उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) का बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना या जमा करना अब बेहद आसान हो चुका है। upenergy.in पोर्टल पर आप अपना बकाया बिजली बिल 1 मिनट के अंदर देख सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आप यहाँ बताये गए निर्देशों का पालन करना होगा –
बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2023 –
ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन बिजली बिल upenergy.in पोर्टल पर देखा जा सकता है। UPPCL की इस वेबसाइट पर सभी कनेक्शन धारक अपने बकाया बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। नीचे बताये गए निर्देशों के अनुसार आप उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इसके आलावा अगर आप बकाया बिजली बिल में छूट पाना चाहते हैं तो एक मुश्त समाधान योजना के बारे में जान लें। इसके बारे में हमने कुछ दिनों पहले ही जानकारी दी थी।
इसे पढ़ें – ऐसे उठायें एक मुश्त समाधान योजना सरचार्ज माफ़ी का लाभ
ग्रामीण उपभोक्ता बिजली बिल List ऐसे करें चेक –
- सबसे पहले UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएँ
- Consumer Corner में Bill Payment (RURAL) लिंक पर क्लिक करें
- अगले पेज में “बिल भुगतान/बिल देखे” वाले बॉक्स पर क्लिक करें
- अब बकाया बिल देखने के लिए Account No और Image Verification डालकर Submit बटन पर क्लिक करें
- यह करते ही आपका बकाया बिजली बिल दिखाई देने लगेगा, इसकी रसीद भी आप तुरंत प्रिंट कर सकते हैं।
इसे पढ़ें – UP आसान किस्त योजना पंजीकरण की जानकारी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन बिजली बिल देखने की प्रक्रिया –
- सबसे पहले UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएँ
- Consumer Corner में Bill Payment (URBAN) लिंक पर क्लिक करें
- अगले पेज में दिख रहे Insta Bill Payment बॉक्स पर क्लिक करें
- बकाया बिल की डिटेल देखने के लिए अगले पेज में अपना Account No. या Registered Mobile No. डालें
- अब कैप्चा कोड भरकर View बटन पर क्लिक करें
- यह करते ही आपको अपना बकाया बिल पता चल जाएगा, इसकी रसीद भी आप तुरंत प्रिंट कर सकते हैं।
इसे पढ़ें – ऐसे करें चेक यु पी भू नक्शा
यूपी में बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया –
बकाया बिजली बिल की जानकारी होने के बाद आप इसे ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। यूपी में ऑनलाइन बिजली बिल शहरी और ग्रामीण कनेक्शन उपभोक्ताओं द्वारा आसानी से जमा किया जा सकता है।
यूपी में बिजली बिल पेमेंट के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –
1 – सबसे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएँ और अपने निवास क्षेत्र के अनुसार Bill Payment (URBAN) या Bill Payment (RURAL) पर क्लिक करें।
2 – शहरी व ग्रामीण कनेक्शन धारकों द्वारा ऑनलाइन बिजली जमा करने हेतु उत्तर प्रदेश में दो अलग अलग वेबसाइट हैं। इसलिए Rural Bill Payment के लिए “बिल भुगतान/बिल देखे” पर और Urban Bill Payment के लिए Insta Bill Payment बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
3 – वर्तमान में बकाया बिल देखने के लिए अगले पेज में आपको अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर भरना होगा। कैप्चा कोड सॉल्व करने के बाद सबमिट या व्यू बटन पर क्लिक करते ही आपका बिल डिटेल खुल जायेगा।
4 – इसका तुरंत पेमेंट करने के लिए Pay Now बटन पर क्लिक करें। ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, UPI, Paytm, Google Pay आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे पढ़ें – Emi नहीं चुकाने पर क्या होता है?
उत्तर प्रदेश बिजली बिल का मोबाइल ऐप –
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के कनेक्शन धारक अपने घरेलू या अन्य कनेक्शन का बिजली बिल मोबाइल ऐप के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी में बिजली बिल भुगतान, जानकारी या अन्य सेवाओं के लिए अलग अलग 2 मोबाइल ऐप मौजूद हैं। इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है –
- e-Nivaran App – यह UPPCL का ऑफिसियल मोबाइल ऐप है।
- UPPCL Smart Consumer App – यह मोबाइल ऐप स्मार्ट कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए है
इन एप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
सवाल जबाब (FAQ) –
उत्तर प्रदेश में बिजली बिल माफ है या नहीं?
इस समय UP में बिजली बिल पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ़ी की योजना चल रही है। इसका नाम एक मुश्त समाधान योजना है।
यूपी के बिजली के बिल में जो प्रयोग होती है EC ED FC DC इस का अर्थ क्या होता है?
EC | Electricity Charge |
ED | Electricity Duty |
FC | Fix Charge |
DC | Development charges |
घर बैठे बिजली का बिल कैसे देखे?
उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन तरीके से UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट कि मदद से घर बैठे बिजली बिल देखा या जमा किया जा सकता है।
हर महीने का बिल देखने के लिए क्या करना चाहिए?
यूपी में प्रतिमाह बिजली बिल देखने के दो तरीके हो सकते हैं –
- e-Nivaran App डाउनलोड कर लें और हर महीने चेक करते रहें।
- www.upenergy.in पोर्टल पर जा कर बिल चेक करें।
इसे पढ़ें – मत्स्य सम्पदा योजना की जानकारी

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]