राजस्थान में छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने व आर्थिक सहायता देने हेतु कई तरह की छात्रवृत्ति योजनायें चल रही हैं। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा राजस्थान में चलाई जाने वाली छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ प्राइमरी, जूनियर व सीनियर लेवल पर आवेदन के द्वारा दिया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन फॉर्म भर दिया है, उनके लिए यहाँ Rajasthan छात्रवृत्ति कैसे चेक करें, आवेदन कैसे करें आदि सवालों के जबाब बताये गए हैं, तो जो छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते है वे इस लेख में दी गयी जानकारियां पूरी पढ़ सकते हैं –
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2023 –
राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा में सालाना लगने वाले खर्च के अनुसार आर्थिक सहायता स्कालरशिप के रूप में दी जाती है। छात्रवृत्ति के लिए सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जो स्कूल, कॉलेज आदि में पढाई कर रहे हैं, वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना का नाम | राजस्थान छात्रवृत्ति योजना |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान के जरूरतमंद छात्र |
योजना का लाभ | छात्रों को आर्थिक सहायता देना |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट | SJE Rajasthan |
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ कैसे लें?
छात्रवृत्ति कैसे चेक करें Rajasthan?
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति कैसे पता कर सकते हैं इसकी जानकारी पाने के लिए नीचे बताये गए निर्देशों को देखें –
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले राजस्थान जनसूचना पोर्टल पर आना होता है।
- Step 2 – इस पोर्टल पर आने के बाद होमपेज पर ही एक आप्शन योजनाओं की जानकारी के नाम से आप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करने के बाद सभी योजनाओं की सूची खुल जाती है।
- Step 3 – इस पूरी लिस्ट में आपको Social Justice Scholarship योजना को सर्च करना होता है।
- Step 4 – इस छात्रवृत्ति के पेज पर आने के बाद इस पेज पर Know about your Scholarship(Social Justice Scholarship) का आप्शन मिलता है, इस पर आना होता है।
- Step 5 – अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जाता है। इस पेज पर आने के बाद यहाँ पर रजिस्टर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, फॉर्म नंबर इत्यादि में एक भरना होता है और साथ ही उस वर्ष का चुनाव करना होता है जिस वर्ष में आपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है।
यह पूरी जानकारी भरने के बाद खोजे पर क्लिक करने के बाद उस छात्रवृत्ति की जानकारी और पूरा फॉर्म खुल के आ जाता है जिसके लिए आपने आवेदन किया है और सर्च किया है। इस तरह से आप आसानी से Rajasthan छात्रवृत्ति चेक कर सकते है।
इस छात्रवृत्ति फॉर्म में आपके आवेदन की स्तिथि के पता चल जाता है कि आपका फॉर्म Submitted, Pending at Institute level, Query for document, Approved और reject, इन में से किस Stage पर है। इसकी पूरी जानकारी इस फॉर्म में मिल जाती है।
यह भी पढ़ें – 20,000 का लोन चाहिए, तुरंत क्रेडिट कैसे मिलेगा?
राजस्थान छात्रवृत्ति का पैसा कब आएगा?
छात्रवृत्ति के लिए हर साल आवेदन मांगे जाते हैं, इन आवेदनों की एक निश्चित समयवधि होती है जिसमे आवेदन की प्रक्रिया और फॉर्म की जांच की जाती है। फॉर्म की जांच और विभागीय कार्यवाही पूरी होने के बाद छात्रवृत्ति की राशि आवेदकों के खाते में भेज दी जाती है।
सामान्यत छात्रवृत्ति की राशि हर साल, दिसम्बर के तीसरे और चौथे सप्ताह में आवेदकों के खाते में भेज दी जाती है। पहले यह राशि अक्टूम्बर और नवम्बर में भेजी जाती थी। अब यह राशि दिसम्बर के तीसरे और चौथे सप्ताह में भेजी जाती है।
राजस्थान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान में सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आप इस तरह से कर सकते है आवेदन। राजस्थान में किसी भी छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए SSO Rajasthan portal से आवेदन करना होता है। इस तरह से कर सकते है आवेदन –
- Step 1 – इसके लिए पहले SSO Rajasthan पर आना होता है।
- Step 2 – इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद इसमें लॉग इन करना होता है। अगर आपका पहले से अकाउंट नही बना है तो, पहले इस पोर्टल पर अपना अकाउंट बना ले और इस अपनी प्रोफाइल Fill कर दे जिसमे आधार कार्ड और जन आधार कार्ड की लिंक करना होता है।
- Step 3 – इसके बाद, लॉग इन करने के बाद इसमें दश्बोर्ड पर कई सारी योजनाओं और सरकारी पोर्टल की सूची मिल जाती है, इसमें से आपको Scholarship का आप्शन मिल जाता है। इस पर आना होता है।
- Step 4 – इसके बाद इस पेज पर आने के बाद इसमें जन आधार के हिसाब से आपका नाम और सभी परिवार के सदस्यों की सूची मिल जाती है। इसमें से अपने नाम का चुनाव करने होता है और फॉर्म को Proceed करने के बाद छात्रवृत्ति का फॉर्म खुल जाता है।
- Step 5 – इस फॉर्म में सबसे पहले आवेदक की पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक जानकारी, बैंक की जानकारी और अन्य जरुरी जानकारी भरने के बाद इसमें कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होता है और इस फॉर्म को सबमिट करना होता है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान विद्या संबल योजना Vaccancy चेक
Rajasthan छात्रवृत्ति के लिए जरुरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- फीस की रसीद
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंतिम कक्षा की मार्कशीट, इत्यादि।
राजस्थान छात्रवृत्ति हेतु पात्रता –
- आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है।
- परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 से कम होनी चाहिए।
- परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला नही होना चाहिए।
- राजस्थान में छात्रवृति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाती है।
यह भी पढ़ें – कालीबाई स्कूटी योजना की नयी लिस्ट कैसे देखें?
राजस्थान छात्रवृत्ति के लाभ और विशेषता –
- छात्रवृत्ति में आवेदन करने वाले छात्रों को उनके संस्थान की फीस के अनुसार छात्रवृति दी जाती है।
- छात्रों को आर्थिक सहायता देना ताकि वो अपनी पढाई को जारी रख सके।
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इस योजना में शामिल किया जाता है।
सवाल-जवाब (FAQ)
राजस्थान में छात्रवृति किन्हें दी जाती है?
ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हो, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है।
राजस्थान में छात्रवृत्ति का संचालन किस विभाग द्वारा किया जाता?
राजस्थान सामजिक कल्याण विभाग द्वारा।
यह भी पढ़ें – राजीव गांधी करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं Keyword Research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Queries or Guest Posting mail to – [email protected]