एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है

एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार और बैंक एजुकेशन लोन प्रदान करती है. अगर आप भी Education Loan लेने के इच्छुक हैं, तो ये आर्टिकल पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें. आगे हम आपको एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है, इसके लिए लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता शर्तें, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

एजुकेशन लोन क्या है –

बढ़ती महंगाई के दौर में गरीब और मिडिल क्लास फैमिली के लिए उच्च शिक्षा पाना एक बड़े आर्थिक बोझ जैसा हो चुका है. हर किसी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है कि वह बड़े-बड़े कॉलेज, यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट की लाखों की फीस भर सके. ऐसे में स्टूडेंट्स की मदद के लिए सामने आता है – एजुकेशन लोन.

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है एजुकेशन लोन स्टूडेंट्स को उसकी शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है. यह लोन दूसरे लोन की तुलना में कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर मिल जाती है. कई राज्यों में राज्य सरकारें भी अपने स्तर से स्टूडेंट्स को लोन प्रदान करती है. Education Loan लेकर आप आराम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और जब नौकरी लग जाए तब आप इसे आसान EMI में चुका सकते हैं.

Also Read : प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना: आवेदन का तरीका, पात्रता, ब्याज दरें चेक करें

लोन लेने के लिए पात्रता व शर्तें –

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक हो.
  • यह लोन प्रायः हायर स्टडीज के लिए प्रदान की जाती है, जिसके लिए न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  • बैंक अच्छे व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लोन देने में प्राथमिकता देती है.
  • इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसे कोर्सों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को जल्दी लोन मिल जाता है.
  • विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी भी लोन ले सकते हैं.
  • अगर विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है, तो उसके अभिभावक को सह-आवेदक के रूप में उपस्थित होना पड़ेगा.
  • लोन अमाउंट स्टूडेंट के कॉलेज फीस और हॉस्टल फीस के आधार पर तय किया जाता है.

आवश्यक दस्तावेज –

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • माता/पिता/सह-आवेदक का पहचान पत्र
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण-पत्र /रिकार्ड (10वीं-12वीं की मार्कशीट आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रवेश परीक्षा का प्रमाण-पत्र (अगर लागू हो)
  • शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी एडमिशन का प्रमाण-पत्र
  • शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फीस स्ट्रक्चर
  • उपरोक्त दस्तावेजों के अलावा भी अन्य दस्तावेजों की मांग लोन प्रदाता संस्थान द्वारा की जा सकती है.

Also Read : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023, अब भर सकते हैं नए एप्लीकेशन फॉर्म

एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है –

अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले उस संस्थान का चयन करें जहां भी आप लोन लेंगे. यदि आपके राज्य में सरकार स्टूडेंट्स को लोन प्रदान करती है, तो सबसे पहले सरकार से लोन लेने की कोशिश करें. क्योंकि सरकार बैंकों की तुलना में कम ब्याज दरों पर लोन देती है. इसके अलावा अगर आप केंद्र सरकार की किसी लोन योजना के अंतर्गत आते हैं, तो वहां भी कोशिश कर सकते हैं.

सरकारी संस्थान से लोन न मिलने पर आप बैंक के माध्यम से लोन ले सकते हैं. इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने बैंक जाएं. वहां बैंक अधिकारी आपको एजुकेशन लोन लेने का पूरा प्रोसेस बता देंगे. इसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा. फॉर्म को अच्छी तरह भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कर दें. अब अगर आपका लोन पास होता है, तो आपको बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा.

एजुकेशन लोन लेते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान –

  1. लोन लेने से पहले उसकी नियमों एवं शर्तें के बारे में संपूर्ण जानकारी ले लें.
  2. आवेदन करने से पहले ब्याज दर और अन्य प्रोसेसिंग फीस के बारे में अवश्य जान लें.
  3. दूसरे बैंक में भी इंट्रेस्ट रेट के बारे में अवश्य पता कर लें. जहां सबसे सस्ता लोन मिले आप वहीं आवेदन करें.
  4. आप जिस भी शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन ले रहे हैं वह सरकार द्वारा मान्यता है या नहीं, अवश्य पता कर लें.
  5. ध्यान रहे यह लोन है, छात्रवृत्ति नहीं. इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार ही लोन लें. क्योंकि बाद में आपको भुगतान भी करना पड़ेगा.

Also Read : पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2023 के लिए कौन पात्र हैं, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *