फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान जारी

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान

राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी किसानों की जिलेवार सूची या क्लेम लिस्ट 2023 जारी कर दी गयी है। फसलों के नुकसान के बदले किस किसान को कितना मुवाब्जा, राज्य व केंद्र द्वारा दिया गया है, ये जानकारी आपको फसल बीमा क्लेम लिस्ट में देखने को मिल जायेगी। यहाँ हमने जिलेवार सूची ऑनलाइन देखने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी आपको दी है तो कृपया लेख को पूरा पढ़ें –

फसल बीमा जिलेवार लिस्ट राजस्थान 2023

राजस्थान के जिन क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं और जिनपर फसल बीमा किसानों ने करवा रखा था, उन्हें राज्य व केंद्र द्वारा फसलों के नुकसान की भरपाई आर्थिक सहायता के माध्यम से दी जायेगी। राज्य के किन जिलों के कौन से किसान, फसल बीमा योजना की लाभार्थी लिस्ट में शामिल हैं ये आप जिलेवार सूची देख कर जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – फसल बीमा का ऑनलाइन कैसे किया जाता है?

फसल बीमा क्लेम लिस्ट देखने की प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले अपने जिले की फसल बीमा से जुड़ी कंपनी की वेबसाइट पर जाएँ
  2. वहां अपनी फसलों के बीमा आवेदन का स्टेटस चेक करें
  3. कंपनी की हेल्पलाइन पर संपर्क करके क्लेम लिस्ट मांगे
  4. फसल बीमा क्लेम लिस्ट में नाम होने पर 15 दिनों के भीतर कंपनी द्वारा बीमा क्लेम का भुगतान कर दिया जाता है।

जिलेवार अधिसूचित बीमा कम्‍पनियों का विवरण –

क्र.सं.
फसल बीमा कंपनी के नाम
जिला 
1 एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड, बांरा, धौलपुर,हनुमानगढ, बाडमेर,झुंझुनू, करौलीएवं उदयपुर।
2 फ्यूचर जनरली इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड, बून्दी, डूंगरपुरएवं जौधपुर।
3 एच.डी.एफ.सी. एर्गों जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, जैसलमेर, सीकरएवं टोंक।
4 बजाज एलाईंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड, अजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुरएवं कोटा।
5 एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड, भीलवाड़ा, चूरू,दौसा, राजसमंद,झालावाड़,  श्रीगंगानगर एवं अलवर।
6 रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, जयपुर, पाली,प्रतापगढ, बांसवाड़ा,नागौर एवं भरतपुर।
7 यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, बीकानेर, चित्तौडगढएवं सिरोही।

इसे भी पढ़ें – ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?

फसल बीमा योजना राजस्थान हेल्प लाइन नंबर –

  • AIC-1800116515
  • SBI- 18001232310
  • BAJAJ ALLIANZ- 18002095959
  • HDFC ARGO- 18002660700
  • FUTUREGENERALI- 18002664141
  • UNIVERSAL SOMPO- 18002005142
  • RELIANCE GENERAL-18001024088

 

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं?

23 thoughts on “फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान जारी

    1. चितौडगढ जिला या गंगरार की लिस्ट भेजो

    1. सर झालावाड़ जिले की बीमा फसल क्लेम लिस्ट भेज दो

  1. सोयाबीन 2021 राजस्थान के झालावाड़ जिले की रायपुर तहसील की बीमा क्लेम लिस्ट गांव दीवलखेड़ा की भेज देना

  2. चुरू जिला के तारानगर तहसिल खरिफ फसल बिमा क्लेम 2021 कि लिस्ट भेजे जो जारि हो चुकि है

  3. लाडनूं तहसील की बीमा क्लेम किए गए उनकी लिस्ट भिजवाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *