दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे चेक करें

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस

जैसा कि आप जानते हैं जमीन के लेन देन में बैनामा या रजिस्ट्री जब तक पूरी नहीं हो जाती, लोगों को चिंता लगी रहती है. बिहार में अगर आपने अपनी बेचीं या खरीदी गयी जमीन का दाखिल खारिज (म्युटेशन) स्टेटस, ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो यहाँ बताई गयी जानकारी को आखिर तक पढ़िए –

दाखिल खारिज बिहार ऑनलाइन पोर्टल –

बिहार सरकार, दाखिल खारिज की स्थिति देखने की प्रक्रिया को काफी समय पहले से ऑनलाइन कर चुकी है। यानी अब आपको कहीं दौड़ भाग करने की आवश्यकता नहीं है, नीचे बताये गयी निर्देशों के अनुसार आप घर बैठे अपनी संपत्ति यानी जमीन जायदाद की दाखिल खारिज रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है –

इसे भी पढ़ें – बिहार ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखें

ऐसे चेक करें दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस –

  • सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in को खोलें
  • अब होम पेज के “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें” बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में क्रमशः अपना जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष, केस या डीड नंबर भरें
  • इसके बाद Registration Year चुनकर, Search बटन पर क्लिक करें
  • इतना करते ही आपको जमीन की दाखिल खारिज स्टेटस रिपोर्ट दिखने लगेगी।

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस

डायरेक्ट लिंक – ऑफिसियल पेज म्युटेशन स्टेटस बिहार

अक्सर पूंछे जाने वाले सवाल (FAQ) –

दाखिल खारिज क्या है?

अपनी संपत्ति या जायदाद बेचने वाले व्यक्ति का नाम सरकारी दस्तावेजों से हटाना ख़ारिज, और खरीदने वाले का नाम अंकित करना दाखिल कहलाता है। तो इसप्रकार इस पूरी प्रक्रिया को दाखिल ख़ारिज कहते हैं।

दाखिल खारिज कैसे देखें?

अपने भूमि के क्रय-विक्रय यानी दाखिल खारिज रिपोर्ट को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

दाखिल खारिज कितने दिन में होता है?

आम तौर पर दाखिल खारिज करने का औसत समय 45 दिन होता है। लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत 18 कार्य दिवस में दाखिलखारिज करने का भी प्रावधान है।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आई होगी अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो नीचे अपनी राय लिख सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें – कन्या उठान योजना बिहार 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *