महिलाओं के लिए होम लोन योजनाएं 2023: Know the Best Bank

महिलाओं के लिए होम लोन योजनायें: अगर आप एक महिला हैं और आपको घर बनाने के लिए लोन की आवश्यकता है, तो इस आर्टिकल में बताई गयी डिटेल आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। यहाँ हमने विभिन्न बैंकों में महिलाओं के लिए होम लोन की स्कीम व ब्याजदरों की डिटेल आपके साथ साझा की है। तो पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये –

महिलाओं के लिए होम लोन स्कीम 2023 –

होम लोन देने वाली विभिन्न वित्तीय संस्थाएं और बैंक महिलाओं को विशेष छूट प्रदान करती हैं। हालाँकि होम लोन देने वाली हर बैंक कुछ निश्चित शर्तों पर लोन की सुविधा देती हैं। वही गृह लोन पर हर बैंक की ब्याज दरें भी सामान नहीं रहती।

महिलाओं के लिए होम लोन

इसे पढ़ें – महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

महिलाओं के लिए किफायती होम लोन की ब्याज दरें व प्रोसेसिंग फीस की डिटेल –

यहाँ हमने कुछ बैंकिंग संस्थाओं की होम लोन ब्याजदरें व प्रोसेसिंग फीस की जानकारी दी है। जो कि महिलाओं के लिए किफायती होम लोन लेने की सुविधा देती हैं। इसमे आप अपने हिसाब से कम ब्याज वाले बैंक का चुनाव कर सकते है और होम लोन ले सकते है। नीचे बताई गई टेबल के आधार पर आप देख सकते है की कौनसा बैंक लोन सबसे सस्ता है जो महिलाओं के लिए है –

बैंक का नाम ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक 6.40 – 6.80 प्रतिशत अधिकतम 15000
बैंक ऑफ़ बड़ोदा 6.5 – 8.75 प्रतिशत अधिकतम 15000
कोटक महिंदा बैंक 6.55 – 8.50 प्रतिशत बैंक नियमानुसार
भारतीय स्टेट बैंक 6.65 – 7.25 प्रतिशत अधिकतम 30000
आईसीआईसीआई बैंक 6.65 – 7.50 प्रतिशत बैंक नियमानुसार
एचडीएफसी बैंक 6.70 – 7.85 प्रतिशत अधिकतम 3000
पंजाब नेशनल बैक 6.50 – 7.35 प्रतिशत अधिकतम 15000
एक्सिस बैंक 6.90 – 8.55 प्रतिशत अधिकतम 15000
सिटीबैंक 6.75 – 8.55 प्रतिशत बैंक नियमानुसार

इसे पढ़ें – ग्रामीण बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, देखें ब्याज दर लिस्ट 2023

महिलाओं को सस्ता होम लोन देने वाले बैंक की जानकरी

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया –

होम लोन लेने के लिए यह भी एक अच्छी और सबसे सस्ती बैंक मानी जाती है। यह बैंक लोन देने के बदले मे लोन के साथ ब्याज दर लेती है। अगर कोई महिला वेतनभोगी है तो उसके बदले मे आपको 6.40 प्रतिशत तक ब्याज लेता है जिसमे अधिकतम 7.0 प्रतिशत ब्याज लेती है।

अगर वही कोई महिला के खुद का कोई रोजगार है उसके लिए महिला को 6.45 प्रतिशत और अधिकतम 6.80 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। इस लोन को लेने मे आपको उतना ही लोन मिलता है जिसमे आपको अपनी जमीन की कीमत के आधार पर लोन मिल जाता है।

इस बैंक से लोन लेने के लिए ब्याज के साथ ही इस बैंक को आपको 0.50 ( 15 हजार अधिकतम ) की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। इसके अलावा इसमे GTS अलग से देनी होती है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा –

बैंक ऑफ़ बड़ोदा भी एक ऐसी बैंक है जो महिलाओं को घर बनाने के लिए लोन की सुविधा देती है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा भी काफी अच्छी ब्याज दर पर लोन देती है। इस बैंक से लोन लेने पर आपको 6.5 से लेकर 8.75 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर लोन देती है।

अगर कोई महिला वेतनभोगी है तो उसके बदले मे आपको 6.50 प्रतिशत तक ब्याज लेता है जिसमे अधिकतम 8.75 प्रतिशत ब्याज लेती है।

अगर वही कोई महिला के खुद का कोई रोजगार है उसके लिए महिला को 6.75 प्रतिशत और अधिकतम 8.75 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। इस लोन को लेने मे आपको उतना ही लोन मिलता है जिसमे आपको अपनी जमीन की कीमत के आधार पर लोन मिल जाता है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा से लोन लेने पर इस लोन की प्रोसेसिंग फीस के तौर पर यह आपसे लोन की राशि का 0.50 प्रतिशत तक लेती है (न्यूनतम 8000 और अधिकतम 15000 होता है) बैंक ऑफ़ बड़ोदा से लिया हुआ लोन चुकाने मे आपको अधिकतम 30 साल का समय लग सकता है।

इसे पढ़ें – सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है?

कोटक महिंद्रा बैंक –

कोटक महिंदा बैंक से भी कोई भी महिला जिसको गृह लोन की आवश्यकता है, ले सकता है। इस बैंक से लोन लेने पर लोन की राशि पर 6.55 से 8.50 प्रतिशत तक ब्याज की राशि चुकानी होती है। इस बैंक से लोन लेने पर आवेदक को लोन पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुछ नही देना होता है, हालांकि इसमे 0.05 से 0.50 प्रतिशत तक की सामान्य प्रोसेसिंग फीस है।

इन सब के अलावा और भी कई बैंक है जो इस तरह के लोन देती है। टॉप 10 बैंक के बारे मे आपको ऊपर सारणी मे बताया गया है जिसे आप देख सकते है।

होम लोन लेते समय कौन कौन से चार्ज देने पड़ सकते हैं – 

बैंक से होम लोन लेने पर यह कुछ छुपे हुए चार्ज यानी Hidden Charges लग सकते हैं –

  1. प्रोसेसिंग फ़ीस – यह फीस आवेदक के खाते मे लोन की राशि आने के साथ ही काट दी जाती है।
  2. एप्लीकेशन फीस – जब भी आप आवेदन करते है तो उस समय आपको इस फीस का भुगतान करना होता है।
  3. लीगल फीस – यह भी एक हिडन चार्ज के तौर पर आता है।
  4. फिजिकल विजिट फीस – आवेदन के लोन के लिए आवेदन करने के प्रश्चात जब भी बैंक के कार्मिक घर पर विजिट करने आते है तो उस समय भी कुछ चार्ज बैंक को देना होता है।
  5. लेट पेमेंट फीस – आप जब भी लोन लेते की किश्त देने मे रह जाते है या लेट भुगतान करते है तो उस सामान्य भी लेट पेमेंट फीस के तौर पर कुछ चार्ज देना होता है।
  6. सालान फीस – इस फ़ीस को साल मे एक बार बैंक लोन की राशि के अनुसार वसूल करता है।

इसे पढ़ें – आधार कार्ड लोन एप 2023

महिलाओं के लिए होम लोन लेते समय जरुरी दस्तावेज –

अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो उसके लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है –

  • आवेदक के तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक द्वारा दिया गया आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • सम्पति की जानकारी
  • अन्य लोन की जानकारी

इन सब के अलावा और भी कई शपथ पत्र बैंक आपसे मांग सकती है।

महिलाएं होम लोन लेने के लिए क्या करें –

होम लोन लेने के लिए आपको इन सभी दस्तावेजों को एक साथ सलंगन कर बैंक फॉर्म के साथ बैंक मे जमा करवाना होता है। अगर आपके दस्तावेज बैंक की जाँच मे सही पाए जाते है तो उसके बाद आपको लोन की राशि मिल जाती है। अगर आपके दस्तावेज गलत पाए जाते है तो आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।

 

इसे पढ़ें – आधार कार्ड पर ₹200000 तक लोन कैसे लें, जाने प्रोसेस डिटेल

Leave a Comment