LPG GAS डीलरशिप कैसे लें, बिजनेस की पूरी जानकारी

हमारे देश में काफी लोग ऐसे है जो अपनी नौकरी से खुश नही होते है जिसके कई कारण हो सकते है। वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपना खुद का कोई व्यापार शुरू करना चाहते है या अपना खुद का बिज़नस करना चाहते है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा ही एक बिज़नस आईडिया बता रहे है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से अच्छा बिज़नस कर सकते है। हम बात कर रहे है LPG GAS Dealership की, आईये जानते है कि आप किस तरह से LPG Gas dealership ले सकते है –

LPG GAS डीलरशिप बिजनेस 2024 –

घरेलू LPG Gas जिसकी मदद से घरों में खाना बनता है। इस GAS की मांग दिनों दिन बढती जा रही है। बढ़ते समय के साथ इसकी मांग और बढ़ेगी, ऐसे में आप अपने नजदीकी किसी भी गाँव और शहर में यह Dealership या Agency ले सकते है और अपना व्यापार कर मुनाफा कमा सकते है। 

LPG GAS Dealership companies

वैसे तो भारत में ऐसी कई कंपनी है जो इस प्रकार की Dealership या Agency देती है परन्तु हम आपको तीन ऐसी Company के बारे में बताने जा रहे है जहा से आप LPG Gas Dealership ले सकते है। यह तीन कंपनी निम्न है – 

  • HP Gas 
  • Indane Gas
  • Bharat Gas Company

इन तीनों कंपनी से Dealership ले सकते हैं। 

LPG Gas Dealership कैसे लें

जैसा की हम समझ चुके है की इस तरह के काम के लिए हमे कम से कम पैसों की जरूरत होती है। LPG Gas agency लेने के लिए शुरुआत में कुछ पैसों के निवेश करने की जरूरत होती है। साथ ही इस तरह की एजेंसी लेने के लिए कई प्रक्रियां है और कई मापदंड है जिन्हें पूरा करना पड़ता है। 

जिस भी Gas Company से Dealership लेने के लिए उस कंपनी की पात्रताओं को पूरा करना होता है। सामान्य तौर पर इन पात्रताओं का होना जरुरी है। 

LPG Gas Dealership की पात्रताएं –

GAS की Dealership लेने के लिए इन पात्रताओं का होना जरुरी है। 

  • इसके लिए आवेदन करने वाला नागरिक भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। 
  • GAS Dealership लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता के खिलाफ किसी भी तरह का मुकद्दमा न्यायलय में दर्ज नही होना चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार में कोई भी व्यक्ति किसी आयल कंपनी में कर्मचारी नही होना चाहिए।
  • इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण, GAS Agency लेने वाले व्यक्ति के पास Gas Cylinder रखने की उत्तम व्यवस्था गाँव या शहर के बाहर होनी चाहिए।

LPG Gas Dealership हेतु कैसे आवेदन करें?

किसी भी LPG Gas Agency में आवेदन करने हेतु हर कंपनी के लिए अलग-अलग प्रोसेस है। इस आर्टिकल में हम आपको Bharat GAS Agency से अपने नाम से GAS Dealership लेने हेतु आवेदन करने का तरीका बता रहे है। 

आवेदन करने हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है। हालांकि ज्यादातर GAS Agency Offline Process Follow करती है ताकि इस पूरी प्रक्रियां में पारदर्शिता बनी रहे। इसमें आपको Bharat Gas Dealership की प्रक्रिया के बारे में बता रहे है।

Bharat GAS Agency में आवेदन करने के लिए पहले कुछ दस्तावेज जरुरी होते है जिसमे सबसे पहले कुछ Affidavits और Application form की जरूरत होती है जिसे आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

भारत गैस एजेंसी लेने के लिए क्या करें –

भारत GAS Agency के Chief से संपर्क करना होता है जो की जिले स्तर पर होता है। उनसे संपर्क कर के ऑफलाइन प्रक्रियां पूरी करनी होती है। प्रक्रियां के दोहरान फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है।

इसके अलावा Agency लेने के लिए Agency Holder से संपर्क कर के भी उनके जरिये आवेदन कर सकते है। अगर इन सब के अलावा भी आपको कोई दिक्कत होती है तो आप इस 1800224344 नंबर पर संपर्क कर के सारी जानकारी ले सकते है।

LPG Gas Dealership हेतु जरुरी दस्तावेज –

भारत गैस डीलरशिप में आवेदन हेतु इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

  • आवेदनकर्ता का पहचान पत्र 
  • पतें का प्रमाण
  • बैंक की पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर
  • शिक्षा से जुड़े दस्तावेज
  • गोदाम बनाने हेतु जमीन से जुड़े दस्तावेज अगर जमीन आपकी खुद है तो अगर आप किराएँ पर ले रहे है तो उस जमीन से जुड़ा किरायेनमा और NOC का होना जरुरी है। 
  • विस्फोटक विभाग से NOC, 
  • पुलिस विभाग से NOC, 
  • प्रदुषण विभाग की NOC, 
  • मिन्सिपल विभाग की NOC इसके अलावा भी जरूरत होती है जो की अलग-अलग कंपनी आपके क्षेत्र और एरिया की जरूरत के हिसाब से मांग सकते है।

यह सभी दस्तावेज लगभग हर कंपनी से Dealership लेने के लिए एक ही समान रहते है। 

अब इसके बाद एक और जरुरी आवश्यकता होती है जैसे Security Amount जो की तक़रीबन 3 लाख रूपये देने पड़ सकते है जो की हर कंपनी की अपनी अलग-अलग मांग होती है। इसके अलावा एजेंसी की शुरुआत के लिए आपको कम से कम 30 से 35 लाख की शुरुआत में निवेश करने की की आवश्यकता होती है।

गैस एजेंसी डीलरशिप लेने हेतु जरुरी बातें –

  • किसी भी कंपनी से GAS Dealership लेते है तो उसके लिए उन्हें कम से कम 3 से 5 लाख तक की सिक्यूरिटी राशि उस कंपनी में जमा करवानी पड़ती है। 
  • आवेदन करने से पहले आवेदन प्रपत्र को पूरी तरह से जांच ले उसके बाद ही उसको सबमिट करें और उसके साथ कुछ जरुरी दस्तावेज जरुरी होते है। 

सवाल-जवाब (FAQ) 

LPG Gas Dealership कौनसी कंपनी देती है?

Gas Dealership HP Gas, Bharat GAS और Indane GAS Dealership देती है। 

LPG GAS Dealership हेतु कितनी सिक्यूरिटी राशि देनी होती है?

LPG Gas Dealership हेतु 3 से 5 लाख तक की सिक्यूरिटी राशि जमा करवानी होती है।

1 thought on “LPG GAS डीलरशिप कैसे लें, बिजनेस की पूरी जानकारी”

Leave a Comment