यहाँ बिहार DBT Agriculture पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन चेक, योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, अनिवार्य पात्रता या जरुरी दस्तावेजों की जानकारी दी गयी है। किसान भाई पूरी जानकारी के लिए ये लेख पढ़ सकते हैं –
DBT किसान रजिस्ट्रेशन चेक 2023 –
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल की शुरुआत की गयी है। इस पोर्टल पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली किसानों से सम्बंधित योजनाओं के लिए किसान पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की स्थिति और कृषि कार्य में सरलता और सहायता के लिए विभिन्न जानकारी उपलब्ध करवायी जाती है।
DBT का Full Form, Direct Benefit Transfer यानी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण होता है। |
इसे पढ़ें – सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र बनवाएं?
नाम के अनुसार डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार पर मौजूद अधिकतर योजनाएं किसानों को उनके बैंक खातों में सीधा आर्थिक सहायता पहुंचाती हैं। सभी किसान भाइयों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। हमने इस आर्टिकल किसानों के नए पंजीकरण और विभिन्न योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया बताई है। इसलिए आपसे पूरा आर्टिकल पढ़ें –
बिहार DBT एग्रीकल्चर पोर्टल की मुख्य बातें –
- यह पोर्टल किसानों के लिए बहुत लाभदायक है। सभी किसान सरकार की कृषि से जुडी योजनाओं लाभ एक ही पोर्टल पर पा सकते हैं।
- इस पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन, विभिन्न अनुदान योजनाओं का आवेदन, आवेदन की स्थिति/प्रिंट, विवरण संसोधन, अपने नजदीकी CSC केंद्र को खोजना आदि किया जा सकता है।
- बिहार किसान DBT Agri पोर्टल पर सभी योजनाओं का लाभ सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है।
- योजनाओं का आवेदन सुबह 9 बजे से 6 बजे तक के बीच में किया जा सकता है।
- पोर्टल पर मोजूद सभी योजनाओं का आवेदन जन सुविधा केन्द्रों/सहज सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन मुफ्त किया जा सकता है।
किसान रजिस्ट्रेशन चेक, DBT Agri पर मौजूद योजनायें –
dbt agriculture bihar govt पर किसानों के लिए सरकारी अनुदान और आर्थिक सहायता से जुड़ी योजनाओं को शामिल किया गया है। पोर्टल पर मौजूद योजनाओं की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –
- बीज अनुदान योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- जल जीवन हरियाली योजना
- प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
- डीजल अनुदान योजना (खरीफ, रबी)
- कृषि यांत्रिकरण योजना
- जैविक खेती अनुदान योजना
- कृषि इनपुट अनुदान योजना
इसे पढ़ें – जल जीवन हरियाली योजना बिहार
DBT Agri किसान पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज –
नए रजिस्ट्रेशन या योजनाओं के आवेदन के लिए बिहार के किसान भाइयों को इन दस्तावेजों की जरुरत पड़ सकती है –
- आधार कार्ड
- अपने बैंक खाते का विवरण (ifsc code, bank account number etc.)
- मोबाइल नंबर जिससे आधार कार्ड जुड़ा हुआ हो
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- अपने कृषि योग्य जमीन दस्तावेज (खेतौनी)
- आय प्रमाण पत्र, आदि।
‘कृषि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण बिहार’ पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –
बिहार agriculture department की वेबसाइट पर नए पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें –
- सबसे पहले DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट (dbtagriculture.bihar.gov.in) पर जाएँ।
- होम पेज पर पंजीकरण आप्शन submenu में जाकर “पंजीकरण करें” विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद एक नया तब खुलेगा, जिसमे नए रजिस्ट्रेशन के लिए तीन आप्शन मौजूद होंगे –
पहला – Demography + otp (यानी आपके आधार नंबर और मोबाइल ओटीपी से)
दूसरा – Demography + bio-authentication (आपके आधार नंबर और फिंगरप्रिंट से)
तीसरा – IRIS (आँख की पहचान द्वारा)
यदि आपका आधारकार्ड, मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो आपके लिए पहला आप्शन सबसे अच्छा रहेगा। अन्य विकल्पों में फिंगरप्रिंट स्कैनर या आइरिस स्कैनर डिवाइस होना अनिवार्य है।
- पहले विकल्प (आधार+OTP) को चुने। इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर और अपना नाम (जैसा आधार कार्ड में दिया गया है) भरें।
- अब Authentation पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर जो otp आया हो उसे भरकर Validate OTP पर क्लिक करें।
- सफलता पूर्वक OTP वैलिड होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म को भरें, इसमें आपको अपना पता, आधार, मोबाइल नंबर, जमीन की डिटेल जैसी जानकारियां भरनी होंगी।
- Bihar Farmer Registration Online form सफलता पूर्वक भरने के बाद सबमिट करें। इससे आपको आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा।
- अपनी पंजीकरण संख्या सम्हाल के रखें इसे भविष्य में योजनाओं के आवेदन करते समय माँगा जायेगा।
पंजीकरण की जानकारी यदि आप भूल जाते हैं तो इसे दोबारा इसी पोर्टल पर खोजा भी जा सकता है। इसके लिए होम पेज के पजीकरण विकल्प में मौजूद “पंजीकरण खोजें” पर क्लिक करना होगा।
इसे पढ़ें – (डीलर चालान बिहार) EPDS Bihar Challan Download
dbt agriculture.bihar Apply Online –
“dbt agriculture bihar govt” की वेबसाइट पर किसानों से सम्बंधित योजनाओं का आवेदन बड़े ही आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए निम्न निर्देशों का पालन करें –
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपकों सभी योजनाओं के नाम और आवेदन के विकल्प दिख जायेंगे।
- दोस्तों जिन योजनाओं का आवेदन चालू होगा उसका “आवेदन करें” विकल्प दिखेगा। कुछ योजनाओं का आवेदन अभी बंद है। जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं।
- आवेदन के लिए आपको अपनी पंजीकरण संख्या और जरुरी जानकारी भरनी होगी।
DBT Portal Bihar Helpline Number –
किसानों को यदि इस पोर्टल पर योजनाओं का लाभ पाने में यदि कोई परेशानी या सहायता की आवश्यकता है। तो इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं –
⇒ 0612-2233555 – इस नंबर पर 12 से 4 बजे तक दिन में कॉल की जा सकती है।
⇒ पीएम किसान हेल्प लाइन नंबर – 1800115526
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार पोर्टल के लाभ –
- DBT पोर्टल बिहार और देश के अन्य राज्यों में किसानों को सीधा लाभ पंहुचा रहा है।
- इस पोर्टल पर किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया किया जाता है।
- किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाता है।
- भ्रष्टाचार और घूसखोरी से किसान अब परेशान नहीं है।
- पोर्टल पर कृषि से सम्बंधित सभी सुविधाएँ बड़े ही आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
- डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा मिल रहा है। किसान भी अब अपने स्मार्ट फ़ोन से सरकारी योजनाओं की जानकारी और स्थिति जन पा रहे है।
इसे पढ़ें – बेटी की शादी के लिए सरकारी योजना

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]
मैं भी बेरोजगार हूं जो पूछ रहा हूं तो कुछ अच्छी नॉलेज मिल जाए तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं नॉलेज मिलकर अच्छा जॉब मिले अच्छा पोस्ट करें
आप इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी पढ़ें, हो सकता है यह आपके किसी काम आ जाय >> http://sarkariyojnanews.com/ddu-gky-sarkari-yojna/