बिहार जल जीवन हरियाली योजना की जानकारी, Online Registration 2023

बिहार सरकार ने पर्यावरण संरक्षण, कृषि सिचाई और जल संरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की है। यह योजना अपने नाम के अनुसार जल, जीवन और हरियाली तीनों के संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए समर्पित है। आइये बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं –

जल जीवन हरियाली योजना क्या है?

Jal Jeevan Hariyali Yojana, बिहार सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और किसानों के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी है।  इस योजना के लिए साल 2022 तक 24 हजार 524 करोड़ रुपये से जादा खर्च करने का फैसला लिया गया है। योजना के तहत बिहार में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण, नए तालाबों का निर्माण और पुराने तालाबों की मरम्मत की जाएगी। साथ वर्षा जल संरक्षण के लिए व्यापक प्रबंध किये जायेंगे।

आपको बता दें कि बिहार कृषि विभाग के जल संचयन के 5 मॉडल चिन्हित हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  • तालाबों का निर्माण
  • आहर-पाइन की उड़ाही तैयार करना
  • पौधे लगाना (वृक्षारोपण)
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचय)
  • सूखा पीड़ित इलाकों को छोटी नदियों, नालों से जोड़ना और पहाड़ी क्षेत्र में चेकडैम निर्माण करना।

इसे पढ़ें – जल जीवन मिशन क्या है?

किसानों को इस योजना के तहत आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए पूरी कार्य योजना तैयार की गयी है। बिहार के किसान भाई इस योजना से जुड़कर 75500 रुपये तक की सब्सीडी पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कम से कम एक एकड़ जमीन की सिचाई कराने के लिए पर्याप्त तालाब का निर्माण करवाना होगा। सरकार इसके लिए लगभग शत प्रतिशत सब्सीडी देगी।

नयी अपडेट – 

  • बिहार में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पटना, बक्सर, नालंदा, भोजपुर, सारण, मुंगेर, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, वैशाली व कटिहार सहित कुल 13 जिलों में जैविक कॉरिडोर की स्थापना, जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत कार्यान्वित हो की जाएगी। इसके तहत बिहार सरकार ने प्रतिभागी किसान समूहों को प्रति एकड़ 11 हजार 500 रुपये का अनुदान सरकार दे रही है।
  • मनरेगा की मदद से अब तक जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से जादा वृक्ष रोपड़ किया जा चुका है। 
  • 27  जनवरी 2021 को इस अभियान के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने 10 करोड़ रुपये की राशि से नगर निकायों के स्वामित्व वाले भवनों में वर्षा जल संरक्षण प्रबंध लगाने का फैसला लिया है। 

इस योजना का उद्देश्य

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत की लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। लेकिन हमारे देश का किसान जल आपूर्ति और आर्थिक समस्याओं की वजह से बेहतर कृषि उत्पादन नहीं कर पाता है। यदि किसानों को बेहतर पर्यावरण और पर्याप्त सिचाई के साधन मिल जायें तो किसानों का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता। इसीलिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पर्यावरण संतुलन और सिचाई व्यवस्था को किसानों के अनुरूप बनाने के लिए जीवन हरियाली योजना लांच की है।

इसे पढ़ें – बिहार ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति

Highlights of Jal Jeevan Hariyali Yojana

योजना का नाम Jal Jeevan Hariyali Yojana
कब शुरू हुई अक्टूबर 2019
किसने शुरू किया मुख्यमंत्री नितीश कुमार
मंत्रालय का नाम ग्रामीण विकास विभाग बिहार
उद्देश्य पर्यावरण और जल संरक्षण करना।
अधिकारिक वेबसाइट jaljeevanhariyali.bih.nic.in

Jal Jeevan Hariyali Yojana की पात्रता

जल जीवन हरियाली योजना के तहत मिलने वाली सब्सीडी का लाभ किसानों को इन दो श्रेणियों के अनुसार दिया जायेगा –

  1. व्यक्तिगत श्रेणी
  2. सामूहिक श्रेणी

व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत वे किसान भाई आवेदन कर सकते हैं जो न्यूनतम एक एकड़ भूमि में सिंचाई के लिए जल संरक्षण संसाधन का निर्माण करवाना चाहते हैं।

सामूहिक श्रेणी में छोटे-छोटे किसान समूह बनाकर एक एकड़ या एक इकाई में सिंचाई करने के लिए पोखरों या अन्य जल संरक्षण के इंतजाम कर सकते हैं।

इसे पढ़ें – बिहार राशन कार्ड online Download करना सीखें

जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन 2023 –

जल जीवन हरियाली योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाई नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करें –

  • आवेदन के लिए सबसे पहले बिहार DBT Agriculture की अधिकारिक वेबसाइट (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) पर जाएँ।
  • होमेपेज पर जल जीवन हरियाली योजना का विकल्प मिल जायेगा। उसके नीचे दिए गए आवेदन करें आप्शन पर क्लिक करें।

Jal Jeevan Hariyali Yojana

  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आवेदन का प्रकार पर टिक करना होगा। फिर नीचे दिए गए बॉक्स में पीएम किसान योजना की 13 अंकों वाली पंजीकरण संख्या डालकर Search बटन पर क्लिक करना है।

Jal Jeevan Hariyali Yojana

इसके बाद आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जिसमें आवश्यक जानकारियां भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। तो इस प्रकार आप इस योजना से जुड़ सकते हैं।

Job Vacancy Apply details

इस अभियान के तहत बिहार सरकार, समय समय पर नौकरियों के लिए आवेदन भी मांगती है। वर्तमान में Jal Jeevan Hariyali Yojana में Job देखने के लिए आप jaljeevanhariyali.bih.nic.in वेबसाइट पर जा कर होम पेज पर दिख रहे RECRUITMENT विकल्प पर क्लिक करें। यहाँ आपको आवेदन और Job Vacancy सम्बन्धी जानकारियां मिल जायेंगी।

इसे पढ़ें – (चेक करें) ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति

Jal Jeevan Hariyali Yojana के लाभ

  • जल जीवन हरियाली योजना न सिर्फ जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों और हमारे पर्यावरण को बल्कि किसानों को भी आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य कर रही है।
  • जल संरक्षण के प्रयासों से बिहार में सूखा ग्रस्त इलाकों में कृषि सिचाई और पेय जल की समस्या दूर होगी।
  • तालाबों और कुओं के रूप में किसानों को सिचाई का विश्वसनीय श्रोत मिलेगा।
  • कृषि उत्पादन में वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
  • किसानों की आय में वृद्धि होगी।

FAQ –

जल जीवन हरियाली योजना कब शुरू हुआ?

बिहार में Jal Jeevan Hariyali Yojana की शुरुआत अक्टूबर 2019 में हुई थी।

जल जीवन हरियाली योजना क्या है?

Jal Jeevan Hariyali Yojana, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और प्राकृतिक सम्पदा को सुरक्षित रखने की योजना है।

 

इसे पढ़ें – DBT Agriculture Bihar – किसान रजिस्ट्रेशन और आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *