दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं अब ऑनलाइन हो चुकी हैं। बिहार में भी अब नए राशन कार्ड के एप्लीकेशन से लेकर राशन वितरण तक की प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो रही है। ऐसे में हमारे जिन भाइयों-बहनों को बिहार राशन कार्ड स्टेटस व ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी जानकारियां नहीं पता हैं, उनके लिए हमने यहाँ पूरी जानकारियां देने प्रयास किया है। अगर आप भी एप्लीकेशन स्टेटस, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड खोजने की प्रक्रिया आदि जानना चाहते हैं, तो पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये –
कैसे देखें बिहार राशन कार्ड में अपना नाम, यहाँ जाने –
- आवेदन का स्टेटस देखने के लिए बिहार जन वितरण अन्न पोर्टल epds.bihar.gov.in पर जाएँ
- अब अपना जिला, अनुमंडल और RTPS संख्या डालकर Show बटन पर क्लिक करें
- सिर्फ इतना करते आपके राशन कार्ड का वर्तमान स्टेटस दिख जाएगा
इसे पढ़ें – (चेक करें) ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति
बिहार का राशन कार्ड देखने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस –
अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए बिहार epds.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर RCMS Report आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद क्रमशः अपना जिला, क्षेत्र, ब्लाक, ग्राम पंचायत और गाँव का नाम चुनते ही गाँव में मौजूद सभी राशन कार्डों की सूची दिख जाएगी। इस लिस्ट में आप आसानी से अपना राशन कार्ड खोज सकते हैं।
राशन कार्ड बिहार लिस्ट 2022 देखने की प्रक्रिया –
सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार पोर्टल पर जाएँ। अब दायीं साइड में दिख रहे RCMS Riport आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने Report on Category Wise Number of Ration Card in District लिखा हुआ पेज खुलेगा। इसमें से आपको अपना जिला चुनकर Show बटन पर क्लिक करना होगा।
यहाँ आपको अपने निवास स्थान के अनुसार ग्रामीण (Rural) या शहरी (Urban) के नीचे दिए गए नीले नंबरों पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे बताया गया है।
यदि आपने Rural विकल्प चुना है तो अब आपको जिले में उपलब्ध सभी Block की लिस्ट दिखेगी। इसमें से अपना ब्लाक खोजकर उसपर क्लिक करना है। शहरी क्षेत्र के लिए भी यही प्रक्रिया है।
इसके बाद आपके सामने ब्लाक में मौजूद सभी ग्राम पंचायतों के नाम दिखेंगे। जिसमे से अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजकर उसपर क्लिक करना है।
अब आपके द्वारा चुने गए ग्राम पंचायत में आने सभी गांवों की लिस्ट दिख जाएगी। जिसमे से आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना होगा।
अब आपके गाँव में मौजूद सभी राशन कार्ड धारकों की सूची दिख जाएगी। जिसमे आप अपने राशन कार्ड को आसानी से खोज सकते हैं। जब आपको अपना नाम दिखे तो बायीं साइड में Ration card वाले सेक्शन में दिए गए नीले नंबरों पर क्लिक करें।
यहाँ आपको अपने Ration Card Number पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। इसमें अपनी सभी जानकारियां आप देख सकते हैं।
इसे पढ़ें – DBT Agriculture Bihar – किसान रजिस्ट्रेशन और आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें बिहार में अपना राशन कार्ड –
- बिहार में अपने राशन कार्ड की PDF डाउनलोड करने के लिए Print Page बटन पर क्लिक करें।
- प्रिंट करने का पेज खुलने के बाद Destination में Save as Pdf चुने और इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें।
- तो इस प्रकार आपका राशन कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जायेगा।
तो इस प्रकार से आप बिहार राशन कार्ड की न्यू लिस्ट में अपना नाम देखने के साथ साथ PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया एंड्राइड मोबाइल में भी की जा सकती है। इसके लिए भी बिलकुल यही प्रक्रिया लागू होती है।
इसे पढ़ें – एक देश एक राशन कार्ड योजना पंजीकरण

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]