अतिथि शिक्षक सैलरी कितनी है, वर्ग 1 2 3 मध्य प्रदेश

अतिथि शिक्षक सैलरी कितनी है, वर्ग 1, 2, 3 मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (MP) में अतिथि शिक्षक यानी Guest Teacher facility, सरकारी स्कूलों के प्राइमरी, जूनियर, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तरों तक बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं. मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षकों के स्थायी करण, मानदेय वृद्धि व वेतन का मुद्दा काफी समय से चर्चा का विषय रहा है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 व 3 की वर्तमान सैलरी कितनी है और इस सम्बन्ध में नई अपडेट क्या है –

अतिथि शिक्षक वर्ग 3 की सैलरी कितनी है

वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों की सैलरी की वर्ग 1 और 2 के शिक्षकों की सैलरी से थोड़ी कम होती है। मासिक सैलरी की बात करें तो इन्हें 20 से 25 दिन की अधिकतम ड्यूटी मिलती है जिससे अधिकतम मानदेय या सैलरी 5000 रुपये तक मिल जाती है। वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों को विद्यालयों में अधिकांश विषयों की पढ़ाई करानी होती है।

MP गेस्ट टीचर वर्ग 2 की सैलरी (मानदेय) – मिडिल स्कूल

वर्ग 2 के अतिथि शिक्षकों की सैलरी अधिकतम 6 हजार रुपये हो सकती है, इन्हें भी 20 से 25 दिन की मैक्सिमम ड्यूटी मिलती है जिसमे टीचिंग hours के अनुसार मानदेय का कैलकुलेशन होता है।

अतिथि शिक्षक वर्ग 1 की सैलरी कितनी है – (हाई स्कूल)

वर्ग 1 के अतिथि शिक्षकों की मासिक सैलरी अन्य की तुलना में कुछ अधिक है लेकिन वर्तमान महंगाई व जरूरतों की तुलना में काफी कम है। बात करें मासिक मानदेय की तो ये शिक्षक मासिक अधिकतम 9000 रुपये सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। वर्ग 1 के अतिथि शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को बुनियादी पढ़ाई कराने के लिए नियुक्त किए जाते हैं और उनका कार्यक्षेत्र अपेक्षाकृत सीमित होता है।

सारांश

इस तरह, मध्य प्रदेश में वर्ग 1, 2 और 3 के अतिथि शिक्षकों की सैलरी में थोड़े-बहुत अंतर हो सकता है। यह अंतर शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया जाता है और अनुसार शिक्षकों के कार्यक्षेत्र और पढ़ाई कराने वाले विषयों का भी ध्यान रखा जाता है ।सरकारी शिक्षा प्रणाली में अतिथि शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। वे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के लिए शिक्षा का मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें मूल ज्ञान और आधारभूत अध्ययन की बुनियादी बातें सिखाते हैं। इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सकता है और गरीबी की समस्याओं का समाधान भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *