बिहार में इंदिरा आवास योजना की जानकारी व पात्र उम्मीदवारों की सूची देखने की प्रक्रिया इस लेख में बताई गयी है। इसलिए इंदिरा आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची व अन्य जरुरी दिशा निर्देशों के बारे में जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें –
इंदिरा आवास योजना BIHAR –
बिहार राज्य में इंदिरा गाँधी आवास योजना का लाभ अनुसूचित जाति व जनजाति के परिवारों, मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों, अल्पसंख्यकों और सभी पात्र BPL सूची 2022 में आने वाले परिवारों को दिया जाता है।
आपको बता दें कि इंदिरा आवास योजना की शुरुआत सन 1996 को हुई थी, लेकिन 1 अप्रैल 2016 से यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत ही समायोजित की जा चुकी है। इसलिए आपको वर्तमान में लाभार्थियों की सूची प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ही दिखाई जायेगी।
इसे भी पढ़ें – इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट 2022 देखें
इंदिरा आवास बिहार 2022 ऐसे देखें उम्मीदवार सूची –
इंदिरा आवास योजना बिहार सूची 2021 अब IAY Portal पर ऑनलाइन जांची जा सकती है। ग्रामीण विभाग मंत्रालय द्वारा चुने गए उम्मीदवारों की नयी सूची देखने के लिए नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करें –
स्टेप 1.
इंदिरा आवास योजना बिहार उम्मीदवार सूची देखने के लिए आप सबसे पहले आप ग्रामीण आवास योजना की rhreporting.nic.in वेबसाइट पर जाएँ। अब होम पेज पर E-FMS Reports सेक्शन में Beneficiaries registered,accounts frozen and verified लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2.
अब आपको वर्तमान सत्र (2020-21), योजना का नाम (PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN), अपना जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत, गाँव का नाम चुन कर Submit बटन पर क्लिक करना है।
तो इस तरह आपके सामने लाभार्थियों की सूची आएगी जिसमे जिनके आवेदनके वेरिफिकेशन या रिजेक्सन का स्टेटस भी दिखेगा।
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा?
Indira Awas Yojana Bihar की मुख्य बातें –
- इंदिरा आवास योजना (IAY), ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्यान्वित है।
- सर्वे के दौरान चुने गए लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं।
- आर्थिक रूप से कमजोर उन गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाने में सरकार मदद देती हैं, जिनके पास अभी तक पक्की छत वाले मकान नहीं हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार साल 2022 तक देश का कोई भी परिवार कच्ची छत के नीचे नहीं सोयेगा।
- Housing for all, इस योजना का उद्देश्य है।
Indira Awas Yojana Bihar List 2022 –
- इंदिरा आवास योजना बिहार Araria
- इंदिरा आवास पटना, बिहार
- आवास योजना बिहार लिस्ट मधुबनी
- इंदिरा आवास योजना बिहार लिस्ट दरभंगा
- इंदिरा आवास योजना लिस्ट बिहार सीतामढ़ी
Indira Awas Yojana Bihar Online Apply 2022 –
दोस्तों इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का ही पुराना नाम है। इसलिए बिहार के जिन पात्र परिवारों को अभी तक इंदिरा आवास योजना के तहत पक्के मकान नहीं मिले हैं, वे नीचे बताये गए निर्देशों के अनुसार इंदिरा आवास योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं –
- सबसे पहले इंदिरा आवास योजना कीअधिकारिक वेबसाइट iay.nic.in पर जाएँ
- वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
- Iay application form को भरें व जरुरी दस्तावेजों को सलग्न करें
- इसके बाद अपने ब्लॉक पर संबंधित अधिकारी के पास जमा करें।
- अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता की जांच करेगा अगर आप आवास योजना के पात्र हैं तब आपका नाम इस सूची में शामिल किया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें – स्वनिधी योजना लोन ऑनलाइन फॉर्म
प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना बिहार FAQ –
बिहार में इंदिरा आवास का पैसा कितना मिलता है?
प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में 1 लाख 30 हजार रुपये dbt के माध्यम से भेजे जाते हैं।
इंदिरा आवास योजना का लाभ कैसे उठाएं?
इस योजना का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर हुए सर्वे के अनुसार दिया जाता है।
यदि आपका मकान अभी भी पूरी तरह कच्चा है। तो आप अपने ग्राम प्रधान या ब्लाक स्तर पर जा कर बात कर सकते हैं।
इंदिरा आवास कब से चालू होगा?
Indira Awas Yojana, अब प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के रूप में काम कर रही है। जोकि वर्तमान में चल रही है।
इंदिरा आवास लिस्ट कैसे देखें?
ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में इंदिरा आवास योजना की लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ।
इसे भी पढ़ें – बिहार दाखिल खारिज का ऑनलाइन स्टेटस चेक करें

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]
Sir mujhe awas chahiye
sir jaybasant kumar awas chahiye
Shabnam,parveen,indra,Aawas,me,name,nahi,hai
Pinke kour
Sar muje awas chhahiye
Sunita devi, do varse se daur rahe hai, Indira aawas ka paisa nahi aa raha hai.
Sonpur nagar panchayat ward no. 20.ke Sunita Devi /Shatrughan Sahani ka awas ka paper mile do varsh ho gaya photo bhi ho gaya parantu do varse se mahila nagar panchayat office ka chakkar laga rahi hai parantu aaj tak paisa nahi aya.
Sir main garib parivaar se hu mujhe aabas chahiye
1 salon se TRAI kar raha hun Paisa Nahin a raha hai Indira aawas ka