremen
- Services engineer
- Senior security assistant
- Stenographer
- Steno typist
- Health inspector
- Librarian
- Electrician
- Operation theatre assistant
- radiography technician
- Multipurpose health worker
- Junior oversear
- Peon
- Room Attendant
- Out Patient attendent
- Dental Assistant
- Nursing staff
- Mazdoor
- Aaya
- Weavers
- Messengers
- Leather worker
- Akushal karigar
Also Read : महाराष्ट्र राशन कार्ड नंबर चेक करना है तो ऐसे करें ऑनलाइन चेक
District wise Group-C Vacancy Details –
- Thane Arogya Vibhag : 804 Posts
- Pune Arogya Vibhag : 1671 Posts
- Nasik Arogya Vibhag : 1031 Posts
- Kolhapur Arogya Vibhag : 639 Posts
- Aurangabad Arogya Vibhag : 470 Posts
- Latur Arogya Vibhag : 428 Posts
- Akola Arogya Vibhag : 806 Posts
- Nagpur Arogya Vibhag : 1090 Posts
Total Posts in Group C : 6939
Arogya Vibhag Bharti 2023 Eligibility –
- Educational Qualification : महाराष्ट्र आरोग्य विभाग के अलग-अलग पदों पर भरती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. अधिक जानकारी के लिए आरोग्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- Age Limit : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक छूट का प्रावधान है.
Also Read : नेहरू युवा केंद्र ऑनलाइन फॉर्म व सैलरी details
Application fees –
- सर्वसाधारण प्रवर्ग (General Category) : ₹1000
- मागास प्रवर्ग (Reserved Category) : ₹900
Important Documents –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- आयु का प्रमाण
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र (पदों के अनुसार 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन/डिप्लोमा आदि)
- जाति/वर्ग सार्टिफिकेट (For Reserved Category-SC/ST/OBC)
- दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (for PWD Candidates)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Also Read : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, फ्री में करें UPSC, SSC की तयारी,
Important Dates –
Online Registration Begins : 29 August 2023
Last Date of Online Registration : 22 September 2023
Admit Card will be available : One week before exam
Online Exam Date : Notified Soon
Results Declaration : Notified Soon
Arogya Vibhag Bharti 2023 Online Application Form –
इस भरती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही भरना पड़ेगा. इच्छुक अभ्यर्थी Arogya Vibhag की official website arogya.maharashtra.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर Careers सेक्शन में जाएं. यहां आपको Arogya Vibhag Bharti का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद Online Application Form खुल जाएगा. इसमें मांगी गई सभी Details सही-सही भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. अंत में Application fees भरकर Submit कर दें. इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा.
Also Read : ऐसे देखें पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी 2023
Selection Process –
आरोग्य विभाग की भर्ती में सेलेक्शन ऑनलाइन Written Exam के आधार पर होगा. कुछ पदों में इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जा सकता है. फिर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होने के बाद पात्र एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।