महंगाई राहत कैंप 500 में गैस सिलेंडर, सिर्फ इतने दिन मिलेगा लाभ, जल्दी करें

महंगाई राहत कैंप 500 में गैस सिलेंडर

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में बजट में कई तरह की घोषणाएं की है जिसमे मुख्य रूप से बीपील में आने वाले राज्य के परिवारों को 500 रूपये में गैस का सिलेंडर दिए जायेंगे। राजस्थान में सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप चलाए जा रहे है। 500 रूपये में गैस सिलेंडर लेने के लिए इन कैंप के दोहरान रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। इस आर्टिकल में इस कैंप के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। 

महंगाई राहत कैंप 2023 –

महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से और लोगो तक योजना का लाभ पहुचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक यह कैंप हर गाँव में चालाये जायेंगे जिसके तहत हर ग्राम में अस्थाई वार्ड बनाये जायेंगे। इन कैंप में लाभार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद ही उन्हें सरकार योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 

Also Read: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

2 महीने तक चलेगा कैंप –

राज्य में महंगाई राहत कैंप लगभग 2 माह तक चलेंगे जिसमे हर वार्ड में एक निश्चित दिन पर कार्य होगा। यह कैंप 24 अप्रैल 2023 से 30 जून तक चलेंगा जिसमे लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। 

दिया जाएगा 10 योजनाओं का लाभ –

  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत राज्य के हर जरूरतमंद नागरिक को 500 रुपये में गैस सिलेन्डर।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत राज्य के लाभार्थियों को घरेलू उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली का लाभ दिया जाएगा।
  • कृषि कार्य हेतु किसानों को 200 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली का लाभ दिया जाएगा। 
  • महंगाई राहत कैंप में रजिस्टर करवाने वाले आवेदकों का खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढाया जाएगा।
  • मुख्य मंत्री ग्रामीण और शहरी रोजगार योजना में कार्यदिवस 100 दिन से 125 दिवस तक बढाया जाएगा।
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत एक नागरिक को हर वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर।
  • राज्य के 60 वर्ष के अधिक उम्र के लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब हर माह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन दी जायेगी जिसे हर माह 15 प्रतिशत बढाई जायेगी।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (MM-CSBY) की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (MM-CDBY) की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए।

Also Read: किसान विकास पत्र, पैसा डबल करने वाली स्कीम

500 रूपये में दिया जाएगा गैस सिलेंडर –

सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 हेतु बजट में गैस सिलेंडर 500 रूपये में देने की घोषणा की थी। 500 रूपये में सिलेंडर लेने हेतु नागरिकों को महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद ही उन्हें 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। 

महंगाई राहत कैंप के उद्देश्य –

  • आमजन और वंचित वगग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनपयोगी घोषणाएं की हैं। इन घोषनाओं को जन-जन तक पहुचाने तथा mission mode में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जायेंगे।
  • प्रशासन गााँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाये जायेंगे।

महंगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी हेतु इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 

सवाल-जवाब (FAQ)

महंगाई राहत कैंप कब तक चलेगा?

राजस्थान में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेगा।

महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

इसके लिए हर गाँव में समयानुसार कैंप लगाये जायेंगे जिसमे ऑफलाइन रजिस्टर करवा सकते है।

 

Also, Read: राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2023, चुने गए किसानों की नई लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *