दिल्ली सरकार द्वारा Green Delhi Mobile Application लांच किया गया। इस लेख में हमने ग्रीन दिल्ली मोबाइल ऐप की खास बातें, इसके फायदे, और उपयोग के तरीके की जानकारी आपके साथ साझा की है –
Green Delhi Mobile Application –
जैसा कि आप सब जानते हैं कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से लोग परेशान हैं। कोरोना लॉक डाउन के कारण इस समय स्थिति कुछ सुधरी जरुर है। लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए आम जनता को भी अपना योगदान देना होगा।
इसलिए दिल्ली सरकार ने ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से पर्यावरण में बढ़ते वायु प्रदूषण को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। इस मोबाइल ऐप की मदद से कोई भी नागरिक, अब प्रदूषण फ़ैलाने वाले कारणों की शिकायत सीधे दिल्ली सरकार तक पहुंचा सकेगा।
इसे पढ़ें 👉 एक परिवार एक नौकरी योजना क्या है?
शिकायतों पर कार्यवाही करेगा “ग्रीन वार रूम” –
दिल्ली सरकार ने Green Delhi Mobile Application द्वारा आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए एक 10 सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम सचिवालय भवन की सातवीं मंजिल पर बने ‘ग्रीन वार रूम’ में 24 घंटे तैनात रहेगी। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए हरित युद्ध कक्ष में सभी आधुनिक सुविधाएँ मौजूद रहेंगी। जिससे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वायु प्रदूषण के स्तर और प्रदूषक घटकों जैसे पीएम 2.5, पीएम 10, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन आदि पर निगरानी रखी जा सकेगी।
Green Delhi Mobile Application कैसे डाउनलोड करें –
- इस ऐप को डाउनलोड करना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने Android मोबाइल के प्लेस्टोर में जाएँ।
- सर्च बॉक्स में टाइप करें ‘Green Delhi App’.
- उसके बाद इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते हैं।
इसे पढ़ें 👉 कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले?
Highlights of Green Delhi App –
योजना का नाम | हरित दिल्ली मोबाइल ऐप |
कब शुरू हुई | 29 अक्टूबर 2020 |
किसने शुरू किया | अरविन्द केजरीवाल |
मंत्रालय का नाम | Department of Environment and forests Delhi |
उद्देश्य | दिल्ली में वायु प्रदूषण को जड़ से ख़त्म करना |
‘ग्रीन डेल्ही मोबाइल एप्लीकेशन’ Features –
- इस मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर से पजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण प्रक्रिया OTP के माध्यम से पूरी होती है। इसके बाद आप ग्रीन दिल्ली ऐप के होम पेज पर आ जायेंगे।
- होम पेज पर नई शिकायत दर्ज करने का आप्शन दिया गया है। साथ ही Total, Resolve और Pending आप्शन में आपकी पुरानी शिकायतों का विवरण दिया जायेगा। नयी शिकायत दर्ज करने के लिए प्लस आइकॉन पर ⊕ प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऐप में ऐप विडियो, फोटो और ऑडियो भी जोड़ का आप्शन मौजूद है। इसके आलावा प्रदूषण की जगह, Department, Offense और आपकी राय भी दर्ज की जा सकती है।
इसे पढ़ें 👉 आधार कार्ड नाम से कैसे खाजें?
Green Delhi App के फायदे –
- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
- प्रदूषण फ़ैलाने वाले लोगों पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
- दिल्ली में दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर हद पार कर जाता है। इस मोबाइल ऐप से लोग सतर्क हो जायेंगे।
- इस ऐप से कोई कभी भी शिकायत कर सकता है। जिससे जनता की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]