ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति की जाँच कैसे करें? यदि आप Bihar Elabharthi पोर्टल पर Payment Status ऑनलाइन चेक करना नहीं जानते तो हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें। क्यों कि इस लेख में हमने बिहार सरकार के ई लाभार्थी पोर्टल पर पेंशन योजना के लाभार्थियों के पेमेंट की जाँच सम्बन्धी पूरी जानकारी आपके साथ साझा की है।
ई लाभार्थी क्या है? –
बिहार सरकार का ई लाभार्थी पोर्टल, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं की सुविधाएँ राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं तक पहुंचाने का काम करता है। elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट पर ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति, पेंशन योजनाओं का रजिस्ट्रेशन, ई लाभार्थी पासबुक और पेमेंट हिस्ट्री जैसी सुविधाएँ ऑनलाइन मौजूद हैं।
Bihar Elabharthi Highlights
योजना का नाम | ई लाभार्थी पेंशन योजना |
लेख का टॉपिक | Bihar Elabharthi Payment Status |
किसने शुरू किया | मुख्यमंत्री नितीश कुमार |
राज्य का नाम | बिहार |
मंत्रालय का नाम | सूचना प्रसारण मंत्रालय |
लाभार्थी | पात्र पेंशन लाभार्थी |
उद्देश्य | सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करना |
Bihar Elabharthi For Payment Status – Available Schemes
पेंशन लाभार्थियों के लिए ई लाभार्थी वेबसाइट पर प्रमुख रूप से इन योजनाओं की भुगतान स्थिति चेक की जा सकती हैं –
- बिहार दिव्यांग पेंशन योजना
- इंदिरा गाँधी दिव्यांग पेंशन योजना
- इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना
- लक्ष्मी बाई समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना
बिहार ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करें –
जिन लोगों ने पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था। वे अपनी eLabharthi Pension Status चेक करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें –
स्टेप 1 – सबसे पहले बिहार इ लाभार्थी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाएँ। होम पेज पर दिख रहे e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। पेज के नीचे Useful Links कार्नर में दिख रहे “लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।” पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें पेंशन सम्बन्धी जानकारियों के लिए कई जरुरी लिंक दी गयी होंगी। इसमें लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे वाली लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अगले पेज में अपना जिला, ब्लाक, beneficiary id भरके search बटन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Elabharthi Payment Status – Important Links
आप यदि ई लाभार्थी पोर्टल पर अन्य सेवाएं जानना चाहते हैं तो इन जरुरी लिंक पर क्लिक करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
⇒ लाभार्थी अपने पेंशन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
⇒ लाभार्थी अपने दर्ज किये गए समस्या की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
⇒ लाभार्थी ब्लॉक के बीडीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
⇒ लाभार्थी अपना मोबाइल और आधार नंबर दर्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करे। (केवल लाभार्थी के लिये)
ई लाभार्थी हेल्प लाइन नंबर –
Helpline email – [email protected]
टोल फ्री नंबर – 1800 345 6262
यदि आपको ई लाभार्थी पोर्टल से जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट कर सकते हैं।
DBT Agriculture Biha किसान रजिस्ट्रेशन 2021
बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करें