बिहार राज्य में बढ़ते डीजल के दाम और किसानों की समस्या को देखते हुए बिहार की राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना चलाई जा रही है। इस योजना किसानों को कृषि करने के लिए सस्ते दामों पर डीजल उपलब्ध करवाया जाता है, साथ ही डीजल पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। डीजल अनुदान योजना के तहत बिहार में किसानों को कृषि हेतु डीजल 50* रूपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जायेगी। इस आर्टिकल में डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें? और इस योजना के बारे में जरुरी जानकारियों के बारे विस्तार से जानकारी दी जा रही है –
डीजल अनुदान योजना 2023
बिहार राज्य की राज्य सरकार द्वारा किसानों को फसल के लिए सस्ते दम पर अनुदान देने की योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को कम दाम पर डीजल दिया जाएगा। डीजल की खरीदी पर किसानों को सब्सिडी यानी अनुदान दिया जाएगा।
इस योजना का संचालन बिहार की राज्य सरकार द्वारा ही किया जा रहा है और इस योजना का अनुदान भी राज्य सरकार द्वारा ही दिया जाएगा। अपने डीजल का अनुदान का स्टेटस आप कैसे चेक कर सकते है ? इसके बारे में आगे पूरी जानकारी दी गई है।
इसे पढ़ें – मछली पालन के लिए अनुदान योजना
डीजल अनुदान का तारीख कब तक है
ऑफिसियल पोर्टल पर हमने चेक किया तो पाया कि फ़िलहाल डीजल अनुदान योजना बंद है, तारीख नहीं दिखाया गया है. हालाँकि आवेदन करने वाले किसान पेमेंट स्टेटस व आवेदन की स्थति चेक कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –
डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
अगर किसी किसान भाई ने इस योजना में पहले से ही अनुदान के लिए आवेदन कर रखा है तो वो इस तरह से आपने आवेदन की स्तिथि को चेक कर सकते है –
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट के मेन्यु में आवेदन की स्तिथि / आवेदन की प्रिंट के नाम से आप्शन आता है, उस पर क्लिक करना होता है।
- Step 3 – इस आप्शन पर आने के बाद इसमें एक और आप्शन डीजल सब्सिडी : 2022-23 – आवेदन की स्तिथि। इस पर आना होता है। इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसमें अपना एप्लीकेशन फॉर्म नंबर डालना होता है और उसके बाद Search सर्च करना होता है।
इस तरह से आप अपने डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे चेक कर सकते है। यह है वो साधारण प्रोसेस जिसकी मदद मदद से आप आसानी से आप अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है।
बिहार डीजल अनुदान योजना के उद्देश्य –
बिहार की राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के यह उद्देश्य कुछ निम्न है –
- इस योजना के तहत राज्य में किसानों को सस्ते दामों पर डीजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
- राज्य में इस योजना के तहत किसानों को सस्ते दामों पर डीजल देने से वे आसानी सर कृषि कार्य कर पायेंगे।
- इस योजना के तहत ट्रेक्टर या अन्य कृषि से जुडी मशीन हेतु भी डीजल खरीदने हेतु अनुदान लिया जा सकता है।
इसे पढ़ें – सब्सिडी लोन स्कीम 2024
बिहार डीजल अनुदान योजना के लाभ –
बिहार राज्य डीजल अनुदान योजना के यह कुछ निम्न लाभ है –
- इस योजना के तहत किसानों को 50* रूपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे वो आसानी से किसान खेती कर सके।
- इस योजना के तहत सभी तरह के मशीनों को चलाने के लिए डीजल की खरीदी पर सब्सिडी दी जायेगी।
- इसके साथ ही इस योजना के तहत धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई हेतु लगभग 1200 रूपये प्रति एकड़ दिया जाएगा। वही दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए इस योजना के तहत 1800 रूपये प्रति एकड़ दिया जाएगा।
- 8 एकड़ प्रति किसान ही इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
बिहार डीजल योजना की पात्रता –
बिहार डीजल योजना में कौन – कौन आवेदन कर सकता है, उसके लिए यह पात्रता निर्धारित है –
- आवेदन बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाता है।
- अगर कोई किसान मकई और धान की खेती करता है तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- योजना के तहत सब्सिडी लेने हेतु उनके पास डीजल खरीद की पक्की रशीद होना जरुरी है।
- इस योजना के लाभ लेने से पहले किसान को DBT Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है।
इसे पढ़ें – कन्या उठान (उत्थान) योजना बिहार 2023
बिहार डीजल अनुदान योजना के लाभ हेतु जरुरी दस्तावेज –
बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत आवेदन करने वाले पात्र लाभार्थी के पास यह सभी जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है –
- आधार कार्ड
- डीजल खरीद की रशीद
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक या कैंसिल चेक
- कृषि का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- किसान पंजीयन प्रमाण पत्र और किसान पंजीयन संख्या
- मूल निवास प्रमाण पत्र
बिहार डीजल अनुदान योजना में सब्सिडी लेने हेतु दिशा निर्देश –
योजना का लाभ लेने हेतु, इन दिशा निर्देशों का पालन किया जा सकता है –
- Step 1 – सबसे पहले आवेदक को इस पोर्टल पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इसमें किसान कोई फसल के बारे में Search करना होता है और अपना किसान पंजीयन नंबर डालना होता है। जैसे ही पंजीयन नंबर डालते है तो किसान की पूरी जानकारी खुल के सामने आ जायेगी और एक फॉर्म खुल जाएगा।
इसके बाद जो फॉर्म आता है उसमे फसल, खेती और डीजल की जानकारी भरनी होती है साथ ही डीजल की रशीद और इस फॉर्म को भर के स्कैन कर अपलोड करना होता है। इसके बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दे। आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और कुछ ही दिनों में आपको इस योजना से जुडी सब्सिडी की राशि आपके खाते में भेज दी जायेगी।
इसे पढ़ें – दूध डेयरी खोलने के लिए लोन कैसे लें?
सवाल-जवाब
बिहार डिजल अनुदान योजना में आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?
30 अक्टूम्बर 2022 इसकी अंतिम तारीख है।
बिहार डीजल अनुदान योजना का उद्देश्य क्या है ?
बिहार के किसानों की डीजल की खरीद पर सब्सिडी देना।
बिहार डीजल अनुदान योजना में कौन पात्र होगा ?
राज्य का वो जरूरतमंद किसान जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
इसे पढ़ें – बिहार सरकार ब्याज मुक्त लोन योजना

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]