अगर आप अपनी बेचीं या खरीदी गयी जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस, ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो यहाँ बताई गयी जानकारी को आखिर तक पढ़िए। यहाँ हमने बिहार ऑनलाइन म्युटेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया को बेहद आसान तरीके से बताया है –
बिहार ऑनलाइन दाखिल खारिज पोर्टल –
बिहार सरकार, दाखिल खारिज की स्थिति देखने की प्रक्रिया को काफी समय पहले से ऑनलाइन कर चुकी है। यानी अब आपको कहीं दौड़ भाग करने की आवश्यकता नहीं है, नीचे बताये गयी निर्देशों के अनुसार आप घर बैठे अपनी संपत्ति यानी जमीन जायदाद की दाखिल खारिज रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
ऐसे देखें दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस –
- सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in को खोलें
- अब होम पेज के “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें” बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में क्रमशः अपना जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष, केस या डीड नंबर भरें
- इसके बाद Registration Year चुनकर, Search बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपको जमीन की दाखिल खारिज स्टेटस रिपोर्ट दिखने लगेगी।
इसे भी पढ़ें – बिहार ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखें
नयी अपडेट –
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की जानकारी |
दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस (पुरानी प्रक्रिया) –
स्टेप 1. सबसे पहले आप बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएँ। अब होम पेज के बायीं साइड में दिख रहे दाखिल खारिज आवेदन स्थिति बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. अब आपके सामने बिहार का मैप खुलेगा इसमें अपना जिला खोजें और उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद आपके जिले का मैप खुलेगा जिसमे से अपने अंचल यानी ब्लाक के नाम पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब आपके सामने APPLICATION STATUS OF MUTATION (म्युटेशन आवेदन की स्तिथि) वाला पेज खुलेगा। यहाँ आपको वर्ष सत्र, केस का प्रकार में all पर टिक करें।
बिहार ऑनलाइन दाखिल खारिज की स्थिति देखने के तीन तरीके –
- केस नंबर से
- आवेदक के नाम से
- मौजा (ग्राम पंचायत) से
स्टेप 5. आप इन तीनों तरीकों से किसी एक पर टिक मार्क करके आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। मौजा वाइज देखने पर अपना मौजा सेलेक्ट करके Search बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब नीचे सारी लिस्ट आ जाएगी। जिसमे से अपने केस नंबर के आगे दिख रहे View बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप View करेंगे आपके सामने दाखिल ख़ारिज की पूरी रिपोर्ट दिख जायेगी। स्टेटस की बात करें तो यहाँ आपको Disposed off या Pending दिखेगा। बाकी डिटेल्स नीचे दी हुई होती हैं। इसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक – ऑफिसियल पेज म्युटेशन स्टेटस बिहार
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आई होगी अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो नीचे अपनी राय लिख सकते हैं।
अक्सर पूंछे जाने वाले सवाल (FAQ) –
दाखिल खारिज क्या है?
अपनी संपत्ति या जायदाद बेचने वाले व्यक्ति का नाम सरकारी दस्तावेजों से हटाना ख़ारिज, और खरीदने वाले का नाम अंकित करना दाखिल कहलाता है। तो इसप्रकार इस पूरी प्रक्रिया को दाखिल ख़ारिज कहते हैं।
दाखिल खारिज कैसे देखें?
अपने भूमि के क्रय-विक्रय यानी दाखिल खारिज रिपोर्ट को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
दाखिल खारिज कितने दिन में होता है?
आम तौर पर दाखिल खारिज करने का औसत समय 45 दिन होता है। लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत 18 कार्य दिवस में दाखिल–खारिज करने का भी प्रावधान है।
इसे भी पढ़ें – बिहार DBT Agriculture ऑनलाइन आवेदन

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]