अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे सही खानपान न मिलने के कारण कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. लोगों की कमजोर आर्थिक स्थिति और जागरूकता की कमी के कारण अभिभावक भी इस ओर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मिड डे मील योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क दुध वितरित करने के निर्णय लिया है. शुरुआत में ये योजना कुछ ही जिलों के लिए ही थी, लेकिन अब राज्य के कई अन्य जिलों को भी इस योजना से जोड़ा गया है.
बाल गोपाल योजना राजस्थान 2022-23
राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नए बजट में राज्य के कक्षा-1 से 8 तक के स्कूली बच्चों को निःशुल्क दूध वितरित करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद पूरे राज्य में “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना” का संचालन किया जाएगा. इसका लाभ राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों व सरकार द्वारा पोषित विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा.
इस योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को 150 मिलीलीटर तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर मिल्क पाउडर से तैयार दूध वितरित किया जाएंगे. दूध का वितरण सप्ताह में दो दिन प्रार्थना के बाद किया जाएगा, इसके लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन प्रस्तावित किया गया है. लेकिन किन्हीं कारणों से अगर उस दिन अवकाश रहता है तो बच्चों को अगले दिन दूध दिए जाएंगे. बाल गोपाल योजना का लाभ राजस्थान के लगभग 60 लाख बच्चों को मिलेगा.
Also Read: जीवन धारा योजना राजस्थान
बाल गोपाल योजना के उद्देश्य –
अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे सही खानपान व पोषण न मिलने के कारण कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. उनमें कैल्शियम व जरूरी विटामिन्स-मिनरल्स की कमी होने से कई तरह की बीमारियाँ होने लगती है. साथ ही इसका बुरा असर उनके शारिरिक व मानसिक विकास पर भी पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य मुफ्त दुध वितरित करके बच्चों को सही पोषण उपलब्ध उपलब्ध कराना तथा उन्हें कुपोषण से बचाना है.
बाल गोपाल योजना राजस्थान के लाभ –
- इस योजना के माध्यम से सरकारी स्कूलों, मदरसों व विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त दूध वितरित किया जाएगा.
- इस योजना में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध सप्ताह में दो दिन दिए जाएंगे.
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ऐसे गरीब व निम्न आय वर्ग के बच्चों को मिलेगा, जिनके अभिभावक उन्हें दूध व अन्य पोषक युक्त आहार उपलब्ध नहीं करा पाते हैं.
- इस योजना के माध्यम से प्राथमिक स्तर बच्चों में पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जाएगा.
- यह योजना राज्य के बच्चों में कुपोषण की समस्या को काफी हद तक दूर करेगा तथा उनके शारिरिक व मानसिक विकास में सहायक होगा.
- इस योजना से बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. बच्चों के अभिभावक भी मुफ्त दूध की वजह से बच्चे को विद्यालय भेजना चाहेंगे.
Also Read: चिरंजीवी योजना का हेल्पलाइन नंबर
मिड डे मील के साथ मिलने वाले दुध की मात्रा –
- कक्षा 1 से 5 – 150 ml (milk powder-15g & Sugar-8.4g)
- कक्षा 6 से 8 – 200 ml (milk powder-20g & Sugar-10.2g)
इन जिलों के बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ –
बाल गोपाल योजना राजस्थान का संचालन राज्य के सभी 33 जिलों में क्रमवार तरीके से किया जाएगा. इस सभी जिलों के सरकारी स्कूलों, मदरसों व विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मिड डे मील के साथ सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और शुक्रवार) मुफ्त दूध भी दिए जाएंगे. आप अपने नजदीकी सरकारी विद्यालय, मदरसा व विशेष प्रशिक्षण केंद्र जाकर इस संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read: PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]