मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन व्यवसाय से जुड़े किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलायी जा रही है। इच्छुक किसान भाई पशुधन विकास के लिए बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाकर आवश्यकतानुसार लोन ले सकते हैं। पशु किसान क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसमें आपको जमीन गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती, जिन किसानों के पास कोई जमीन नहीं है वो भी इसे बनवा सकते हैं। योजना के तहत PKCC बनवाने के लिए आवश्यक जानकारियों के बारे में यहाँ बताया रहा है –
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना मध्य प्रदेश –
आपको बतादें कि किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तर्ज पर, देश की मोदी सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी चलायी जा रही है। योजना का लाभ मध्य प्रदेश के पशु पालक किसान भाई उठा सकते हैं। इसके तहत कोई भी पशु पालन व्यवसाय से जुड़ा व्यक्ति प्राइवेट या सरकार बैंक से पशु किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से 3 लाख तक लोन ले सकता है।
यदि लोन की राशि 1 लाख 80 हजार रुपये तक है तो किसान को कोई भी गारंटी (गिरवी) नहीं देनी होगी। वहीँ इससे अधिक लोन पाने के लिए गारंटी देने की आवश्यकता पड़ती है।
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना मध्य प्रदेश |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | देश के पशुपालक |
लाभ | पशु पालन हेतु आर्थिक लाभ |
योजना का उद्देश्य | पशुपालकों की स्तिथि में सुधार लाना |
योजना में आवेदन कैसे करे | बैंक में ऑफलाइन के माध्यम से |
इसे भी पढ़ें – EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन, Download Form PDF
किस दर पर मिलता है लोन –
पशुपालन से जुड़े किसानों के लिए यह क्रेडिट कार्ड न सिर्फ आर्थिक मदद करता है बल्कि महज 4 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज पर ऋण प्रदान करता है। वैसे तो यह लोन 7 प्रतिशत व्याज पर बैंक जारी करता है लेकिन चूँकि सरकार बैंकों को 3 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करती है इसीलिए किसानों को मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ही लोन वापसी करनी पड़ती है, जोकि आज कल की महंगाई को देखते हुए बेहद कम है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का उद्देश्य –
केंद्र सरकार द्वारा देश में मध्य प्रदेश सहित हर राज्यों में पशु क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत ऐसे किसानों को लाभान्वित किया जाएगा जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनके पास पालतू पशु जैसे गाय, भेस और बकरी है। ऐसे किसान इस योजन का लाभ ले सकते है।
राज्य में लागू केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 16 हजार से 60 हजार रुपये का लोन तक प्रति पशु लिया जा सकता है। यह राशि किसानों को उपस्थित पशुओ की संख्या के आधार पर दी जाती है।
इसे भी जाने – किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर क्या होगा?
MP पशु किसान क्रेडिट कार्ड में कितना पैसा दिया जाता है?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानो को उनके पास उपलब्ध जानवर के आधार पर पैसे दिए जाते हैं। लोन की किश्त को समय में चुकाने के बाद बैंक किसानों को अधिक लिमिट दे सकती है, जिससे पशुपालन व्यवसाय के लिए और भी लोन किसान द्वारा लिया जा सकता है।
पशुधन व्यवसाय | ऋण लिमिट (प्रति पशु) |
गाय पालन | 40783 रुपये |
भैंस पालन | 60249 रुपये |
भेंड़ पालन | 4063 रुपये |
मुर्गी पालन | 720 रुपये |
सूअर पालन | 16300 रुपये |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानो को उनकी पात्रता के अनुसार 3 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन को बैंक द्वारा ही दिया जाता है। वही इस योजना का एक फायदा यह और है की इसमें 3 लाख में से 1 लाख 80 हजार तक की राशि लेने पर किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नही है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना हेतु जरुरी दस्तावेज –
- आवेदक का आधार कार्ड।
- पूर्व में लोन लिया है या नही उसकी जानकारी।
- किसी भी बैंक से डिफाल्टर तो नही है उसकी जानकारी।
- आवेदक के पास कितने जानवर है उसकी जानकारी इत्यादि।
- आईटीआर या फॉर्म नुम्बर 16 या आय के स्त्रोत।
इसे भी जाने – 3 लाख तक कृषि लोन पर 1.5% ब्याज छूट, New Update
पशु किसान कार्ड योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
- योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक ऐसी किसी योजना का लाभ पूर्व से नही ले रहा हो।
- आवेदक किसी भी बैंक से डिफाल्टर नही हो।
- आवेदक का बैंक में सिबिल स्कोर अच्छा हो कम से कम 750 हो।
- आवेदन करने वाले प्रार्थी के पास खुद के पशु होने चाहिए।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
Pashu Kisan Credit Card योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है। उस बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है।
इसके बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट की जांच करती है और अगर आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाते है तो आपका लोन और क्रेडिट कार्ड Approve दे दिया जाता है। इसके बाद आवेदक को क्रेडिट कार्ड भी दे दिया जाता है।
इसे भी जाने – मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान (Subsidy) योजना
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ –
देश के ग्रामीण इलाकों में तरक्की के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है. किसानों के लिये सरकार लगातार नई योजनायें और तकनीकें इजाद कर ही रही है. अब पशुपालन क्षेत्र के विकास-विस्तार के लिये भी बढ़-चढ़कर काम किये जा रहे हैं. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी उन्हीं महत्वपूर्ण कदमों में से एक है. इस योजना ने पशुपलकों की पैसों से जुड़ी चिंताओं को खत्म कर दिया है.
- इस योजना के तहत राज्य में किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा।
- किसानो को उनके पास उपलब्ध पशु की संख्या के आधार पर धन राशि दी जायेगी जिसे एक साल में वापस चूका सकते है।
- इस लोन को वापस 4 प्रतिशत की ब्याज के साथ देना होता है।
इसे भी जाने – डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारियां पसंद आई हो तो कृपया इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं .

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]