अटल भूजल योजना राजस्थान की जानकारी, ऐसे उठायें लाभ

अटल भूजल योजना राजस्थान की जानकारी, ऐसे उठायें लाभ

Atal Bhujal Yojana Rajasthan: भारत सरकार और विश्व बैंक के सहयोग से राजस्थान समेत 7 राज्यों में गिरते भू-जल स्तर को रोकने तथा बेहतर जल प्रबंधन के लिए अटल भूजल योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सामुदायिक सहभागिता से जल प्रबंधन तथा संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा. राज्य के ऐसे किसान जो बारिश की पानी बचाकर इसका खेती व बागवानी के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें सरकार 35.94 लाख रुपए तक का अनुदान प्रदान करेगी.

अटल भूजल योजना राजस्थान की संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें. आगे हम आपको इस योजना के लाभ, पात्रता तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.

अटल भूजल योजना राजस्थान 2023 –

लगातार घटता हुआ भूजल स्तर वर्तमान समय में एक बड़ी पर्यावरणीय समस्या बन चुकी है. इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार और विश्व बैंक के साझा सहयोग (50-50 प्रतिशत योगदान) से अटल भूजल योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का संचालन देश के 7 राज्यों – राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के 8353 जल संकटग्रस्त ग्राम पंचायतों में किया जाएगा. यह योजना वर्ष 2020 में शुरू की गई थी जो अगले पांच वर्षों यानी 2025 तक चलाई जाएगी.

इस योजना का उद्देश्य घटते भूजल स्तर को रोकना तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देना है. इसके लिए सामाजिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना में कुल 6000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 3000 करोड़ रुपए विश्व बैंक तथा 3000 करोड़ रुपए भारत सरकार प्रदान करेगी. इस योजना के तहत जल संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनुदान प्रदान करेगी.

Also Read : राजस्थान में पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

अटल भूजल योजना राजस्थान की मुख्य बातें –

  • केंद्र सरकार और विश्व बैंक द्वारा गिरते भू-जल स्तर में सुधार तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अटल भूजल योजना की शुरुआत की गई है.
  • यह योजना देश के 7 राज्यों राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में संचालित की जा रही है.
  • इस योजना के तहत वर्षा जल संरक्षण तथा गिरते भू-जल स्तर का मॉडल विकसित करने के लिए सरकार किसानों को  75% तक सब्सिडी प्रदान करती है.
  • जल संरक्षण हेतु प्लास्टिक लाइनिंग एकल फार्म पौन्ड, सौर ऊर्जा संयंत्र, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, लो टनल तथा संरक्षित संरचना आदि के लिए कुल अनुमानित लागत लगभग 47.92 लाख रुपए आएगी, जिसपर 75 प्रतिशत यानी 35.94 लाख रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.
  • अटल भूजल योजना में राजस्थान हेतु 5 वर्षों के लिए कुल 1189.65 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है.
  • इसका लाभ राजस्थान के 17 जिलों की 38 पंचायत समिति के 1114 ग्राम पंचायतों को मिलेगा.

अटल भूजल योजना के मुख्य घटक –

  1. लगातार गिरते भूजल स्तर को रोकना.
  2. जन सहभागिता द्वारा भूजल प्रबंधन एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देना.
  3. जल संरक्षण के प्रति सामुदायिक व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना.

Also Read : राजस्थान में किसानों का कर्ज कब माफ होगा, Latest Update 2023

ऐसे उठाएं योजना का लाभ –

  • अटल भूजल योजना राजस्थान का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ataljal.mowr.gov.in पर जाएं.
  • इस वेबसाइट पर आपको योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएगी.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फार्म में जो भी जानकारियां मांगी जाए उसे अच्छी तरह भरें.
  • जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और अंत में फॉर्म Submit कर दें.
  • इस तरह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी. अगर आप योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपको सूचित किया जाएगा.

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया –

अगर आप किसी कारण से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो उद्यानिकी विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. विभाग द्वारा आपको योजना से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएगी.

Also Read : किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर पंप खरीदने पर 90% सब्सिडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *