गरीब परिवार के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत की गई है. यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत गरीब परिवार के लोग भी बड़े प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. हाल ही में सरकार ने इस योजना के तहत फ्री इलाज की लिमिट बढ़ाने की घोषणा है, जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे.
डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में बढ़ाई गई फ्री इलाज की लिमिट –
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत वर्तमान में सरकार पंजीकृत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपए तक तथा अन्य परिवारों को 50 हजार रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा प्रदान करती है. लेकिन हाल ही में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी द्वारा घोषणा की गई है कि अगर राज्य में दुबारा कांग्रेस सरकार बनती है, तो इस योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए फ्री इलाज की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपए तथा अन्य परिवारों के लिए 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की जाएगी.
Also Read : आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं? पात्रता, ऑनलाइन आवेदन 2023
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना क्या है –
हर व्यक्ति कभी-न-कभी बीमार अवश्य पड़ता है. अगर वह गरीब परिवार से है, तब तो समस्या और भी गंभीर हो जाती है. कई बार इलाज के लिए लाखों खर्च करने होने, जिससे लोगों की अपनी जमीन तक बेचनी पड़ जाती है. इसी समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार के लोगों को 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज उपलब्ध करवाती है. इस योजना के तहत लाभार्थी सरकार द्वारा पंजीकृत किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सहायता योजना की विशेषताएं –
- यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो छत्तीसगढ़ के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराती है.
- इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तथा अन्य परिवारों को 50 हजार रुपए तक के कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान की जाती है.
- हाल में सरकार ने फ्री इलाज की लिमिट गरीब परिवारों के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तथा अन्य परिवारों के लिए 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की है.
- इस योजना को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है.
- इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 56 लाख लोगों को दिया जाएगा.
Also Read : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें
इन बीमारियों में मिलेगी आर्थिक सहायता –
- लिवर ट्रांसप्लांट
- किडनी ट्रांसप्लांट
- फेफड़ों का ट्रांसप्लांट
- हृदय का ट्रांसप्लांट
- हृदय से संबंधित बिमारियां
- हीमोफिलिया
- कैंसर
- एप्लास्टिक अनीमिया
- कॉक्लियर इम्प्लांट
- एसिड अटैक
- सभी तरह की दुर्लभ बीमारियां
- इसके अलावा अन्य बीमारियों के उपचार हेतु विशेष समिति की अनुशंसा अनिवार्य होगी.
किन अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज का लाभ –
- राज्य एवं राज्य के बाहर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पंजीकृत सरकारी अस्पताल
- राज्य एवं राज्य के बाहर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पंजीकृत प्राइवेट अस्पताल
- CGHS के अंतर्गत रजिस्टर्ड अस्पताल
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –
अगर आप खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इस योजना में पंजीकरण करवाना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट dkbssy.cg.nic.in पर जाकर करवा सकते हैं.
Also Read : निक्षय पोषण योजना: सरकार देती है टीबी मरीजों को पैसा, ऐसे उठायें लाभ
नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।