बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत राशन वितरण करने वाले डीलर्स को बैंक में जमा करने के लिए EPDS Bihar Dealer Challan Download करने की आवश्यकता पड़ती है। तो इसलिए यहाँ हमने sfc bihar gov पोर्टल से डीलर चालान डाउनलोड करने की प्रक्रिया के दो तरीके बताएं हैं –
EPDS Bihar Dealer Challan 2023 –
जैसा की आप सब जानते हैं कि अब बिहार राज्य के साथ साथ पूरे देश में राशन वितरण प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। यानी अब e-POS मशीनों द्वारा आधार कार्ड सत्यापन के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली काम कर रही है। ऐसे में सरकारी राशन की दुकानों के वितरकों (Dealers) को भी राशन (गल्ला) के उठान से लेकर चालान जमा करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन (Digital) हो चुकी है। इसलिए सभी राशन डीलरों को Aepds Challan (Dealer Challan) डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है।
Also Read👉 फ्री राशन के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना
EPDS Bihar Challan Download Process –
बिहार राज्य में सरकारी राशन Dealer के पास e Challan Bihar Download करने के दो तरीके हैं –
- By Unique Reference Number (URN)
- By other Details (like- District, panchayat, block, Scheme, year, month)
बिहार राशन डीलर चालान डाउनलोड करने की नयी प्रक्रिया
नए तरीके से सबसे पहले आप EPDS Bihar Challan Download करने के लिए सबसे पहले आप Aadhaar enabled Public Distribution System (AePDS) की अधिकारिक वेबसाइट epos.bihar.gov.in पर जाएँ। उसके बाद होम पेज पर मेनू बार में Depot आप्शन के अन्दर (Sub Menu) में दिख रहे Dealer Challan वाले विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपको Month, Year, District, Depot, FPS (epos machine code), और SIO चुनना होगा। अब आपके सामने दी गयी डिटेल के अनुसार Dealer Challan Detail For FPS लिस्ट खुल जाएगी।
यहाँ आपको AAY और PHH राशन कार्डों के अंतर्गत बांटे गए गेंहू और चावल की मात्रा और कुल दाम की जानकारी दिखेगी। डीलर चालान डाउनलोड करने के लिए PRINT DEALER CHALLAN बटन पर क्लिक करें।
तो इस प्रकार आपका EPDS Bihar Challan Download हो जायेगा। इसे आप अपने बैंक में लगा सकते हैं। ये कुछ इस प्रकार दिखेगा।
Also Read👉 ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखें
Available Scheme for e challan
- PHH
- PHH Additional
- ANBY-Rice
- ANBY-Gram
- AAY Additional
- AAY
- ANP
- RELIEF
- MDM
- WBNP
- Welfare-Hostel
- APL
- PMGKAY-PHH
- PMGKAY-PULSES
- PMGKAY-GRAM Additional
- PMGKAY-GRAM
- PMGKAY-AAY Additional
- PMGKAY-PHH Additional
- PMGKAY-AAY
Aepds Bihar RC Details –
- किसी भी महीने का RC Details देखने के लिए सबसे पहले epos.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएँ
- अब होम पेज पर रिपोर्ट्स सेक्शन में दिख रहे RC Details पर क्लिक करें
- इसके बाद अगले पेज में Month, Year और RC No. भरकर Submit बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपको Aepds Bihar RC Details दिख जाएगा।
Also Read👉 पीएम किसान योजना स्टेटस व लिस्ट कैसे देखें?
Bihar PDS Challan this month –
जून 2023 के लिए बिहार PDS चालान डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले sfc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएँ। अब सर्विसेज मेनू में डाउनलोड इ चालान लिंक खोलें। इसके बाद अपना URN नंबर भरकर PDS E-Challan की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
सवाल जबाब (FAQ) –
क्या Dealer Challan बनवाना जरूरी है?
डीलर चालान के द्वारा सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण का विवरण व पेमेंट जमा करवाने का काम किया जाता है।
बिहार के राशन डीलर E Challan Download कैसे करें?
Dealer e challan download करने के लिए आपको sfc.bihar.gov.in आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, यहां से आप ऑनलाइन राशन डीलर चालान डाउनलोड कर पायेंगे। जैसा कि आपको हमने इस आर्टिकल में बताया है।
ऑनलाइन राशन डीलर चालान कब से शुरू हैं?
क्या सभी सरकारी राशन की दुकानों को डीलर चालान, ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य है?
Also Read👉 check sfc bihar gov fp shop summary details
नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं Keyword Research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Queries or Guest Posting mail to – [email protected]
Name Abu Rahmani panchayat ghaghri post Bangma.block.raniganj Zila.araria bihar