आवास विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड, भरने का तरीका

आवास विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के जरुरतमंदों और कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगो को मकान और आवास देने हेतु आवास विकास योजना उत्तर प्रदेश का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब और जरुरतमंदों को रियायिती दरों पर मकान उपलब्ध करवाएगी जिससे जरुरतमंदों का अपना घर होने का सपना पूरा हो सके। इस आर्टिकल में आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है जैसे इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते है? इस योजना की पात्रताएं क्या है इत्यादि। 

आवास विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 –

आवास विकास योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। राज्य में संचालित इस योजना का लाभ जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के लोगो को दिया जाएगा और इस योजना के तहत उन्हें आवास दिया जाएगा ताकि उनका घर बनाने का सपना पूरा हो सके। योजना के तहत दिया जाने वाला घर काफी कम और वाजिब दर पर दिया जाएगा।

योजना का नाम आवास विकास योजना 2023
योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 
योजना के लाभार्थी उत्तर प्रदेश के जरूरतमंद परिवार
योजना का लाभ जरुरतमंदों को आवास दिया जाएगा

Also Read: एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना Registration कैसे करें?

आवास विकास योजना की पात्रता –

इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों के पास यह कुछ पात्रताएं होनी जरुरी है। 

  • इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी होने चाहिए। 
  • इस योजना में आवेदन करने वाला परिवार का मुहिया 18 साल से बड़ा होना चाहिए। 
  • इसके अलावा आवेदक और परिवार की आय 3 लाख से अधिक नही होनी चाहिए। 
  • इस योजना में जो भी परिवार आवेदन करता है उस परिवार के मुखिया के अलावा उसके पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे भी शामिल होंगे। 
  • इसके अलावा आवेदक के नाम से राज्य और देश के किसी भी कौने में कोई पक्का मकान नही होना चाहिए। 
  • इस योजना में आरक्षित और विकलांगों को पहले वरीयता / प्राथमिकता दी जायेगी। 

आवास विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

इस योजना में आवेदन करने हेतु फिलहाल कोई ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया नही है। इस योजना को फिलहाल लांच किया गया है परन्तु इसमें आवेदन की प्रक्रियां शुरू नही की गई है। योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया और तरीके के बारे में आपको भविष्य में लांच होने पर इसी आर्टिकल के माध्यम से बता दिया जाएगा। 

Also Read: ऑनलाइन श्रम कार्ड कैसे बनाएं

आवास विकास योजना उत्तर प्रदेश में आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज –

इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु इन सभी दस्तावेजो की जरूरत होती है। 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता की स्थिति में आवेदक को अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र देना होगा
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पैन कार्ड

योजना के तहत दिया जाने वाला फ्लैट –

इस योजना के तहत दिए जाने वाले फ्लैट के कुछ आकर्षण है जो इन फ्लैट को थोडा अलग और अच्छा बनाते है। यह होगी फ्लैट की कुछ विशेषताएं – 

  • मकान / फ्लैट का कुल क्षेत्रफल (Total Area)  – 34.07 वर्ग मीटर
  • प्रति भवन की कुल लागत  – रु 6.00 लाख
  • केन्द्र सरकार का अंशदान  -रु 1.50 लाख
  • राज्य सरकार का अंशदान  – रु 1.00 लाख
  • सरकार का कुल अंशदान योग  – रू 2.50 लाख
  • कारपेट एरिया – 22.77 वर्ग मीटर
  • योजना के तहत आवेदक केवल पांच हजार रूपया देकर फ्लैट/ भवन का पंजीयन करा सकते है।
  • इस फ्लैट में दो कमरा, एक किचन स्पेस, एक बाथरूम, एक शौचालय एवं बालकनी की भी सुविधा होगी।
  • अगर कोई लाभार्थी आवंटन पत्र निर्गत किये जाने की तिथि से करीब 02 माह में सम्पूर्ण अवशेष धनराशि जमा कराता है तो उस राशि पर कोई ब्याज देय नही होगा।
  • चयनित पात्र लाभार्थी द्वारा वहन की जाने वाली धनराशि 3.50 लाख प्रति भवन/फ्लैट रु0 5,000/- पंजीकरण धनराशि के उपरान्त शेष धनराशि ब्याज सहित 05 वर्षों में 60 मासिक किश्तों (Monthly Installment) में भुगतान की सुविधा।

Also Read: नाबार्ड डेयरी लोन पर कैसे मिलती है?

आवास विकास योजना उत्तर प्रदेश के लाभ और विशेषताएं –

आवास विकास योजना के लाभ और इसकी कुछ विशेषताएं इस प्रकार है। 

  • इस योजना के तहत जरुरतमंदों को मकान दिया जाएगा ताकि वो अपना खुद के घर कासपना पूरा कर सके। 
  • योजना के तहत मिलने वाले मकान की रेट तक़रीबन 3 लाख 50 हजार के आसपास होगी जिसे आवेदक 5 साल तक 60 आसान किश्तों में चूका सकते है। 
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगो को दिया जाएगा। 
  • इस के तहत एक कॉलोनी बनाई जाएगी जिसमे कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ धुनिक सुविधाएं, सामुदायिक सेवाएं, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, पार्क और खेल के मैदान इत्यादि भी शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *