CSC Center Kaise Khole, नया कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की डिटेल

csc center kaise khole

ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर यानी जन सेवा केंद्र चलाकर स्वरोजगार करने वालों की संख्या लाखों में है। इस बिजनेस के माध्यम से आप लोगों को बहुत सी ऑनलाइन सर्विसेज देकर प्रतिदिन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि CSC Center Kaise Khole, तो इस लेख में बताई गयी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व मुख्य जानकारियों को ध्यानपूर्वक पूर्वक पढ़िए –

CSC या कॉमन सर्विस सेंटर सेवा –

सीएससी या कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा CSC की अधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। आवेदन के बाद सरकारी सत्यापन होने पर CSC सेंटर खोला जा सकता है। इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गयी है।

CSC center kaise khole

Also Read: पोस्ट ऑफिस में ₹ 1500 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

2023 में CSC खोलना कितना आसान –

आज के समय में CSC सेंटर, एक बहुत ही उपयोगी व्यवस्था के रूप में सामने आई है। एक जन सेवा केंद्र पर जन्म प्रमाण पत्र से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने जैसे अनेकों काम किये जाते हैं। 2019 में CSC सेंटर लेना बेहद आसान था। लेकिन अब (2022 में)  इसे लेने के लिये TEC सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।

TEC सर्टिफिकेट, जन सेवा केंद्र खोलने वाले व्यक्ति की योग्यता और पात्रता की जांच करने के लिए माँगा जाता है। इसको बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पेपर दिया जा सकता है। ऑनलाइन टेस्ट में पास होने पर TEC Certificate डाउनलोड किया जा सकता है।

CSC Center Kaise Khole 2023 –

  •  CSC Registration 2020 के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट csc.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर दिख रहे CSC Registration पर क्लिक करें – जैसा कि नीचे दिखाया गया है।

csc center kaise khole

 

  • CSC Registration पर क्लिक करते ही नयी टैब खुलेगी। जहाँ होम पेज पर दिख रहे Apply आप्शन पर क्लिक करें और New Registration पर क्लिक करें –

CSC Center kaise khole

 

  • अब नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए Select Application Type पर क्लिक करके CSC VLE को चुने। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और TEC सर्टिफिकेट नम्बर और कैप्चा कोड भरकर SUBMIT पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप को अपने आधार कार्ड, पता, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भरना है।
  • आपको आवेदन के दौरान कई बार OTP दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अपना फोटो, CSC सेंटर का पता, और अन्य जरुरी जानकारियां भरनी होगी।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद SUBMIT करना है। और Application Reference नम्बर नोट कर लेना है।
  • इसके बाद आपका आवेदन वेरिफिकेशन के लिए चला जायेगा। जिसका स्टेटस आप नियमित देख सकते हैं।
  • स्टेटस, https://register.csc.gov.in/ वेबसाइट के होम पेज पर जाकर देख सकते हैं।

CSC एप्लीकेशन Approve होने के बाद आपको CSC ID और USERNAME मिल जायेगा। इसके बाद अपना पासवर्ड और KYC सेट कर सकते हैं।

Also Read: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में रु 3 हजार किसे और कैसे मिलेगा?

कॉमन सर्विस सेंटर CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –

नया CSC Center खोलने के लिए CSC Digital Seva की ऑफिसियल वेबसाइट पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन और सम्बंधित जानकारियां इस प्रकार है।

आवश्यक दस्तावेज –

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले सदस्य का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए एक कैंसिल चेक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड में आवेदक का नाम बिलकुल एक जैसा होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए – सेविंग या कर्रेंट कोई भी चलेगा।
  • CSC सेंटर खोलने वाली जगह का लोकेशन स्पष्ट होना चाहिए –
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए

csc center kaise khole CSC क्या है?

जन सेवा केंद्र (CSC) योजना भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित है। यह प्रोग्राम मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का अहम हिस्सा है। वैसे तो कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2009 को कांग्रेस के समय में हुई थी। लेकिन मोदी सरकार ने CSC 2.0 Scheme के नाम से अगस्त 2015 में इस योजना को नयी दिशा दी। डिजिटल इंडिया और  E-Governnace अभियान के तहत यह योजना इस समय देश के हर कोने तक पहुँच चुकी है।

CSC का Full form, Common Service Centre होता है। 

इसे पढ़ें – पीएमईजीपी ऋण मंजूरी की प्रक्रिया

CSC से क्या क्या काम होता है? –

कॉमन सर्विस सेंटर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी इन ऑनलाइन सेवाओं से सम्बंधित काम होता है –

  • नागरिकों की ई-सेवाएं जैसे आधार कार्ड, आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु जैसे अन्य सभी प्रमाणपत्र की सुविधाएँ
  • पेंशन योजना (NPS) की ऑनलाइन आवेदन की सुविधाएँ
  • सभी प्रकार की बीमा सुविधाएँ जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि
  • सभी प्रकार के बिल पेमेंट और रिचार्ज करने की सुविधाएँ
  • बैंकिंग से सम्बंधित सुविधाएँ जैसे बैंक अकाउंट खोलना, पैसे जमा-निकासी आदि
  • कृषि और किसान से सम्बंधित योजनाओं के आवेदन की सुविधाएँ
  • शिक्षा से सम्बंधित ऑनलाइन सेवाएं जैसे सरकारी नौकरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस जमा, एडमिट कार्ड, कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण जैसी अनेकों सुविधाएँ
  • नागरिकों के स्वास्थ्य से सम्बंधित सेवाएं जैसे Hello Health Kits, 3Nethra Kits, Thyrocare, Tele-medicine Remote Diagnostic Kit – Control H etc.
  • डिजिटल इंडिया प्लेटफोर्म से जुड़ी सेवाएं
  • DigiPay ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी सभी सेवाएं
  • नागरिकों के अधिकार से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं जैसे- शिकायत, सहायता आदि

CSC योजना में सहभागी घटक – 

  • केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय
  • राज्य सरकार के मंत्रालय
  • VLE (Village Level Entrepreneur) यानी जनसुविधा केंद्र चलाने वाला
  • सभी सहभागी बैंक
  • कई अन्य क्षेत्रों के सहभागी ठेकेदार

तो इस तरह आप अपना CSC सेंटर खोल सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में अपनी राय जरुर लिखे।

 

इसे पढ़ें – आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

9 thoughts on “CSC Center Kaise Khole, नया कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की डिटेल

  1. maine TEC certificate paisa pay karke online exam deke liya tha lekin mujhe yad nahi aa raha hai tec certificate number kya tha, 1 sal pahle maine CSC registration ke liye apply kiya tha reject ho gaya tha. kripya mujhe bataye phir kaise apply kar sakta hu, aur TEC certificate number kaise milega

  2. Sir humara status check krne pr invalid reference number bta rha
    But reference number Shi hai
    3231002087271747

  3. Sir mere pas abhi koi shop nahi hai to kya me apna ghar ke address verify karvake id le sakata hu? Aur id mil jane ke baad 3-4 kilometer dur shop leke kaam kar sakata hu?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *