ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति: यदि आप Bihar Elabharthi पोर्टल पर Payment Status ऑनलाइन चेक करना नहीं जानते तो हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें। क्यों कि इस लेख में हमने बिहार सरकार के ई लाभार्थी पोर्टल पर पेंशन योजना के लाभार्थियों के पेमेंट की जाँच सम्बन्धी पूरी जानकारी आपके साथ साझा की है।
ई लाभार्थी (e-labharthi) क्या है? –
बिहार सरकार का ई लाभार्थी पोर्टल, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं की सुविधाएँ राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं तक पहुंचाने का काम करता है। elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट पर ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति, पेंशन योजनाओं का रजिस्ट्रेशन, ई लाभार्थी पासबुक और पेमेंट हिस्ट्री जैसी सुविधाएँ ऑनलाइन मौजूद हैं।
इसे पढ़ें – बिहार राशन कार्ड लिस्ट देखने का तरीका
ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करें –
बिहार ई लाभार्थी पेंशन से जुड़े लोगों के भुगतान की स्थिति, अधिकारिक पोर्टल elabharthi.bih.nic.in पर चेक की जा सकती है। ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए इन Steps को Follow करें –
👉 सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जा कर e-Labharthi Link 1 पर क्लिक करें
आप सबसे पहले बिहार इ लाभार्थी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाएँ। होम पेज पर दिख रहे e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) पर क्लिक करें।
Step 2. अब पेज के नीचे Useful Links सेक्शन में जाएँ –
अब आपके सामने के सामने नया पेज खुलेगा। पेज के नीचे Useful Links कार्नर में दिख रहे “लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।” पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद अपना Beneficiary ID भरके Search button पर क्लिक करें –
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें पेंशन सम्बन्धी जानकारियों के लिए कई जरुरी लिंक दी गयी होंगी। इसमें “लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे” वाली लिंक पर क्लिक करना होगा (यह लिंक नीचे दी गयी है). अगले पेज में अपना जिला, ब्लाक, beneficiary id भरके search बटन पर क्लिक करना होगा।
इसे पढ़ें – बिहार दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन स्टेटस
बिहार ई लाभार्थी पेंशन योजना –
बिहार ई लाभार्थी पेंशन, मुख्य रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ लोगों के लिए समर्पित है। ई लाभार्थी पेंशन बिहार पोर्टल बुजर्गों, विधवाओं और बेसहारा लोगों के लिए कई प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ पाने में मददगार साबित हो रहा है। जिससे बुजुर्गों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त व सुरक्षित बनने में मदद भी मिल रही है।
👉 SSPMIS पेंसन का भुगतान चेक करें
New Update –
लाभार्थी जिनका आधार उनके बैंक खाते और पेंशन स्कीम में नहीं जुड़ा है, वे कृपया csc सेंटर पर जाकर ये काम करवालें। बिना KYC के आपको पेंशन मिलने में समस्या हो सकती है। |
👉 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट देखें
लाभार्थी अपना पेंशन विवरण कैसे देखे?
- पेंशन विवरण देखने के लिए elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट खोलें
- अब Payment Report मेनू में Check Beneficiary Status लिंक खोलें
- इसके बाद क्रमशः District, Block, Beneficiary ID भरकर Search बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपको लाभार्थी का पेंशन विवरण दिखने लगेगा
Payment Report of the Beneficiary Block Wise –
ऐसे देखें ब्लाकवार पेंशन लाभार्थियों कि सूची –
- सबसे पहले नीचे दी गयी डायरेक्ट लिंक पर जाएँ –
- अब जिला, ब्लाक, और लाभार्थी की आईडी भरें, और सर्च बटन पर क्लिक करें –
- इसके बाद आपको आपके ब्लाक और ग्राम पंचायत के सभी लाभार्थियों की सूची और स्टेटस पता चल जाएगा
आप यदि ई लाभार्थी पोर्टल पर अन्य सेवाएं जानना चाहते हैं तो इन जरुरी लिंक पर क्लिक करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Bihar Elabharthi पेंशन भुगतान की जानकारी – Available Schemes
पेंशन लाभार्थियों के लिए ई लाभार्थी वेबसाइट पर प्रमुख रूप से इन योजनाओं की भुगतान स्थिति चेक की जा सकती हैं –
- बिहार दिव्यांग पेंशन योजना
- इंदिरा गाँधी दिव्यांग पेंशन योजना
- इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना
- लक्ष्मी बाई समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट
- इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना
इसे भी पढ़ें – जल जीवन हरियाली योजना बिहार
ई लाभार्थी हेल्प लाइन नंबर –
Helpline email – [email protected]
टोल फ्री नंबर – 1800 345 6262
यदि आपको ई लाभार्थी पोर्टल से जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट कर सकते हैं।
इसे पढ़ें – DBT Agriculture Biha किसान रजिस्ट्रेशन 2023

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]