नमस्कार दोस्तों! “सरकारी योजना न्यूज़” ब्लॉग में आपका स्वागत है। दोस्तों यदि आप बिहार से हैं और अभी तक Bihar Ration Card List में अपना नाम देखना या राशन कार्ड डाउनलोड करना नहीं जानते, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए। क्योंकि इस लेख में हमने बिहार राशन कार्ड लिस्ट से अपना नाम देखने और राशन कार्ड की PDF डाउनलोड करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई है।
Bihar Ration Card List 2021
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि राशन वितरण प्रक्रिया अब पूरे देश में डिजिटल हो चुकी है। कोरोना लॉक डाउन के समय में एक देश एक राशन कार्ड योजना भी लायी गयी थी, जिससे अब अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल पूरे भारत में हर जगह किया जा सकता है। बिहार के लोगों के लिए राशन कार्ड की ऑनलाइन व्यवस्था बहुत फायदेमंद साबित हो रही है।
बिहार राशन कार्ड की नयी सूची अब खाद्य एवं रसद विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। जिन लोगों ने नया राशन कार्ड बनवाने या नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था। वे अपना नाम EPDS Bihar Ration Card List में चेक कर सकते हैं।
जब से डिजिटल इंडिया मिशन को देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया है, तब से सभी राज्यों की राशन कार्ड व्यवस्था में अमूलभूत बदलाव आया है। अब वो जमाना नहीं रहा जब आप को अपने राशन कार्ड की जानकारी के लिए ग्रामप्रधान या कोटेदार के आगे पीछे दौड़ना पड़ता था।
Epds.Bihar.Gov.In Website Features
आप अब बिहार खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इन कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं –
- Ration card list bihar में अपना नाम देख सकतें हैं।
- नए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
- राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- ई चालान डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपना मोबाइल नंबर राशन कार्ड से जोड़ सकते हैं।
Ration Card List Bihar Kaise Dekhe
दोस्तों तो चलिए अब बात करते हैं कि आप Bihar Rashan Card Suchi में अपना राशन कार्ड कैसे खोज और PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1 सबसे पहले epds.bihar.gov.in पोर्टल पर जाएँ –
सबसे पहले आप खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर विजिट करें। होम पेज पर बायीं साइड में दिख रहे RCMS Report आप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 अपना जिला चुने –
अब आपके सामने Report on Category Wise Number of Ration Card in District लिखा हुआ पेज खुलेगा। इसमें से आपको अपना जिला चुनकर Show बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 3 Rural या Urban चुने –
अपने जिले में आपका ग्राम यदि ग्रामीण क्षेत्र में आता है, तो Rural, अगर शहरी क्षेत्र में आता है तो Urban के नीचे दिए गए नीले नंबरों पर क्लिक करें।
Step 4 अपना ब्लाक (विकास खंड) का नाम चुने –
यदि आपने Rural विकल्प चुना है तो अब आपको जिले में उपलब्ध सभी Block की लिस्ट दिखेगी। इसमें से अपना ब्लाक खोजकर उसपर क्लिक करना है।
Step 5 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुने –
अब आपके सामने ब्लाक में मौजूद सभी ग्राम पंचायतों के नाम दिखेंगे। जिसमे से अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजकर उसपर क्लिक करना है।
Step 6 अपने गाँव का नाम चुने –
अब आपके द्वारा चुने गए ग्राम पंचायत में आने सभी गांवों की लिस्ट दिख जाएगी। जिसमे से आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना होगा।
Step 7 राशन कार्ड सूची में अपना नाम खोजें
अब आपके गाँव में मौजूद सभी राशन कार्ड धारकों की सूची दिख जाएगी। जिसमे आप अपने राशन कार्ड को आसानी से खोज सकते हैं। जब आपको अपना नाम दिखे तो बायीं साइड में Ration card वाले सेक्शन में दिए गए नीले नंबरों पर क्लिक करें।
Step 8 अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
अब आपको अपने Ration Card Number पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। इसमें अपनी सभी जानकारियां आप देख सकते हैं।
Step 8 Bihar Ration Card List 2021 PDF Download
अपने राशन कार्ड की pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिख रहे Print Page बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने प्रिंट करने का पेज खुलेगा। इसमें Destination विकल्प में Save as Pdf चुने और इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें।
तो इस प्रकार से आप बिहार राशन कार्ड की न्यू लिस्ट में अपना नाम देखने के साथ साथ PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया एंड्राइड मोबाइल में भी की जा सकती है। इसके लिए भी बिलकुल यही प्रक्रिया लागू होती है।
⇓ आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारियां ⇓
DBT Agriculture Bihar | किसान रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन
बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2021
(चेक करें) ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति