भूमि विकास बैंक कर्ज माफी लिस्ट UP, देखें लेटेस्ट अपडेट 2023

भूमि विकास बैंक कर्ज माफी लिस्ट UP

उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक की तरफ से किसानों के लिए कर्ज माफी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट दी गयी है। ऐसे किसान भाई जिन्होंने कृषि कार्यों से जुड़ी आवश्यकताओं के लिए यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड से लोन (ऋण) ले रखा है उनके लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी है। भूमि विकास बैंक किस प्रकार किसानों के कर्ज की माफी करेगा, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताई जा रही है, कृपया पूरा लेख पढ़ें –

भूमि विकास बैंक कर्ज माफी 2023 –

ग्राम भूमि विकास सहकारी बैंक द्वारा राज्य की सभी 323 शाखाओं में 1 लाख किसानों के लिए OTS कर्ज माफी स्कीम को 30 सितम्बर 2022 तक के लिए लागू कर दिया है। बैंक की ऑफिसियल सूचना के अनुसार, OTS योजना कुल एक लाख से अधिक कृषकों को 800 करोड़ रुपये से अधिक छूट प्रदान करने जा रही है। इसमें कर्ज धारक किसानों के लोन अमाउंट व प्रकार के आधार पर 30 से 100 प्रतिशत की ब्याज कर्ज माफी की जायेगी।

भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश कर्ज माफी

जिन किसान भाइयों का बकाया लोन, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक में है। वे समय रहते अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बैंक ने कहा है कि यह कर्ज धारकों के पास अंतिम अवसर है इसके बाद एक मुश्त कर्ज समाधान योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

इसे भी जाने – क्या किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के ऋण माफ होंगे? जाने अपडेट

भूमि विकास बैंक कर्ज माफी लिस्ट UP –

UP सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा इन प्रकार के कर्ज पर माफी लिस्ट जारी की गयी है –

  • लघु सिंचाई,
  • कृषि यंत्रीकरण,
  • औद्यानिक विकास,
  • पशु पालन,
  • मत्स्य पालन,
  • अकृषि क्षेत्र,
  • ग्रामीण आवास आदि

भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश कर सकता है 30 से 100 प्रतिशत तक कर्ज माफी –

सहकारी ग्राम विकास बैंक ने बकाया ऋण धारकों को कई श्रेणियों में बांटा है। इसमें लोन लेने के वर्ष के आधार पर कम या जादा कर्जा लेने वाले किसानों को रखा गया है। आपको बतादें कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत बैंक 30 से 100 प्रतिशत कर्ज माफ कर सकता है बशर्ते बकायेदार किसान, OTS योजना के नियमों के अनुसार कर्ज माफी के लिए बैंक में फॉर्म भर दें।

बैंक द्वारा किसानों से अपील की गयी है, ऐसे स्कीम दोबारा नहीं आएगी। इसलिए एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाते हुए अपना बैंक खाता बंद करवा लें।

Also Read: किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

भूमि विकास बैंक कर्ज माफी लिस्ट UP लेटेस्ट अपडेट –

  • OTS ब्याज ऋण समाधान योजना को 30 सितम्बर तक बढाया गया है।
  • एक मुश्त ऋण समाधान योजना में 1 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल सकता है।
  • कुल मिलाकर बैंक 800 करोंड़ से अधिक रुपयों की छूट किसानों को देने का ऐलान कर चुका है।

एकमुश्त समाधान योजना में तीन अलग-अलग श्रेणी हैं –

  • पहली श्रेणी – इस योजना के तहत उन किसानों को शामिल किया जाएगा जिसमे उन्होंने 31 मार्च 1947 से पहले लोन लिया है अब तक वापस नही चुकाया है तो उन किसानों का कर्ज पर ब्याज पूरा माफ़ किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है की इसमें ऋण पर लगने वाला ब्याज माफ़ किया जाएगा नाकि ऋण। 
  • दूसरी श्रेणी – इस ऋण की श्रेणी में उन किसानों को रखा जाएगा जिसमे किसानों ने 1 अप्रैल 1947 के बाद और 31 मार्च 2007 से पहले लोन लिया है। उन किसानो कर कर्ज पर में अगर किसी किसान से मूलधन से अधिक ब्याज की वसूली की गई है तो उनसे बचा हुआ मूलधन नही लिया जाएगा। वही जिन मामलों में ब्याज की कम वसूली की गई है उनसे मूलधन वसूला जाएगा। 
  • तीसरी श्रेणी – इस श्रेणी में वो किसान आयेंगे जिन्होंने 1 अप्रैल 2007 से बाद और 31 मार्च 2012 तक ऋण लिया है। इसमें ऋण वसूल करने के चार मुख्य पॉइंट है – 
    • इसमें जितना लोन लिया गया है उस लोन में मूलधन की पूरी राशि वसूली जायेगी। 
    • योजना के लागू होने से लेकर 31 जुलाई 2018 के बीच अगर कोई किसान अपना खाता बंद करवाता है तो उसके पास ऋण की 50 प्रतिशत की राशि माफ़ होगी। 
    • अगर कोई किसान 1 अगस्त 2018 से लेकर 31 अक्टूम्बर 2018 के बीच अगर कोई किसान अपना खाता बंद करवाता है तो उसके पास ऋण की 40 प्रतिशत की राशि माफ़ होगी। 
    • अगर कोई किसान 1 नवम्बर 2019 से लेकर 31 जनवरी 2020 के बीच अगर कोई किसान अपना खाता बंद करवाता है तो उसके पास ऋण की 35 प्रतिशत की राशि माफ़ होगी।

इसे भी जाने – मोदी लोन योजना, ऐसे लें बिना गारंटी लें बैंक से कर्ज

भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वालो को मिलेगा अनुदान –

जिस किसानों ने भूमि विकास बैंक से खेती हेतु या जमीन पर ऋण लिया है उन्हें इस योजना के तहत अनुदान दिया जायेगा। ऐसे किसान जिन्होंने पहले ऋण ले रखा है और वो नया ऋण लेना चाहते है तो सरकार उनको एक मौका दे रही है जिसमे वो अपना पुराना ऋण चूका सकते है और नया ऋण बैंक से ले सकते है। 

भूमि विकास बैंक की वसूली हुई धडाम (अपडेट मुरादाबाद मंडल) –

उत्तर प्रदेश की सरकारी बैंक अब वसूली में काफी पिछड़ रही है। इस बैंक ने अब तक लगभग 23 प्रतिशत तक की ही वसूली की है। ऐसे में किसानो से वसूली करने में अगर यह बैंक पिछड़ रही है तो किसानो और बैंक दोनों के लिए समस्या बन सकती है। 

यह न्यूज़ मुरादाबाद मंडल से मिल रही है जिसमे यह बताया जा रहा है की मुरादाबाद में इस बैंक की तक़रीबन 26 शाखाएं है और इन सभी शाखाओं में लगभग 10 करोड़ की राशि बकाया है। जिसे रिकवर करने में बैंक के पसीने छुट रहे है। 

इसे भी जाने – जन धन योजना लोन स्कीम 2023

एकमुश्त राशि देने पर लोन में होगी ऋण धनराशि के ब्याज दर पर छूट –

सरकार द्वारा किसानों को दिए लोन को वापस वसूलने के लिए कई अलग-अलग योजनायें लाती रहती है। ऐसे में सरकार द्वार OTS स्कीम भी योजना चलाई जा रही है की जिसमे यह कहा जा रहा है की अगर कोई किसान अपनी बनाया राशि को एक साथ जमा करवाता है तो उस किसान का कर्ज 30 से 100 प्रतिशत तक माफ हो सकता है। 

किसानों को राहत देने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा बैंक और सरकारों को यह उम्मीद है की तरह से वो ज्यादा से ज्यादा लोन रिकवर कर पायेंगे। इस योजना के तहत सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को लाभ देने का निर्धारित किया है। 

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफ़ी हेतु फैसला लिया गया है। ऐसा किसान जिनके पास खेती के अलावा और कोई आय का अन्य स्त्रोत नही है और प्राकृतिक आपदा के कारण जिन किसानों की खेती बर्बाद हुई है, उन्हें मदद देने और उनके सर से कर्ज का बोझ हटाने हेतु सरकार कर्ज माफ़ करने पर विचार कर रही है।  

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक ऑफिसियल Notification

इन योजनाओं पर भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश देगा कर्ज माफी –

  • लघु सिंचाई 
  • कृषि यंत्रीकरण 
  • डेयरी 
  • मत्स्य पालन 
  • कुक्कुट पालन 
  • औद्यानिक विकास 
  • अकृषि क्षेत्र 

इसे भी जाने – किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर क्या होगा?

सवाल जबाब (FAQ) –

कितनी ब्याज दरों पर मिलता है U. P. सहकारी ग्राम विकास बैंक में लोन?

  • सभी प्रकार के ऋणों के लिए बैंक की सामान्य ब्याज दरें 11 से 11.5 प्रतिशत हैं।
  • पिछड़े व अनुसूचित वर्ग के किसानों के लिए 4 से 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर भी लोन मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *