मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती, सैलरी, मानदेय व सरकारी नियुक्ति के सम्बन्ध में विभाग द्वारा जो भी नई अपडेट है उसे इस आर्टिकल में बताया गया है। तो MP अतिथि शिक्षक के जुड़े हर ताजा समाचार के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए –
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के सम्बंध में ताज़ा समाचार –
मध्यप्रदेश के कई जिलों में Guest Teacher Recruitment का आयोजन अब जल्द ही आयोजित होगा। क्योंकि लोक शिक्षण संचालनालय विभाग द्वारा नवीन प्रक्रिया और नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं।
जैसा कि आपको पता होगा, मध्य प्रदेश में अथिति शिक्षकों का मानदेय gfms salary काफी लम्बे समय से नहीं बढ़ी है, जिसकी वजह से इन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अथिति शिक्षकों को सरकारी नियुक्ति देने के वादे से योजना से जुड़े शिक्षकों में उम्मीद की नयी किरण जागी है। लेकिन यह होने में कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है।
आपको बतादें, अब तक योजना के तहत विभिन्न विषयों के 5 लाख 15 हजार से जादा अतिथि शिक्षक सत्यापित किये जा चुके हैं। जबकि पोर्टल द्वारा नए आवेदन भी स्वीकार्य किये जा रहे हैं।
इसे पढ़ें – मध्य प्रदेश डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन डिटेल
अतिथि शिक्षक आदेश today –
अतिथि शिक्षक ताजा समाचार MP: अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में सरकार द्वारा निम्न लिखित आदेश जारी किये गए हैं. इसे इस लिंक पर जा कर देख सकते हैं.
- शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रेल 2023 तक लिये जाने विषयक्।… – DPI – (04.04.23) – Viewed 13155 times
- अतिथि शिक्षक पोर्टल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की ज्वाइनिंग बंद करने विषयक|… – DPI – (21.03.23) – Viewed 26403 times
- शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमांत्रित अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु बजट बंटन।… – DPI – (20.03.23) – Viewed 17752 times
- अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान हेतु बजट आवंटन के संबंध में।… – DPI – (15.03.23) – Viewed 20693 times
- अतिथि शिक्षकों के आवंटन के संबंध में ।… – DPI – (09.03.23) – Viewed 25092 times
- अतिथि शिक्षकों के आवंटन के संबंध में ।… – DPI – (09.03.23) – Viewed 14762 times
- शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन के मांग पत्र अनुसार आमंत्रित अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान हेतु आवंटन आदेश। जा.क्र. 834-835 दिनांक 22.02.2023… – DPI – (23.02.23) – Viewed 17775 times
- शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमंत्रित अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान हेतु आवंटन आदेश। जा.क्र. 832-833 दिनांक 22.02.2023… – DPI – (23.02.23) – Viewed 19904 times
- शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमंत्रित अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान हेतु आवंटन आदेश। जा.क्र. 830-831 दिनांक 23.02.2023… – DPI – (23.02.23) – Viewed 16205 times
- वित्तीय वर्ष 2022-23 के अतिथि शिक्षक मद में अव्ययित राशि को समर्पण करने तथा माह जनवरी2023 तक के आवंटन के संबंध में |… – DPI – (09.02.23) – Viewed 31570 times
कितनी है MP अतिथि शिक्षकों की वर्तमान सैलरी –
मध्य प्रदेश (MP) के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों की वर्तमान सैलरी सरकारी अध्यापकों की तुलना में बेहद कम है। लेकिन शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों और मांगों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि राज्य सरकार को अतिथि शिक्षकों की सैलरी तो बढानी ही चाहिए। इसके साथ ही इनको कुछ समय में नियमित शिक्षक भी बना देना चाहिए।
अतिथि शिक्षक सैलरी MP (new update) –
मध्य प्रदेश MP के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों की वर्तमान सैलरी वर्ग 1 के लिए 9 हजार, वर्ग 2 के लिए 7 हजार और वर्ग 3 के लिए 5 हजार रुपये है।
वर्ग 1 | वर्ग 2 | वर्ग 3 |
9 हजार | 7 हजार | 5 हजार |
ऊपर बताई गयी सैलरी मानदेय आदेश 2018 के अनुसार है। हालाँकि यह बढ़ोत्री हुए 4 साल होने को हैं, इसी वजह से अतिथि शिक्षकों द्वारा प्रदेश सरकार से अपने भविष्य व मानदेय में वृद्धि को लेकर लगातार मांग की जा रही है। जो पूरी तरह वाजिब है, क्योंकि महंगाई में लगातार वृद्धि हो रही है।
इसे पढ़ें – आधार कार्ड पर लोन योजना, ऐसे करें आवेदन
अतिथि शिक्षक ताजा समाचार MP में क्या हैं अतिथि शिक्षकों की मांगे –
- प्रदेश सरकार प्रतिभागी परीक्षायें करवाकर अथिति शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाये
- बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए मानदेय बढ़ाया जाय
- जिन शिक्षकों की मासिक सैलरी अब तक रुकी हुई है, उन्हें तुरंत निस्तारिक किया जाए
- अतिथि शिक्षक नियमितीकरण: नियमित शिक्षक बनाने हेतु भर्ती परीक्षा करवाई जाय
इसे पढ़ें – MP पशु किसान क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन डैशबोर्ड
पंजीकृत आवेदक | 972644 |
PS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं | 3753 |
सत्यापित आवेदक | 515186 |
MS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं | 2866 |
HS/HSS स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं | 4204 |
स्कूल जहाँ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं | 20568 |
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-1 (2020-21) | 17881 |
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-2 (2020-21) | 22781 |
कार्यरत अतिथि शिक्षक – वर्ग-3 (2020-21) | 5295 |
कुल कार्यरत अतिथि शिक्षक (2020-21) | 45957 |
अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति कैसे देखें?
- अपने मानदेय भुगतान या सैलरी डिटेल को ऑनलाइन देखने के लिए
- अतिथि पोर्टल MP की वेबसाइट gfms.mp.gov.in खोलें।
- इसके बाद होम पेज के अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज में पंजीकृत मोबाइल नंबर दो बार भरकर view salary status पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपकी मानदेय भुगतान का स्टेटस खुल जाएगा।
अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारियां पसंद आई हो तो कृपया इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं .

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]