आज के समय में बढ़ती हुई महंगाई गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है. लोगों को इसी समस्या से राहत देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप चलाई जा रही है. अगर आप कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और अब इसकी स्थिति जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकती है. आगे हम आपको महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन स्थिति ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया तथा इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें ऑनलाइन 2023 –
राजस्थान सरकार द्वारा जनता को बढ़ती मंहगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल 2023 से “महंगाई राहत कैंप” में रजिस्ट्रेशन शुरू की गई थी. यह कैंप जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर लगाई जा रही है. जो लोग महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन की स्थिति जरूर चेक कर लेनी चाहिए. कई लोगों का रजिस्ट्रेशन गलत जानकारी या गलत दस्तावेज अपलोड करने के कारण रद्द हो चुका है. सफल रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही आपको इससे जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा.
इस कैंप से जुड़ी जानकारियां देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप पोर्टल लांच किया गया है. इस पोर्टल पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन की स्थिति तथा कैंप से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां चेक कर सकते हैं. आगे हम आपको रजिस्ट्रेशन चेक करने की पूरी प्रक्रिया Step by Step बताएंगे.
Also Read : राजस्थान पुलिस मित्र कैसे बने, Police Mitra Identity Card Apply
महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें? ये है पूरा प्रोसेस –
स्टेप-1 : महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन Status चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2 : होम पेज पर आपको “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें” का विकल्प दिखेगा. इसके नीचे बॉक्स में अपना जन आधार नंबर डालकर Search icon पर क्लिक करें.
स्टेप-3 : Search करते ही आपके रजिस्ट्रेशन की स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी.
इस तरह आप काफी आसानी से रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो चुका है, तो आपको दुबारा कैंप जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
जिलावार कैंप की जानकारी कैसे देखें –
- सबसे पहले महंगाई राहत कैंप पोर्टल पर जाएं.
- होम पेज पर आपको “कैम्प खोजें” का एक ऑप्शन मिलेगा.
- इसमें अपना जिला, तहसील और ब्लॉक सेलेक्ट करें.
- इसके बाद नीचे ‘ढूंढें’ पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके ब्लॉक में चल रहे राहत कैंप की जानकारी आ जाएगी.
- आप इस कैंप में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- अगर आपको “कोई रिकार्ड नहीं मिला” दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि अभी आपके ब्लॉक में कैंप नहीं लगा है.
- अगर आपके ब्लॉक में कैंप नहीं है, तो आप अपने जिले के किसी कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए “जिलेवार कैंप” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब एक आपकी स्क्रीन पर सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी. इसमें अपने जिले पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे – स्थायी कैंप, मोबाइल यूनिट कैंप(ग्रामीण) और मोबाइल यूनिट कैंप (शहरी). आप तीनों ऑप्शन पर एक-एक करके क्लिक करके अपने जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंप की जानकारी पा सकते हैं.
Also Read : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, फ्री में करें UPSC, SSC की तयारी,
रजिस्ट्रेशन कराने पर इन 10 योजनाओं का मिलेगा लाभ :
- 76 लाख परिवारों को मात्र ₹500 में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
- हर घर 100 यूनिट फ्री बिजली
- किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली
- “अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना” के तहत फ्री राशन
- मनरेगा में न्यूनतम 125 दिन रोजगार
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार
- न्यूनतम 1000 रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पशुओं के लिए 40 हजार हजार बीमा
- चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा
- चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा
Also Read : फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम कैसे देखें?
दोस्तों, इस लेख में हमने आपको महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रक्रिया तथा इस कैंप से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें.

नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।