झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रही झारखंड लक्ष्मी लाडली योजना (Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana) हमारे घरों की बेटियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्तिकरण दिलाने में मदद करने के लिए चलायी गयी है।
Jharkhand Ladli Yojana के तहत बेटियों के जन्म व बचपन में उचित पोषण से लेकर उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने तक 1 लाख 8 हजार रुपये की धनराशि प्रदान करती है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ पाने के लिए हमें क्या करना होगा? –
Show/Hide Heading List
Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana 2021 –
लड़कियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए, झारखण्ड समाज कल्याण व महिला बाल विकास विभाग द्वारा Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana, 15 नवम्बर 2011 से चलायी जा रही है। यह योजना लड़कियों के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक व शादी के लिए धनोपार्जन में मदद करने का कार्य करती है। वर्तमान में यह योजना झारखण्ड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नाम से चलायी जा रही है।
योजना का नाम | लक्ष्मी लाडली योजना |
राज्य | झारखण्ड |
मंत्रालय | समाज कल्याण व महिला बाल विकास विभाग झारखण्ड |
उद्देश्य | बालिकाओं का सामाजिक और शैक्षिक रूप से विकास करना |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | socialwelfare.jharkhand.gov.in |
झारखंड राशन कार्ड कैसे देखें? जाने
नयी अपडेट –
|
लक्ष्मी लाडली योजना के लाभ –
झारखंड लक्ष्मी लाडली योजना में आवेदन करने वाले परिवारों की बेटियों को मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं –
- पोस्ट ऑफिस में बेटी के नाम एक बजत खाता खुलवाया जाता है।
- बेटी के जन्म से लेकर 5 वर्ष की आयु तक 6000 रुपये प्रतिवर्ष, राज्य सरकार निवेश करती है।
- छठवीं की पढाई के लिए दाखिला लेने पर 2000 रुपये मिलते हैं।
- बेटी के नौवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 4000 रुपये दिए जाते हैं।
- 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 7500 रुपये मिलते हैं।
- इंटरमीडिएट की पढाई के दौरान प्रतिमाह 200 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है।
- बेटी के 21 वर्ष या उससे पहले तक इंटरमीडिएट पास करने व 18 साल के बाद शादी करने पर सरकार 1 लाख 8 हजार 6 सौ रुपये देती है।
- अति कुपोषित और निसहाय बच्चों को इस योजना के तहत बेहतर स्वास्थ्य देखभाल दी जाती है।
झारखंड लाडली योजना का उद्देश्य –
बेटियों और बेटों में असमानता की सोंच को ख़त्म करने के उद्देश्य से झारखण्ड सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। दलित, वंचित और बेसहारा लड़कियों की पढाई-लिखाई, अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लक्ष्य के साथ यह योजना काम कर रही है।
हालाँकि इस योजना के क्रियान्वयन में सरकारी विभागों की उदासीनता के कारण इस योजना का लाभ पाने में गरीब परिवारों को कठिनाई हो रही है। लेकिन राज्य सरकार के सक्रीय प्रयासों से इस योजना में फिर से जान फूंकी जा सकती है।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? जाने आसान तरीका
Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana की पात्रता –
झारखण्ड में लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ सिर्फ गरीब व पात्र परिवारों को ही दिया जाएगा। इनमें मुख्यरूप से इन आय-जाति वर्गों को शामिल किया गया है –
- यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की बेटियों के लिए है।
- BPL सूची में आने वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- बेसहारा व कुपोषण के शिकार बेटियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाता है।
- 15 नवम्बर 2010 के बाद जन्मी बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 72000 रुपये से कम है, इस योजना के पात्र होंगे।
- जुड़वाँ लड़कियों के जन्म होने पर दोनों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।
आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- BPL सूची में नाम होना चाहिए
- बैंक अकाउंट आदि
झारखंड लक्ष्मी लाडली योजना आवेदन –
Jharkhand Ladli Yojana के आवेदन के लिए इन निर्देशों का पालन करें –
- बेटी के जन्म के 1 वर्ष के भीतर निकटम आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क करें।
- वहां से प्राप्त आवेदन फॉर्म को ठीक से भरकर, सभी जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करें।
- सम्बंधित विभाग द्वारा आवेदन स्वीकार्य होने के बाद पोस्ट ऑफिस में नया बैंक खाता खुलवाएं।
- विभिन्न चरणों में दिए जाने वाली धनराशि को पाने के लिये योजना के नियमों का पालन करें।
- बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने में मदद करें।
आपको बता दें कि अभी तक इस योजना के ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी कोई सूचना जारी नहीं हुई है। इसलिए ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही बेटियों को इस योजना से जोड़ें।
जाने नई शिक्षा नीति 2020 कब से लागू होगी?
Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana की मुख्य बातें –
झारखण्ड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के अंतर्गत अतिगरीब परिवारों को बेटियों की पढाई, खानपान और शादी में होने वाले खर्ज के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना से जुड़ने के लिए बेटी के माता पिता को आंगनवाड़ी केंद्र में जा कर पंजीकरण करवाना होता है।
जब तक बेटी 5 साल की नहीं हो जाती, राज्य सरकार प्रतिवर्ष 6000 रुपये की धनराशि, पोस्ट ऑफिस के खुले बैंक खाते में निवेश करती है। उसके बाद नर्सरी से इंटरमीडिएट की पढाई का पूरा खर्चा सरकार द्वारा बैंक खाते में भेजा जाता है।
लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 18 वर्ष बाद बेटी जब इंटरमीडिएट पास कर लेती है, तो शादी के लिए कुल 1 लाख 8 हजार 600 रुपये दिए जाते हैं।
झारखंड लाडली योजना फॉर्म PDF –
Jharkhand Ladli Yojana का आवेदन PDF फॉर्म, आपके नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र पर मिल जाएगा। आवेदन फॉर्म की पीडीएफ कॉपी को अच्छे से भरकर, जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करें।
योजना के संबध में कुछ खास नियम –
लाभार्थी परिवारों को झारखंड लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ पाने के लिए इन खास नियमों को जरुर जानना चाहिए –
- बेटी को यदि प्राथमिक स्तर की शिक्षा के लिए भर्ती नहीं कराया गया तो योजना लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगा।
- योजना के नियमों के अनुसार बेटी को इंटरमीडिएट तक की रेगुलर शिक्षा दिलाना अनिवार्य रखा गया है।
- बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद करने पर ही योजना का लाभ मिलेगा। उससे कम आयु में करने की स्थिति में आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
- यदि किसी कारण वश बेटी की मृत्यु हो जाती है तो योजना का लाभ परिजनों को नहीं दिया जाएगा।
- जुड़वाँ बेटियां होने की स्थिति में दोनों को लाभ दिया जाएगा।
- दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन के नियमों का उलंघन करने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- 15 नवम्बर 2010 के पहले जन्मी बालिकाएं इस योजना के पात्रता नियमों में नहीं रखी गयी हैं।
- अनाथ बालिकाओं के जन्म से 5 वर्ष तक आवेदन करने की सुविधा है।
- सामान्य मामलों में जन्म के 1 वर्ष के भीतर इस योजना में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
Ladli yojna
I have not got fund of ladli yojna, it seems there is some corruption in this case
I have no found ladli yojana.
State Government not taking any major action about this action
Sir apply krne k liye paise dene parte hai department ko
Sir mere dono beti ka ladli yojana me nam dalwaye the mujhe iska koi certificate ya koi document nahi mila kaise pata lare