चिराग योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ की जानकारी

चिराग योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन

Cheerag Yojana Haryana Online Apply 2023: हरियाणा सरकार ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए चिराग योजना हरियाणा 2023 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अब गरीब परिवार के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ पाएंगे. इन बच्चों की फीस राज्य सरकार अपनी तरफ से वहन करेगी. नए शैक्षणिक-पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन Cheerag Yojana के तहत करवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको इस योजना के लाभ, पात्रता, शर्तें, आवश्यक दस्तावेज तथा चिराग योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

चिराग योजना हरियाणा 2023 –

चिराग योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से अब गरीब परिवार के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में बिल्कुल मुफ्त में दाखिला ले पाएंगे. इस योजना के तहत कक्षा-2 से 12वीं तक के बच्चों को निजी विद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा. इस वर्ष राज्य के 25,000 बच्चों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है.

हरियाणा शिक्षा विभाग ने हाल ही में चिराग योजना के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य के ऐसे मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय जो इस योजना के तहत अपने स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए सहमति देना चाहते हैं, वह शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी सहमति दर्ज करा सकते हैं. एक बार स्कूलों का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद इच्छुक विद्यार्थी 15 मार्च से 31 मार्च के बीच एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

चिराग योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता एवं शर्तें भी निर्धारित की गई है. जो लोग इन शर्तों को पूरा करते हैं, वही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. पात्रता व शर्तों के बारे में पूरी जानकारी हम आगे आपको देंगे.

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा

चिराग योजना के लाभ –

  • इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन राज्य उन गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगा, जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ना तो चाहते थे लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण स्कूल की फीस देने में अक्षम थे.
  • यह योजना राज्य की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार लाएगा.
  • इस योजना के माध्यम से अब गरीब परिवार की बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ पाएंगे.
  • इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे कक्षा-2 से 12वीं तक की पढ़ाई प्राइवेट स्कूलों में बिल्कुल निःशुल्क कर पाएंगे.
  • यह योजना के तहत बच्चों की स्कूल फीस का पूरा भुगतान राज्य सरकार स्वंय करेगी.

पात्रता एवं शर्तें –

  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थाई निवासियों को ही दिया जाएगा.
  • इस योजना के तहत दाखिला लेने वाले बच्चे के परिवार की वार्षिक आय ₹1,80,000 से कम होनी चाहिए.
  • योजना के तहत कक्षा-2 से 12वीं तक ही एडमिशन मिलेगा.
  • ऐसे बच्चे जिनके माता/पिता सरकारी सेवा में है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • ऐसे बच्चे जिन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र में अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालय से प्राप्त तथा उत्तीर्ण की है, केवल वही बच्चे इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • अगर किसी विद्यालय में सीट से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसी स्थिति में एडमिशन के लिए बच्चे का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

Also Read: सरल पोर्टल SaralHaryana.Gov.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आवश्यक दस्तावेज –

  • बच्चे का आधार कार्ड या कोई वैलिड पहचान पत्र
  • माता/पिता/अभिभावक का आधार कार्ड या कोई वैलिड पहचान पत्र
  • परिवार पहचान पत्र (PPP)
  • पिछले विद्यालय द्वारा निर्गत ट्रांसफर सार्टिफिकेट (यह प्रमाण पत्र तभी जमा करना है जब बच्चे का चयन अंतिम रूप से हो जाएगा)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

आवेदन की प्रक्रिया –

नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2023 से शुरू होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है. इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं. आप चाहें तो चिराग योजना के लिए निर्धारित नजदीकी प्राइवेट स्कूल जाकर भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Cheerag Yojana Haryana Online Apply 2023 –

चिराग योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन के लिए आप हरियाणा शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर जाएं. इस वेबसाइट पर आपको Cheerag Scheme Haryana का लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करें. अप्लीकेशन फॉर्म में नाम, माता/पिता का नाम, एड्रेस, स्कूल डिटेल्स आदि कई की जानकारी मांगी जाएगी. इसे अच्छी तरह भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित विद्यालय या कार्यालय में जाकर जमा कर दें.

आप चाहें तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वहाँ आपको मामूली शुल्क देना होगा.

Also Read: हरयाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

चयन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आपको निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में आपको उस प्राइवेट स्कूल का नाम भरना होगा, जिसमें आप बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं.
  • आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ BEO ऑफिस या निर्धारित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. आवेदन में सबकुछ सही पाए जाने के बाद ही इसे अगले चरण के लिए भेजा जाएगा.
  • अगर किसी विद्यालय में खाली सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा लक्की ड्रॉ के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा. लक्की ड्रॉ का परिणाम इस वर्ष संभवतः जुलाई 2023 में घोषित की जाएगी.
  • चयन होने के बाद एडमिशन के लिए पिछले विद्यालय द्वारा जारी ट्रांसफर सार्टिफिकेट (TC) समेत सभी आवश्यक दस्तावेज नए विद्यालय में जमा करना होगा.
  • इस तरह एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Conclusion –

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने चिराग योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें तथा इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा पाएं. अगर आपके मन में योजना से जुड़ा कोई भी सवाल या समस्या है, तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.

 

Also Read: सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन 2022: बेरोजगारी भत्ता स्टेटस चेक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *