gfms Salary ताजा समाचार MP | अतिथि शिक्षक मानदेय अपडेट 2023

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती, सैलरी, मानदेय व सरकारी नियुक्ति के सम्बन्ध में विभाग द्वारा जो भी नई अपडेट है उसे इस आर्टिकल में बताया गया है। तो MP अतिथि शिक्षक के जुड़े हर ताजा समाचार के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए –

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के सम्बंध में ताज़ा समाचार –

मध्यप्रदेश के कई जिलों में Guest Teacher Recruitment का आयोजन अब जल्द ही आयोजित होगा। क्योंकि लोक शिक्षण संचालनालय विभाग द्वारा नवीन प्रक्रिया और नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं।

जैसा कि आपको पता होगा, मध्य प्रदेश में अथिति शिक्षकों का मानदेय gfms salary काफी लम्बे समय से नहीं बढ़ी है, जिसकी वजह से इन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अथिति शिक्षकों को सरकारी नियुक्ति देने के वादे से योजना से जुड़े शिक्षकों में उम्मीद की नयी किरण जागी है। लेकिन यह होने में कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है।

आपको बतादें, अब तक योजना के तहत विभिन्न विषयों के 5 लाख 15 हजार से जादा अतिथि शिक्षक सत्यापित किये जा चुके हैं। जबकि पोर्टल द्वारा नए आवेदन भी स्वीकार्य किये जा रहे हैं।

इसे पढ़ें – मध्य प्रदेश डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन डिटेल 

अतिथि शिक्षक आदेश today –

अतिथि शिक्षक ताजा समाचार MP: अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में सरकार द्वारा निम्न लिखित आदेश जारी किये गए हैं. इसे इस लिंक पर जा कर देख सकते हैं. 

कितनी है MP अतिथि शिक्षकों की वर्तमान सैलरी –

मध्य प्रदेश (MP) के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों की वर्तमान सैलरी सरकारी अध्यापकों की तुलना में बेहद कम है। लेकिन शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों और मांगों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि राज्य सरकार को अतिथि शिक्षकों की सैलरी तो बढानी ही चाहिए। इसके साथ ही इनको कुछ समय में नियमित शिक्षक भी बना देना चाहिए।

अतिथि शिक्षक सैलरी MP (new update) –

मध्य प्रदेश MP के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों की वर्तमान सैलरी वर्ग 1 के लिए 9 हजार, वर्ग 2 के लिए 7 हजार और वर्ग 3 के लिए 5 हजार रुपये है

वर्ग 1 वर्ग 2  वर्ग 3 
9 हजार 7 हजार 5 हजार

ऊपर बताई गयी सैलरी मानदेय आदेश 2018 के अनुसार है। हालाँकि यह बढ़ोत्री हुए  4 साल होने को हैं, इसी वजह से अतिथि शिक्षकों द्वारा प्रदेश सरकार से अपने भविष्य व मानदेय में वृद्धि को लेकर लगातार मांग की जा रही है। जो पूरी तरह वाजिब है, क्योंकि महंगाई में लगातार वृद्धि हो रही है।

इसे पढ़ें – आधार कार्ड पर लोन योजना, ऐसे करें आवेदन

अतिथि शिक्षक ताजा समाचार MP में क्या हैं अतिथि शिक्षकों की मांगे –

  • प्रदेश सरकार प्रतिभागी परीक्षायें करवाकर अथिति शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाये
  • बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए मानदेय बढ़ाया जाय
  • जिन शिक्षकों की मासिक सैलरी अब तक रुकी हुई है, उन्हें तुरंत निस्तारिक किया जाए
  • अतिथि शिक्षक नियमितीकरण: नियमित शिक्षक बनाने हेतु भर्ती परीक्षा करवाई जाय 

इसे पढ़ें – MP पशु किसान क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन डैशबोर्ड

पंजीकृत आवेदक 972644
PS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं 3753
सत्यापित आवेदक 515186
MS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं 2866
HS/HSS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं 4204
स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं 20568
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-1 (2020-21) 17881
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-2 (2020-21) 22781
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-3 (2020-21) 5295
कुल कार्यरत अतिथि शिक्षक (2020-21) 45957

अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति कैसे देखें?

  • अपने मानदेय भुगतान या सैलरी डिटेल को ऑनलाइन देखने के लिए
  • अतिथि पोर्टल MP की वेबसाइट gfms.mp.gov.in खोलें।
  • इसके बाद होम पेज के अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में पंजीकृत मोबाइल नंबर दो बार भरकर view salary status पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपकी मानदेय भुगतान का स्टेटस खुल जाएगा।

 

अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारियां पसंद आई हो तो कृपया इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं .

 

👉 टेलीग्राम चैनल लिंक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *