आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनायें लाती रहती है। बिजनेस लोन व स्वरोजगार योजनाओं को तेजी से लाभान्वित करने के लिए अब जन समर्थ पोर्टल नाम से एक वेबसाइट लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कई तरह की क्रेडिट और लोन की सुविधा दी जायेगी। जिसमे एजुकेशन लोन, कृषि से जुड़े लोन, बिज़नस से जुड़े लोन इत्यादि प्रकार के लोन देने की सुविधा दी जाएगी। आइये इसकी पूरी डिटेल जानते हैं –
जन समर्थ पोर्टल 2023 –
केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई यह एक नई सुविधा है। जिसके तहत भारत सरकार की कई सारी क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं को एक ही वेब पोर्टल द्वारा जोड़ा गया है। जैसा कि आप जानते हैं कई बार हमे लोन लेने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल लागू किया है। इस पोर्टल की मदद से हर कोई आसानी से लोन ले सकता है। इस पोर्टल पर 4 तरह की स्कीम मे 13 प्रकार के लोन दिए जायेंगे।
वैसे तो सरकार कई तरह की योजनायें लाती रहती है जिनके तहत रोजगार और पढाई के लिए लोन की सुविधा मुहैया कराई जाती है। ऐसा ही इस पोर्टल के माध्यम से भी दिया जा रहा है, इस पोर्टल की मदद से 13 तरह के लोन आवेदक ले सकते है जो इस योजना के लिए पात्र है।
इसे भी पढ़ें – बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना UP
जन समर्थ से जुड़े बैंक –
हम इस बात से तो वाकिफ है की हमे लोन बैंक ही देती है। ऐसी ही इस योजना के तहत कुह बैंक भी इनसे जुड़े है जो की इस योजना की तरह से लोन की सुविधा मुहैया कराएगी। यह सभी बैंक की सूची इस प्रकार है –
- SBI
- BOB
- Bank of Maharashtra
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- NABARD
- Kotak
- ICICI
- PNB
- Canara Bank
- BOI
- Union Bank
- CBI
- Punjab & Sind Bank
- UCO Bank
- SIDBI
- IDFC
- IDBI
- Axis
- HDFC
इसे भी पढ़ें – कर्ज माफी बैंक लिस्ट 2023
योजना के तहत किस तरह के लोन दिए जाते हैं?
इस योजना के तहत इस तरह के लोन दिए जाते है वो इस प्रकार है –
- शिक्षा लोन
- सेण्टर सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी
- पढो प्रदेश
- डॉ आंबेडकर सेंटर सेक्टर स्कीम
- कृषि से जुड़े लोन
- कृषि क्लीनिक और कृषि-व्यवसाय केंद्र योजना ( ACABC )
- कृषि विपणन अवसंरचना ( AMI )
- कृषि अवसंरचना कोष ( AIF )
- बिज़नस एक्टिविटी लोन
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP )
- स्टार वीवर मुद्रा योजना ( SWMS )
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मानिर्भर निधि योजना ( PM SWANIDHI )
- हाथ से मैला उठाने वालों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना ( SRMS )
- स्टैंड अप इंडिया योजना ( SUPI )
- आजीविका ऋण
- दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
इसे भी पढ़ें – पीएम किसान आधार kyc कैसे करें?
जन समर्थ योजना के तहत लोन लेने के लिए दस्तावेज –
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक के पास यह सभी जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है –
- आधार कार्ड – आवेदक जो इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो उनके पास खुद का एक आधार कार्ड होना जरुरी है। यह सबसे जरुरी दस्तावेज है।
- वोटर आईडी – इसके अलावा वोटर आईडी या इनके अलावा कोई भी एक पहचान पत्र आप दे सकते है जैसे ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
- पेन कार्ड – पेन कार्ड भी इस योजना के तहत लोन लेने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है।
- बैंक स्टेटमेंट – इन मे सबसे ज्यादा जरुरी चीज़े है उसमे से बैंक स्टेटमेंट भी एक जरुरी दस्तावेज है।
जन समर्थ पोर्टल वेबसाइट
जन समर्थ पोर्टल की मदद से लोन लेने से पहले आपको अपनी योग्यता के बारे मे चेक करना होता है। जैसे ही आप अपनी योग्यता को जांचते है और अपनी योग्यता के अनुसार लोन का ऑफर मिलता है। लोन ऑफर के बाद आपको लोन के बारे मे जानकारी मिल जाती है जैसे लोन कैसे मिलेगा और कब और कितने समय के लिए मिलेगा इत्यादि।
लोन के लिए इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है और इतना ही नही इस पोर्टल की मदद से लोन के लिए आवेदन करने के बाद इसी पोर्टल के माध्यम से लोन के स्टेटस को ट्रैक किया जा सकता है।
योग्यता के बारे मे चेक करे –
- Step 1 – इसके आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस पोर्टल पर आपको उस लोन का चुनाव करना होता है जो लोन आप लेना चाहते है जैसे शिक्षा पर लोन या पर्सनल लोन इत्यादि।
- Step 3 – इसके बाद इसमे कुछ सवालों का जवाब देना होता है जो की सामान्य है जैसे लोन किस लिए चाहिए, कितना लोन चाहिए, वार्षिक आय क्या है इत्यादि।
इसे भी पढ़ें – आवास विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]