गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, आधार कार्ड से

गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, आधार कार्ड से

आधार कार्ड से गैस सब्सिडी चेक करें: अगर आप उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं या सरकार की ओर से आपको घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है, तो अब आप आधार कार्ड से अपनी सब्सिडी चेक कर सकते हैं. जिन लोगों का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, उन्हें सब्सिडी चेक करने के लिए पहले बैंक जाना पड़ता था. लेकिन अब हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप घर बैठे सब्सिडी चेक पाएंगे –

गैस सब्सिडी कैसे चेक करें –

Step-1: आधार कार्ड नंबर से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले My LPG पोर्टल पर जाएं. इसके लिए गुगल पर My LPG लिखकर सर्च करें या आगे दिए लिंक पर क्लिक करें – Click here 

Step-2: होम पेज पर ऊपर की तरफ आपको Click to Give UP LPG Subsidy Online का विकल्प दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करें.

Step-3 : अब तीनों गैस कंपनी (Bharat Gas, HP Gas, Indane) का ऑप्शन दिखेगा. आपका गैस कनेक्शन जिस भी कंपनी में है, उसे सेलेक्ट करें.

Step-4 : अगर आप पहले भी इस वेबसाइट पर आकर अकाउंट बना चुके हैं, तो Sign in पर क्लिक करें और अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.

Step-5 : अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं, तो Register पर क्लिक करें. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, LPG कनेक्शन आईडी, आधार नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें. इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा.

Step-6 : अब जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपकी सब्सिडी आई है या नहीं दिखने लगेगी. अगर आप सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, तो उसका विकल्प भी आपको यहां देखने को मिलेगा.

इस तरह आप काफी आसानी से आधार कार्ड से गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं.

Also Read : महंगाई राहत कैंप 500 में गैस सिलेंडर, सिर्फ इतने दिन मिलेगा लाभ

गैस सब्सिडी चेक करें मोबाइल नंबर से –

अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आप बस रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में सब्सिडी के पैसे आए हैं या नहीं.

यहां हमने कुछ प्रमुख बैंक के Balance Inquiry Number लिए हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बैंक के Balance Inquiry Number पर मिस्ड कॉल दें. कॉल जाने के कुछ ही मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से आ जाएगी.

GAS SUBSIDY Bank Balance Inquiry Number :

  • SBI Balance Inquiry – 09223766666
  • Allahabad Bank – 09223150150
  • Andhra Bank – 09223011300
  • Bank of Baroda – 09224150150
  • IDBI Bank – 18008431122
  • Kotak Mahindra Bank – 18002740110
  • Syndicate Bank – 09664552255
  • Punjab National Bank – 18001802223
  • ICICI Bank – 02230256767
  • HDFC Bank – 18002703333
  • Bank of India – 09015135135
  • Canara Bank – 09015483483
  • Central Bank of India – 09222250000
  • Karnataka Bank – 18004251445
  • Axis Bank – 18004195959
  • Union Bank of India – 09223008586
  • UCO Bank – 09278792787
  • Vijaya Bank – 18002665555
  • Yes Bank – 09223920000
  • Federal Bank – 08431900900
  • Corporation Bank – 09289792897
  • Punjab Sind Bank – 1800221908
  • United Bank of India – 09015431345 
  • Dena Bank – 09289356677
  • Bandhan Bank – 18002588181
  • Citibank – 9880752484
  • IDFC First Bank – 18002700720
  • IndusInd Bank – 18002741000
  • Indian Post Payments Bank (IPPB) – 8424026886
  • AU Small Finance Bank – 18001202586
  • Ujjivan Small Finance Bank – 9243012121

Also Read : LPG GAS डीलरशिप कैसे लें

किन लोगों को मिलेगा गैस सब्सिडी –

पहले घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल केवल समृद्ध परिवारों में होता था. इसका कारण था गैस सिलेंडर का अत्यधिक महंगा होना. केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को भी मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. ताकि गरीब परिवार की महिलाओं को धुंए के अभिशाप से मुक्ति मिल सके.

सरकार उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सामान्य लोगों की तुलना में अतिरिक्त ₹200 की सब्सिडी प्रदान करती है. सब्सिडी की राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. हाल ही केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती की गई. इससे अब LPG सिलेंडर के लिए सामान्य उपभोक्ताओं को ₹200 तथा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹400 कम देना पड़ेगा.

जिन लोगों को गैस सब्सिडी मिलता है, केवल वही लोग आधार कार्ड से सब्सिडी चेक कर सकते हैं.

Also Read : आंगनवाड़ी भर्ती किन किन जिलों में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *