मोदी सरकार के केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ग्राम उजाला योजना चलायी जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में मात्र 10 रुपये में 7 वाट और 12 वाट के LED बल्ब बांटे जायेंगे। तो चलिए जानते हैं कि ग्राम उजाला योजना 2022 की मुख्य बातें और लाभ उठाने की प्रक्रिया क्या है?
Show/Hide Heading List
ग्राम उजाला योजना 2022 –
भारत के ग्रामीण इलाकों में 100 वाट के पीली रोशनी वाले बल्बों के स्थान पर, आधुनिक LED बल्बों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ग्राम उजाला योजना चलायी जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महज 10 रुपये की कीमत में अच्छी क्वालिटी के LED बल्ब बांटे जायेंगे।
आपको याद होगा जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उजाला योजना लॉच की थी। उस समय बाजार में LED बल्बों के औसत दाम 300 रुपये से भी जादा हुआ करते थे। लेकिन उजाला योजना के तहत मात्र 70 रुपये की कीमत में एलईडी बल्ब मिलने से बिजली बचत करने में बहुत मदद मिली थी।
इसे भी पढ़ें – इंदिरा आवास योजना बिहार उम्मीदवार सूची
नयी अपडेट –
|
ग्राम उजाला योजना की मुख्य बातें –
- इस योजना के तहत 60 करोड़ LED बल्ब बांटे जाने वाले का प्लान है।
- ग्राम उजाला स्कीम में किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी या फंडिंग की व्यवस्था नहीं है।
- इस योजना के अंतर्गत बांटे जाने वाले LED बल्ब, सब्सिडियरी यूनिट कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) कंपनी के द्वारा निर्मित किये जायेंगे।
- केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला यह प्रोग्राम पूरी तरह संयुक्त राष्ट्र के कार्बन क्रेडिट (Carbon Credits) द्वारा वित्तपोषित है।
- योजना के तहत 100 वाट के परंपरागत बल्बों को बदल कर 7 और 12 वाट के LED बल्ब दिए जायेंगे।
- जिन घरों में मीटर नहीं लगा होगा उन्हें ग्राम उजाला योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- एक ग्राहक को अधिकतम 5 LED बल्ब दिए जायेंगे।
इसे भी पढ़ें – एक मुश्त समाधान योजना यूपी
ग्राम उजाला योजना का लाभ कैसे उठायें? –
इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर दिया जायेगा। योजना को कई चरणों में लागू करने का प्लान बनाया गया है।
स्कीम का पहला चरण –
Gram Ujala Yojana के पहले चरण में देश के पांच राज्यों के इन क्षेत्रों में 1.5 करोड़ सस्ती और अच्छी क्वालिटी के LED बांटे जायेंगे।
उत्तर प्रदेश | वाराणसी |
बिहार | आरा |
आंध्र प्रदेश | विजयवाड़ा |
महाराष्ट्र | नागपुर |
गुजरात | पश्चिमी गुजरात के गांवों में |
Gram Ujala Yojana के उद्देश्य –
ग्राम उजाला योजना देश में बिजली बचत, LED बल्ब के उपयोग को बढ़ावा देने, जलवायु अनुकूलन और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा शुरू की गयी है। सरकारी आंकड़ों की माने तो इस योजना के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर 202.5 यूनिट सालाना बिजली बचत करने में मदद मिलेगी।
साथ ही गरीब परिवारों को कम बिजली बिल में जादा फायदा और बिल में कमी से आर्थिक बोझ में भी कमी देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें – आसान किश्त योजना उत्तर प्रदेश
सवाल जबाब (FAQ) –
ग्राम उजाला योजना कब शुरू हुई?
19 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश में ग्राम उजाला योजना की शुरुआत की गयी थी। वाराणसी में सबसे पहले इस योजना के तहत 10 रुँपये में घरेलू एलइडी बल्ब मिलना शुरू हुआ है।
इसे भी पढ़ें – किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान