ddu-gky courses list 2024, Courses and Trade List

इस पोस्ट में हमने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की पूरी जानकारी दी है। इस योजना को शॉर्ट में DDU GKY भी कहते हैं। दोस्तों अगर आप DDU-GKY admission के तहत फ्री स्किल ट्रेनिंग / प्रशिक्षण पाने से जुड़ी जानकारियों की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें –

DDU GKY स्कीम क्या है –

DDU GKY भारत सरकार द्वारा चलायी एक महत्वाकांक्षी सरकारी योजना है। इसके तहत देश के इच्छुक युवाओं को विभिन्न Trades के अंतर्गत Training Courses करने का मौका दिया जाता है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना को ग्रामीण विकाश मंत्रालय (MoRD) द्वारा 25 सितम्बर 2014 को शुरू किया गया था। प्रतिवर्ष इस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत युवाओं का देश है। यहाँ पर लगभग 69 प्रतिशत जनसंख्या 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग की है। इसलिए युवाओं के सशक्तिकरण व विकाश के लिए कौशल प्रशिक्षण व नौकरियां मिलना बेहद जरुरी हो जाता है।
इसी क्रम केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, अभ्युदय योजना जैसी अनेकों योजनाएं चलायी जा रही हैं।

DDU-GKY admission का उद्देश्य

DDU GKY का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और विश्व स्तर पर युवाओं के स्किल में विकाश करना है। यह योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन का एक हिस्सा है जिसे दोहरे उद्देश्यों के साथ चलाया जा रहा है। ग्रामीण गरीब परिवार की आय में वृद्धि करना और युवाओं के कैरियर की आकांक्षाओं को पूरा करना इस योजना का लक्ष्य है।

ddu-gky courses list 2023 –

ddu gky 3, 6, 9, और 12 महीने तक के कोर्स की ट्रेनिंग देती है। आपके नजदीकी ddu जीकेवाई प्रशिक्षण केंद्र में सभी कोर्स मौजूद हो ऐसा जरुरी नहीं है। क्यों की यह योजना बहुत बड़े स्तर पर कार्य करती है। इसमें नीचे दिए क्षेत्रों से सम्बंधित कोर्स सामिल हो सकते हैं –

Serial No. Courses are related to these fields ⇓
1 Agriculture-related
2 Apparel
3 Automotive
4 Beauty & Wellness
5 BFSI
6 Cabins & Ducts)
7 Capital
8 Construction
9 Electronics
10 Gems & Jewellery
11 Goods
12 Handicraft
13 Healthcare
14 Infrastructure
15 Iron & Steel
16 IT/ITeS
17 Kurta & Safari Making
18 Leather
19 Life Science
20 Logistics
21 Made Ups & Home Furni
22 Media & Entertainment
23 Mining
24 Plumbing
25 Power
26 Retail
27 Rubber
28 Security
29 Skin and Make-Up
30 SportsSSC
31 Telecom
32 Textile
33 Tourism & Hospitality

DDU GKY फ्री ट्रेनिंग कोर्स कैसे करें  –

DDU GKY के अंतर्गत फ्री ट्रेनिंग पाने के लिए आपको अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर को खोजना होगा। आपको बता दें कि योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र लगभग सभी जिलों में खोले गए हैं। Apply करने से पहले इन बातों का ध्यान जरुर रखें –

आवश्यक पात्रता –

  • आयु 15 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास मेहनत से अपनी जिंदगी बदले का जज्बा होना चाहिए।
  • आपके पास थोड़ी बहुत स्कूली शिक्षा होनी चाहिए।
  • SC/ST के लिए 50 %, 15% अल्पसंख्यक, 33% महिलाएं, 3% विकलांग व्यक्तियों के लिए सीट आरक्षित है।

जरुरी दस्तावेज –

  • आधार कार्ड या पहचान पत्र ( जिसमे आपकी फोटो और जन्म तिथि हो)
  • आपके पास BPL, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, अंत्योदय अन्न योजना, BPL पीडीयस कार्ड या NRLM स्वयं सहायता समूह कार्ड में से कोई एक पहचान प्रमाण कार्ड होना चाहिए।
  • आयु में छूट या आरक्षण पाने के लिए sc/st प्रमाणपत्र या दिव्यांग सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि।

DDU-GKY Registration Process –

  • सबसे पहले ddugky.gov.in पोर्टल पर अपना राज्य, जिला और सेक्टर चुनकर नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर खोजें
  • अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर से संपर्क करके उपलब्ध कोर्स की जानकारी लें
  • ट्रेनिंग कोर्स चालू होने पर सेंटर पर जा कर अपना आवेदन करें और प्रशिक्षण प्राप्त करें

Note – आपको इलेक्ट्रिकल, आईटी, पॉवर एंड एनर्जी और रिटेल जैसे सेक्टर्स में प्रशिक्षण और रोजगार मिल सकते हैं। इसलिए अपने रूचि के हिसाब से ही सेक्टर चुनना चाहिए।

 

DDU GKY Guidelines 2023 –

DDU-GKY प्रोग्राम ग्रामीण गरीब युवाओं को बेहतर कौशल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए यह बेहतर प्रशिक्षण के लिए निजी क्षेत्र के अच्छे शिक्षक और प्रशिक्षण केंद्रों पर पैसा लगाती है। प्रत्येक राज्य में इस योजना के लिए एक विभाग अलग से बनाया गया है। जो इन प्रशिक्षण केंद्रों पर निगरानी और समय-समय पर मूल्यांकन करते हैं।

दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना से जुड़ने के लिए 15 से 35 वर्ष की आयु तय की गयी है। यह योजना स्किल इंडिया अभियान के एक भाग के रूप में यह मेक इन इंडिया , डिजिटल इंडिया, स्टैंड-अप  इंडिया अभियानों को साथ लेकर चलती है। स्किल सीखने के साथ-साथ व्यक्तित्व विकाश का भी हो। इसलिए प्रशिक्षित अध्यापको के द्वारा कंप्यूटर, लबलेट, इंग्लिश स्पीकिंग के महत्व को बताया जाता है। DDU-GKY योजना को 28 राज्यों के 689 जिलों में लागू किया गया है। आप अपने नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र को  चुन सकते हैं।

DDU GKY योजना की खास बातें

दीनदयाल ग्रामीण कौशल्या योजना एक बहु उद्देशीय योजना है, जिसके कारण इस योजना की कई ख़ास बातें हैं –

  • यह योजना युवाओं के व्यक्तित्व और आय दोनों को विकसित करना।
  • प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक पुस्तकों, अध्ययन सामग्री, ड्रेस, खाने की व्यवस्था, आवाश आदि मुफ्त है।
  • ग्रामीण युवाओं को कम अवधि के प्रशिक्षण कोर्स देना, जिनमे 3, 6 महीने तक के कोर्स शामिल हैं।
  • योजना के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को निशुल्क प्रक्षिशण देकर उन्हें जॉब दिलवाना।
  • समाज के पिछड़े वर्ग के लोगो को अधिक अवसर देना।
  • ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण पर अधिक जोर देना।
  • ddu-gky मुख्य रूप से 15 से 35 वर्ष के गरीब परिवारों के ग्रामीण युवाओं पर केंद्रित है।
  • निजी क्षेत्र के अधिक से अधिक पार्टनर्स को योजना में जोड़ने से प्रशिक्षण में सुधार लाना।
  • योजना को पूरे देश में एक साथ चलाये जाने से रोजगार पाने वाले युवाओं में संतोष लाना।

DDU GKY में आवेदन करने वाले युवाओं की योग्यता क्या होनी चाहिए ?

 युवाओं को किसी विशेष कार्य में स्किल विकसित करके कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जाता है। जब आप नौकरी पर रखे जाते है, तो ddu gky 2 से 6 महीने तक वेतन टॉप-अप देती है। नौकरी के दौरान आपको स्वास्थ्य या अन्य कोई समस्या होने पर मदद के लिए संपर्क करने की भी सुविधा दी जाती है।
यदि आप जम्मूकश्मीर के हैं तो वहां के लिए DDU-GKY का अलग प्रोग्राम हिमायत है।
अगर आप वामपंथी या उग्रवाद से प्रभावित जिलों से हैं, तो का प्रोग्राम रोशनी नाम से चलाया जाता है।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में किन Trades की ट्रेनिंग मिलती है –

कार/बाइक की रिपेयरिंग से लेकर कंप्यूटर पर ऑनलाइन काम करने तक ddu-gky में 550 से ज्यादा ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। आप अपने रूचि के मुताबिक कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। आप अपनी रूचि का काम पाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं।

⇒ DDU-GKY Trade List

DDU-GKY admission पाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए –

अनिवार्य – आपके पास आधार कार्ड या पहचान पत्र ( जिसमे आपकी फोटो और जन्म तिथि हो ) होना चाहिए।

पात्रता के लिए इनमे से एक प्रमाण जरूर होना चाहिए –

  1. आपका या आपके परिवार का BPL कार्ड हो, जिसमे आपका नाम लिखा हो।
  2. मनरेगा कार्ड जिसमे कम से कम 15 दिन काम किया हो। ( अगर आप कभी मनरेगा में काम किये हों तभी )
  3. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड
  4. अंत्योदय अन्न योजना कार्ड या BPL पीडीयस कार्ड हो
  5. NRLM स्वयं सहायता समूह की पहचान या आपके घर के किसी सदस्य के लिए प्रमाण पत्र हो

DDU-GKY admission, ज्वाइन करने पर आपको क्या लाभ मिलेंगे –

  • आपका बैंक खाता खुलवाया जायेगा
  • आपका बायोमेट्रिक पहचान पत्र
  • आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह  निशुल्क
  • प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर/टेबलेट/इंटरनेट आदि का उपयोग फ्री रहेगा।
  • प्रशिक्षण पूरा होने पर ddu-gky का प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • आपको प्लेसमेंट इंटरव्यू के लिए कुछ खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
  • आपको नौकरी में न्यूनतम वेतन 6000 से कम नहीं मिलेगा।
  • 12 महीने के सफल प्रशिक्षण के बाद न्यूनतम सैलेरी 10000 रूपए होगी।

DDU GKY Logo

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना यानी DDU GKY का Logo अब बदल गया है। इसका चिन्ह अब कुछ इस प्रकार है।

Here the logo of DDU GKY you can see the existing and new logo –

ddu gky logo

FAQ Related to DDU-GKY admission

What is DDU GKY course?

DDU GKY Courses are made for giving Skill training in many specific fields like automobile, information technology, agriculture, textile, etc. to generate employment between Indian Youth of age 15 to 35.

What are the benefits of DDU GKY?

DDU GKY Program aims to fulfill the desire of Indian Youth in the Field of carrier opportunity and Money income. So that they can contribute to their families as well as Nation.

When did DDU GKY start?

Ministry of Rural development Started its flagship Skill Development program DDU-GKY on 25 September 2014.

How do I become a DDU GKY training partner?

You have to visit DDU GKY’s official website and fill e-form there. After Applying for a new PRN and verification you will get a training partnership with Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana.

What is captive placement?

This Scheme provides almost 100 percent placement to all trainees in their respective fields.

20 thoughts on “ddu-gky courses list 2024, Courses and Trade List”

Leave a Comment