देश के हर नागरिक को अपनी कमाई से बचत करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसान या आम नागरिक अपनी कमाई का कुछ हिस्सा पोस्ट ऑफिस या बैंक में इस योजना के तहत जमा करवा सकते है और कुछ समय बाद उस जमापूंजी पर अच्छा रिटर्न पा सकते है। किसान विकास पत्र दस्तावेजों की आवश्यकता, व सम्बंधित डिटेल आगे बताई जा रही है –
किसान विकास पत्र दस्तावेजों की आवश्यकता –
किसान विकास पत्र में आवेदन हेतु इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- केवीपी का एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस में ₹ 1500 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
किसान विकास पत्र 2023 –
सरकार द्वारा संचालित किसान विकास पत्र योजना में किसान अपनी धनराशी जमा करवा कर उस पर एक निश्चित समय के बाद उस पर तरिबन 7.5 तक मुनाफा (रिटर्न) पा सकते है। इसके लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होता है। किसान विकास पत्र एक लघु बचत योजना है। बैंक खाते में जमा राशि 10 साल बाद लगभग दोगुनी हो जायेगी।
योजना का नाम | किसान विकास पत्र 2023 |
योजना का संचालन | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | देश के नागरिक |
निवेश की अवधि | 124 माह |
न्यूनतम निवेश | 1000 रूपये |
किसान विकास पत्र की पात्रता –
- किसान विकास पत्र में आवेदन करने हेतु आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- योजना के तहत अगर कोई आवेदक की उम्र 18 साल से कम हो तो उसके लिए उसके माता-पिता योजना में निवेश कर सकते है।
किसान विकास पत्र में आवेदन कैसे करें?
किसान विकास पत्र में आवेदन करने हेतु कोई ऑनलाइन पोर्टल जारी नही किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होता है।
बैंक में जब भी खाता खुलवाए तो उससे पहले बैंक से यह जानकारी ले लेवे की वो बैंक इस योजना से जुडी सुविधा देती है या नही। बैंक के अलावा अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी इस खाता खुलवा सकते है।
यह भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस में 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
किसान विकास पत्र में कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना में 18 साल की अधिक उम्र के लोग और 3 व्यक्तियों तक संयुक्त खाता धारक। अगर कोई आवेदक नाबालिक है और कम से कम 10 साल उम्र है तो उस स्तिथि में उसके माता-पिता उसकी और से आवेदन कर सकते है।
KVP के लाभ और विशेषताएं –
- यह एक प्रकार की बचत योजना है जिसमे लोग अपना पैसा जमा कर के बचत कर सकते है।
- योजना के तहत जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।
- इस योजना में कम से कम निवेश की राशि 1000 रुपये है।
- अगर कोई लाभार्थी 50 हजार से अधिक निवेश करना चाहता है तो उसके लिए पेन कार्ड फॉर्म के साथ लगाना होगा।
- इस योजना के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जा सकता है।
- योजना के तहत खातों में जमा पड़ी राशि आवेदक कभी भी निकाल सकते है परन्तु अगर वो एक साल से पहले राशि निकालते है तो उस पर कोई भी व्याज देय नही होगा।
- KVP योजना को गारंटी के तौर पर इस्तेमाल कर के इससे लोन लिया जा सकता है।
KVP योजना के तहत मिलने वाली व्याज दर –
योजना की शुरुआत में 6.5 प्रतिशत ब्याज दर दी जाती थी जिसे बढाकर 7.5 प्रतिशत कर दी है।
सवाल-जवाब (FAQ)
KVP योजना के तहत खाता कहा खुलवाया जा सकता है?
इस योजना के तहत किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जा सकता है।
किसान विकास पत्र योजना में कितना ब्याज मिलता है?
इस योजना के तहत 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है।
यह भी पढ़ें – वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
for more details – Click here

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]