गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य व सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जननी सुरक्षा योजना चलायी जा रही है। इस स्कीम में गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता व विशेष स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जाती हैं। इस पोस्ट में हमने जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व मिलने वाले पैसों के बारे में बताया है –
जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन –
आपको बता दें कि जननी सुरक्षा योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वयं या आशा बहु के माध्यम से अस्पताल में करवाया जा सकता है.
- ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको rch.nhm.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर जाना है
- यहाँ आपको Self Registration का विकल्प दिखेगा. इसे खोलना है
- अगले पेज में आपको दो आप्शन दिखेंगे, पहला Register Pregnent Woman, दूसरा Register Child
- आपको रजिस्टर प्रेगनेन्ट वुमन आप्शन को खोलना है
- अगले पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इस भरकर सबमिट कर देना है.
- फॉर्म में आपको महिला का नाम, पति का नाम, जन्म तारीख, पता इत्यादि भरना होता है
- भरने के बाद सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा.
- इसके बाद इस फॉर्म प्रिंट को नजदीकी आंगनवाडी केंद्र पर जमा करवाना होता है।
ऑफलाइन माध्यम से जननी सुरक्षा योजना में जुड़ना और भी आसान है, इसके लिए आपको अपनी आशा बहु कार्यकर्ता से बात करके आवेदन फॉर्म भरवा देना है जिसके बाद आपको योजना में जितने पैसे मिलते हैं वो समय समय पर मिल जायेंगे.
Also Read: फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम कैसे देखें?
जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते हैं –
- योजना के तहत गर्भवती महिला जो गाँव मे रहती है उसको 1400 रूपये
- और शहर मे रहने वाली महिला को इस योजना के तहत 1000 रूपये दिए जाते है।
- इसके अलावा जो भी आशा अगर महिला को प्रेरित करती है और उसकी देखभाल करती है तो उस स्तिथि मे उस महिला को सरकार द्वारा 300 रूपये सहायता राशि देती है।
- योजना का लाभ सभी महिला को दिया जाता है फिर भले ही प्रसव सरकारी अस्पताल मे हुआ है या गैर – सरकारी अस्पताल में।
- सम्बंधित आशा द्वारा गर्भवती महिला को प्रसव सम्बंधित जांच करवाने मे मदद करेगी और उसको सम्बंधित गोलिया और दवाई देने की सुविधा सुनिच्छित करेगी।
- अगर कोई महिला बीपीएल श्रेणी मे आती है तो उसके लिए उस महिला को अस्पताल से घर जाने तक का किराया भी सरकार वहन करेगी।
- अगर कोई महिला राज्य के बाहर की है तो उस स्तिथि मे उसको ANC कार्ड प्रस्तुत करने पर ही उसको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना क्या है?
जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत साल 2005 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को सुरक्षा और आर्थिक सहायता देना है। जिससे देश में के हर घर में स्वस्थ माता व बच्चा हो।
Also Read: मुख्यमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट 2023
जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य –
जैसा की हम जानते हैं कि गर्भ के समय पैसों की कमी के कारण गरीब परिवार स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते। जिससे जच्चा व बच्चा दोनों अस्वस्थ्य हो जाते हैं। इतना ही नही, गावों मे भी स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा सुविधा भी आसानी से उपलब्ध नही रहती।
इसीलिए जननी सुरक्षा योजना का सबसे मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और शिशु को सुरक्षा देना है। कई बार ऐसे देखा गया है की गाँवों मे महिलाएं अपनी जांच और मेडिकल से सम्बंधित सुरक्षा नहीं ले पाते है तो ऐसे मे यह योजना उनके लिए वरदान साबित होगी।
आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- पते का प्रमाण/मूल निवास
- राशन कार्ड
- डिलीवरी के दस्तावेज, आदि लग सकते हैं.
जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर –
योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001801900 पर कॉल कर सकते हैं। इसके द्वारा नवजात शिशु की देखभाल या पंजीकृत महिलाओं के निशुल्क प्रसव से संबंधी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।
Also Read: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लिस्ट 2023, 5 हजार रु चेक करें

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]