हर महीने 50 हजार ब्याज कमाने के लिए कितना जमा करना होगा

हर महीने 50 हजार ब्याज कमाने के लिए कितना जमा करना होगा

अगर आप हर महीने 50 हजार रूपये ब्याज कमाना चाहते हैं, तो आप बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे, जिसमें पैसे जमा करके आप घर बैठे एक अच्छा इनकम ब्याज के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. यह पूरी तरह से सुरक्षित व जोखिमरहित निवेश योजना है. संपूर्ण जानकारी के लेख को शुरू से अंतिम तक पूरा पढ़ें.

इस स्कीम में हर महीने मिलेगा 50 हजार ब्याज –

बैंकों और पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 7-8 प्रतिशत तक वार्षिक ब्याज दी जा रही है. ऐसे में अगर आप महीने का 50 हजार ब्याज कमाना चाहते हैं, तो आपको 7% ब्याज दर पर लगभग 85 लाख रुपए एकमुश्त जमा करना होगा. वहीं अगर ब्याज दर 8% हो, तो लगभग 75 लाख रुपए जमा करने होंगे. इसी तरह इससे कम या ज्यादा जमा करने पर आपको उसी अनुपात में मासिक ब्याज प्राप्त होगा.

फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) करने के लिए आपको किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाना होगा. अगर आपका पहले से खाता है तो बस एक आवेदन फॉर्म भरकर FD चालू कर सकते हैं.

Also Read : अब और क्या चाहिए, 2 लाख रुपये पर 7.5% ब्याज देती है यह योजना

वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंथली इनकम योजनाएं –

अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं, तो पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या मंथली इनकम स्कीम में निवेश करके एक अच्छा मासिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. 60 वर्ष की आयु के बाद व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक क्षमता लगातार कमजोर होती जाती है. ऐसे में ये स्कीम आपको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी.

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) –

इस स्कीम में जमा रशि पर 8.2% वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है. इसमें एक व्यक्ति अधिकतम 30 लाख तक जमा कर सकता है. अगर आपकी पत्नी भी है, तो दोनों मिलकर 60 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. इस जमा राशि पर आपको सालाना 4,92,000 रुपए या मासिक 41,000 रुपए ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 5 साल के लिए है, लेकिन 5 साल बाद आप आवेदन देकर इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Also Read : पोस्ट ऑफिस में 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

मंथली इनकम स्कीम के फायदे –

पोस्ट ऑफिस द्वारा मंथली इनकम स्कीम चलाई जा रही है, जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. इसमें जमा राशि पर 7.4% वार्षिक ब्याज दर प्रदान की जाती है. इस स्कीम के अंतर्गत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. 15 लाख जमा करने पर 1,11,000 रूपये वार्षिक या 9250 रूपये मासिक ब्याज प्राप्त होता है.

अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और मंथली इनकम स्कीम दोनों में एक साथ कुल 75 लाख रूपये जमा करते हैं, तो आपको 50 हजार से ज्यादा का ब्याज हर महीने मिलेगा.

Conclusion –

दोस्तों इस लेख में हमने आपको 50 हजार महीने ब्याज कमाने के लिए विभिन्न स्कीम के बारे में जानकारी दी है. ये सभी स्कीम निवेश के लिए पूर्णतः सुरक्षित है. अगर आप बिना किसी जोखिम के एक फिक्स इनकम चाहते हैं, तो ये योजनाएं आपके लिए एक शानदार विकल्प है. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने  परिवार व दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें.

Also Read : पोस्ट ऑफिस में छोटे बच्चों के लिए क्या स्कीम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *