यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023, एक मुश्त समाधान योजना UP

यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के घरेलू (LMV 1) व निजी नलकूप  (LMV 5) बिजली कनेक्शन धारकों के बकाया बिजली बिल पर सरचार्ज माफ़ी की एक मुश्त समाधान योजना लागू करने का फैसला लिया है। आइये उत्तर प्रदेश यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023 (एकमुश्त समाधान योजना) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, ऑनलाइन पंजीकरण व लाभ पाने की प्रक्रिया और नहीं अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं –

यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023 (OTS Scheme) –

एक मुश्त समाधान योजना, उत्तर प्रदेश में समय समय पर लायी जाती है. इस दौरान बकाया बिजली बिल जमा करने पर घरेलू (LMV 1), वाणिज्यिक (LMV 2) व निजी नलकूप (LMV 5) बिजली कनेक्शन धारकों को सरचार्ज पर 100% की छूट दी जाती है।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार इससे पहले भी बिजली बकायेदारों के लिए आसान किश्त योजना जैसी कई One Time Settlement (OTS) योजनाएं ला चुकी है। यह योजना भी उसी क्रम में UPPCL इलेक्ट्रिसिटी उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित होती है। इससे उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जल्दी जमा करते हैं और राज्य सरकार का राजस्व भी तेजी से बढ़ता है।

Also Read: कामधेनु डेयरी योजना उत्तर प्रदेश

(नयी अपडेट) एकमुश्त समाधान योजना में बिजली बिल छूट की जानकारी up

  1. L.M.V-1 घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में 100 प्रतिशत सरचार्ज (ब्याज) छूट मिलेगी
  2. 5 किलो वाट विद्युत भार तक के L.M.V-2 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिलों में 100 प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी
  3. L.M.V-5 निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिलों में 100 प्रतिशत ब्याज माफी होगी
  4. 1 लाख रुपये तक के बकाये दारों के लिए भुगतान अधिकतम 6 किस्तों में होगा
  5. 1 लाख रुपये से अधिक बिजली बिल के बकायेदारों के लिए भुगतान अधिकतम 12 किस्तों में किया जा सकता है.

ऐसे उठायें यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023 का लाभ –

  1. सबसे पहले www.upenergy.in वेबसाइट खोलें
  2. अब BILL PAYMENT / OTS सेक्शन में Bill Payment (URBAN) या Bill Payment (RURAL) चुने
  3. ग्रामीण क्षेत्र के लिए अगले पेज में बिल भुगतान/बिल देखे लिंक पर क्लिक करें
  4. शहरी क्षेत्र के लिए OTS – Installment Registration पर क्लिक करें
  5. अब आपना अकाउंट नंबर भरकर Submit बटन पर क्लिक करें
  6. इतना करते ही आपके सामने उपभोक्ता का बकाया बिल और सरचार्ज देखने लगेगा
  7. आखिरी तारीख से पहले बकाया बिजली का मूलधन जमा करने पर आपको सरचार्ज पर शत प्रतिशत की छूट मिल जायेगी।

Also Read👉 रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 की जानकारी

नयी अपडेट –

आपको बता दें कि पिछली बार यूपी में एक मुश्त समाधान योजना 1 जून से 30 जून 2022 तक लागू थी. फ़िलहाल योजना वर्तमान में अभी बंद है. सरकार द्वारा जैसे ही कोई नयी सूचना दी जाएगी, यहाँ अपडेट की जाएगी.

एकमुश्त समाधान योजना के मुख्यबिंदु –

  • यह योजना 21 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2021 तक लागू रहेगी, इस दौरान बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्कताओं को बिल का मूलधन ही देना होगा, सरचार्ज नही।
  • एक मुश्त समाधान योजना का लाभ आप अपने आप या अधिकाशी अभियंता / एस डी ओ कार्यालय, CSC सेंटर पर जा पा सकते हैं।
  • इस बार एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण नही करवाना है, बल्कि सीधे  बकाया बिजली बिल का मूलधन ही देना है।
  • बिजली बिल पर सरचार्ज माफ़ी की यह योजना पूर्णतयः ऑनलाइन है।

Ek Must Samadhan Yojana UPPCL Registration Full Process (OLD) –

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाले घरेलू बिजली कनेक्शन धारकों के लिए एक मुश्त सरचार्ज माफ़ी समाधान योजना योजना बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। इससे लोगों के कुल बिजली बिलों पर लगभग 30 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। तो चलिए जानते हैं कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ पाने की प्रक्रिया क्या है –

UP Ek Must Samadhan Yojana के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आप www.upenergy.in वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज पर आपको OTS For URBAN Consumer और OTS For RURAL Consumer ये विकल्प दिखेंगे। यहाँ आप अपने ग्रामीण (RURAL ) या शहरी (URBAN) क्षेत्र के अनुसार विकल्प का चयन करेंगे। (ये लिंक आप BILL PAYMENT / OTS बॉक्स में देख सकते हैं)

 ek must samadhan yojana

अब आपके सामने अपने बिजली बिल कनेक्शन अकाउंट नंबर भरने का आप्शन खुल जायेगा। यहाँ आपको अपने Account Number, Captcha Code भरके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

Also Read: पारदर्शी किसान सेवा योजना में कितना पैसा मिलता है?

bijli bill mafi scheme up

इसके बाद आपके सामने आपके कनेक्शन की पूरी बिल डिटेल खुल जाएगी। जिसमे आपके सामने अब तक का कुल बिल, सरचार्ज अमाउंट दिखेगा। चूँकि इस योजना के अंतर्गत 100% सरचार्ज माफ़ किया जा रहा है। इसलिए आपके कुल बिल में से सरचार्ज का पैसा हट जायेगा।

ek must samadhan yojana

अब एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के लिए सरचार्ज हटाने के बाद बचे कुल बिल का 30 प्रतिशत जमा करना होगा। तभी पंजीकरण सफल माना जायेगा। इसे आप तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकेंगे। तो इस प्रकार आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा, जिसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मिल जाएगी।

Also Read: विकलांग आवास योजना उत्तर प्रदेश

एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के बाद की प्रक्रिया –

दोस्तों आपको बतादें कि एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे। पहला कि आप बाकी बची बिल 31 मार्च को या इससे पहले जमा कर दें। दूसरा विकल्प है कि आप 31 मार्च के बाद जमा करवाएं, लेकिन यह करने पर आपके दो हजार रुपये जादा लगेंगे। इसकी जानकारी इसी पोर्टल पर दी गयी है।

हेल्प लाइन नंबर –

एक मुश्त सरचार्ज माफ़ी योजना को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं।

 

Also Read: यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *