राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को डिजिटल तकनीक से जोड़ने के लिए फ्री मोबाइल (स्मार्टफोन) देने की शुरुआत की है. इसे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना या फ्री मोबाइल योजना के नाम से जाना जाता है. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनका नाम चिरंजीवी योजना लिस्ट में जुड़ा हुआ है. योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 10 अगस्त से हो चुकी है.
इस आर्टिकल में आगे हम आपको फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम कैसे देखें? के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे. अगर आपका नाम इस योजना की लिस्ट में होगा, तो ही आप मुफ्त मोबाइल का लाभ ले पाएंगे.
फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
Step-1 : अगर आप फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो सबसे पहले राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाएं.
Step-2 : होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें का ऑप्शन दिखेगा.
Step-3 : इसके नीचे दिए बॉक्स में अपना जन आधार नंबर दर्ज करें.
Step-4 : जन आधार नंबर भरने के बाद उसके सामने Search icon पर क्लिक करें.
Step-5 : सर्च पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इसमें Eligibility Status के सामने अगर Yes लिखा है, तो आपको फ्री मोबाइल का लाभ मिलेगा. अगर No लिखा है, तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
इस तरह आप काफी आसानी से ऑनलाइन Rajasthan Free Mobile Yojana लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
Also Read : मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना Rajasthan, ऐसे उठायें स्कीम का लाभ
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लेटेस्ट अपडेट्स 2023 :
Rajasthan Free Mobile Yojana (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) का लाभ राज्य के 1.41 करोड़ परिवारों की महिलाओं और बेटियों को मिलेगा. इसके पहले चरण में 40 लाख महिलाओं/बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. पहले चरण की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को हो चुकी है, जो 30 सितंबर तक चलेगी. इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे, जहां लाभार्थी महिलाएं KYC करवाकर फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकती हैं.
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा, जिनका नाम चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुआ है. आपको मुफ्त मोबाइल मिलेगा या नहीं, यह जानने के लिए Free Mobile Yojana List Check करें.
किन महिलाओं व बेटियों को मिलेगा फ्री मोबाइल?
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासियों को मिलेगा.
- राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटियां.
- कॉलेज, आईटीआई या पॉलिटेक्निक की छात्राएं.
- विधवा/एकल नारी पेंशन योजना की लाभार्थी महिलाएं.
- मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में न्यूनतम 100 दिन काम करने वाले परिवार की महिला मुखिया.
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में न्यूनतम 50 दिन काम करने वाले परिवार की महिला मुखिया.
- इसके अलावा चिरंजीवी योजना लिस्ट में आपका नाम अवश्य होना चाहिए. ऊपर बताए गए तरीके से फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
Also Read : कालीबाई स्कूटी योजना 2022-23 लिस्ट pdf, आवेदन सूचनाएँ
लाभ :
- लाभार्थी को 7-8 हजार मूल्य का एंड्रॉयड मोबाइल बिल्कुल फ्री में मिलेगा.
- मुफ्त मोबाइल के साथ-साथ 3 साल के रिचार्ज के लिए 6800 ई-वॉलेट में मिलेंगे.
- छात्राएं स्मार्टफोन का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के लिए कर सकतीं हैं.
- महिलाएं स्मार्टफोन की मदद से इंटरनेट सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं.
- फ्री मोबाइल योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को डिजिटल तकनीक से जोड़ने में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी.
दोस्तों आशा करता हूं अब आपको फ्री मोबाइल योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.
Also Read : राजस्थान की उड़ान योजना क्या है

नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।