मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की तीन किस्तें जारी हो चुकी है। चौथी किस्त आने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर कई बड़े ऐलान कर दिए हैं. इस पोस्ट में वह नई घोषणाएं में जानेंगे। यदि आपके मोबाइल पर मेसेज नहीं आया है वे लाडली बहना योजना के पैसे कैसे चेक करें, इसकी स्टेप बाई स्टेप डिटेल इस पोस्ट में बता रहे हैं –
इस तरह चेक करें लें लाडली बहना योजना के भुगतान की स्थिति –
- इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट खोलें
- अब मेनू आप्शन में ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति‘ लिंक पर क्लिक करें
- अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र क्रमांक भरें
- कैप्चा भरकर, ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें
- OTP भरकर, खोजें बटन को पर क्लिक करें
Also Read: इस तरीक से मोबाइल से पीएम किसान के पैसे चेक करें
ताजा अपडेट –
|
अगले पेज में आपके आवेदन की डिटेल खुल जायेगी, यहाँ आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे
- आवेदन की स्थिति
- आपत्ति की स्थिति/निराकरण की स्थिति
- भुगतान की स्थिति
- आपको भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
इतना करते ही आपको भुगतान यानी पैसा आने की स्थिति दिखाई पड़ जायेगी। यदि पैसा नहीं आया होगा तो वहां लिखा होगा “कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ”
आपको बता दें सरकार ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए मई में सबके खाते में पहले 1 रुपये डाले थे, लेकिन जून में पहली 1000 की किस्त भेजी गयी है।
इसे भी पढ़ें – किसान कल्याण की पेमेंट चेक करें
लाडली बहना योजना भुगतान से जुड़ी नई जानकारी –
- 25 जुलाई से फिर से नए रजिस्ट्रेशन करने का अभियान शुरू किया गया था, इस बार जिनके घर पर ट्रेक्टर है वो भी लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकेंगी.
- अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना स्कीम में करीब 125 लाख महिलाओं का आवेदन प्राप्त हो चुका है.
- योजना की अंतिम सूची आधिकारिक पोर्टल पर दे दी गयी है, इसे आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से खोलकर देखते हैं। अंतिम सूची देखने के लिए यह लिंक खोलें
लाडली बहना हेल्पलाइन नंबर –
योजना के पेमेंट या आवेदन से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए लाडली बहना हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 या 181 पर फोन कर सकते हैं.
ये पोस्ट पढ़ें – लाडली बहना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कैसे करें 2023

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
sss