भावांतर भरपाई योजना का पैसा कब मिलेगा, बड़ी अपडेट

भावांतर भरपाई योजना का पैसा कब मिलेगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि में विविधिकरण को बढ़ावा देने तथा किसानों को उसकी फसल का सही कीमत प्रदान करने के लिए भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार ने फलों व सब्जियों की संरक्षित मूल्य तय की है. अगर किसानों को मंडी में संरक्षित मूल्य से कम पैसा मिलता है, तो सरकार उस नुकसान की भरपाई करती है. इस योजना के कारण अब हरियाणा के किसान चिंतामुक्त होकर फलों व सब्जियां की खेती कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत कुल 16 सब्जियां व 3 फलों के संरक्षित मूल्य तय किए गए हैं.

इच्छुक किसान बंधु Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Apply करके योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप पहले ही आवेदन कर चुके हैं और जानना चाहते हैं कि भावांतर भरपाई योजना का पैसा कब मिलेगा? तो इस आलेख को पूरा पढ़ें. आगे हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023, लेटेस्ट अपडेट्स –

ज्यादातर किसान फलों व सब्जियों की खेती नहीं करना चाहते हैं. इसका कारण है कि इसकी कीमत तेजी से बदलती रहती है. कई बार किसानों को मजबूरन काफी कम कीमत में फसल बेचना पड़ता है. इन फसलों को वे अनाजों की तरह स्टोर करके भी नहीं रख सकते. इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की गई है. यह योजना किसानों को आश्वस्त करती है कि फसल का बाजार भाव नीचे जाने पर भी सरकार सहायता करेगी.

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के साथ संवाद करते हुए कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था के मूल आधार हैं, इसलिए किसान मजबूर नहीं मजबूत होने चाहिए. Bhavantar Bharpai Yojana किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का ही एक प्रयास है. भावांतर भरपाई योजना का पैसा अब तक राज्य के 12 हजार से अधिक किसानों को मिल चुका है, जिसके लिए कुल 33 करोड़ 26 लाख की राशि हस्तांतरित की गई है.

Also Read: ऐसे भरें रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म हरयाणा 2023

भावांतर भरपाई योजना का पैसा कब मिलेगा?

भावांतर भरपाई योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए किसानों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ेगा :

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए जे-फॉर्म पर फसलों की बिक्री अनिवार्य है.
  • फसल बेचने के बाद बिक्री विवरण BBY ई-पोर्टल पर अपलोड करना होगा. विवरण अपलोड करने की सुविधा प्रत्येक मंडी या मार्केट कमिटी के कार्यालय में उपलब्ध होगी.
  • अगर फसल की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित संरक्षित मूल्य से कम कीमत पर होती है, तो किसान भावांतर भरपाई योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए पात्र माने जाएंगे.
  • जे-फॉर्म पर फसल की बिक्री तथा निर्धारित फसल उत्पादन प्रति एकड़ (जो भी कम होगा) को भाव के अंतर से गुणा जो राशि निकलेगी, वह किसानों को प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा.
  • फसल के औसत थोक मूल्य का निर्धारण मंडी बोर्ड द्वारा चिन्हित मंडियों के दैनिक भाव के आधार किया जाएगा.

इस तरह किसान बंधु इस योजना के माध्यम से अपने आर्थिक नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

भावांतर योजना के अंतर्गत फसलों की लिस्ट :

  1. आलू
  2. प्याज
  3. टमाटर
  4. फूलगोभी
  5. गाजर
  6. मटर
  7. शिमला मिर्च
  8. बैंगन
  9. भिंडी
  10. मिर्च
  11. लौकी
  12. करेला
  13. हल्दी
  14. पत्तागोभी
  15. लहसुन
  16. मूली
  17. अमरूद
  18. आम
  19. किन्नू

नोट : वर्तमान में चार फसलों – टमाटर, प्याज, आलू और फूलगोभी पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. मौसम के अनुसार अन्य फसलों को भी शामिल किया जाएगा.

Also Read : जाने हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका और लाभ

पात्रता :

  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी हैं.
  • योजना का लाभ कुछ खास फसलों पर ही दिया जाएगा. इसकी लिस्ट ऊपर हमने दी है.
  • भावांतर भरपाई योजना की प्रोत्साहन राशि (पैसा) प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि के अंदर पंजीकरण कराना होगा.

जरूरी दस्तावेज :

  • किसान का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • भूमि से जुड़े दस्तावेज
  • फसल बिक्री विवरण/रसीद
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Registration :

भावांतर भरपाई योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसानों को हरियाणा बागवानी योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है :-

  • सबसे पहले हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट subsidy.hortharyana.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “किसान पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह से भरें.
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • सभी जानकारियां भरने के बाद इसी Submit करें. अंत में आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
  • इस तरह बागवानी योजना पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
  • अब आप भावांतर भरपाई योजना समेत हरियाणा बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.

 

Also Read : चिराग योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *