छोटा स्वरोजगार हो या नया स्टार्टअप, शुरुआत में मशीनरी और आधारभूत कार्ययोजना के लिए पैसों का निवेश अनिवार्य होता है। लेकिन अगर आपके पास निवेश के लिए पैसे ही न हों, तो स्टार्टअप की बात तो दूर है एक छोटी सी दुकान भी खोलना बड़ी बात लगती है। आज हम आपको साल 2023 की मोदी सरकार की ऐसी लोन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बैंक से बिना गारंटी लाखों रुपये का लोन पा सकते हैं।
इस लोन योजना के अंतर्गत लोन आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक पात्रताएं व दस्तावेज क्या लगेंगे इसकी जानकारी, नीचे बताई गयी है, उम्मीद है कि आपको इससे काफी मदद मिलेगी –
मोदी लोन योजना 2023 –
मोदी सरकार की यह लोन स्कीम, उन लोगों के लिए है जो, या तो खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, या फिर अपने पुराने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए बैंक से ऋण लेने के इन्छुक हैं। इस लोन योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग, ट्रेडिंग और सर्विस सेक्टर के उद्यमी बिना गारंटी लोन ले सकते हैं।
आपको बतादें कि मोदी सरकार की यह लोन योजना, 10 लाख रुपये का अधिकतम लोन दिलाने में सक्षम है। साल 2015 में शुरू हुई इस योजना का असली नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। हालाँकि आम भाषा में लोग इसे मोदी लोन योजना के नाम से भी जानते हैं।
इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म
कैसे उठायें मोदी लोन योजना का लाभ –
इस योजना के तहत लोन पाने की ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार की आवेदन सुविधा मौजूद है। एप्लीकेशन फॉर्म को सफलता पूर्वक भरते समय बिजनेस प्लान व अन्य विश्वसनीयता सम्बन्धी जानकारियों को देना होता है। इसके बाद बैंक व MSME मंत्रालय द्वारा आवेदन की जाँच की जाती है।
बिजनेस प्लान में अच्छा स्कोप व उद्यमी की योग्यता आदि सब कुछ बढ़िया पाए जाने के बाद, आवेदन में मांगी गयी धनराशि सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है। इसके बाद आपको किस्तों में लोन चुकाना होता है। लोन चुकाने की अधिकतम समय सीमा 5 साल या उससे कम हो सकती है, आवेदन भरते समय यह जानकारी आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।
क्या लगेंगे आवश्यक दस्तावेज –
- पहचान का प्रमाण जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, DL आदि।
- बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- फोटो, मोबाइल नंबर व ईमेल
- इनकम टैक्स रिटर्न
- यही पुराना कोई लोन है तो उसकी डिटेल, आदि।
यहाँ कुछ आधारभूत दस्तावेजों की डिटेल बताई गयी है, बैंक आपसे अन्य कोई दस्तावेज भी मांग सकता है।
इसे पढ़ें – सब्सिडी लोन स्कीम 2023
मोदी लोन पाएं, इस ऑनलाइन प्रक्रिया से –
- सबसे पहले udyamimitra.in ऑनलाइन पोर्टल खोलें
- अब मुद्रा लोन बॉक्स के Apply Now बटन पर क्लिक करें
- आवेदक का नाम, ईमेल व मोबाइल नंबर OTP द्वारा वेरीफाई करें
- पोर्टल पर login होने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पूरा भरें
- आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके फाइनल सबमिट करें
- एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए चला जाएगा, वेरिफिकेशन कम्पलीट होने के बाद लोन बैंक खाते में आ जाएगा।
ऑफलाइन तरीके से लोन आवेदन की प्रक्रिया –
लोन लेने के इच्छुक लोग नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके, मुद्रा लोन (मोदी लोन योजना) का ऑफलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
- ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें
- एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरकर, सम्बंधित दस्तावेजों भी साथ जोड़ें
- बैंक जाकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म व अन्य जरुरी दस्तावेजों को जमा करें।
- आवेदन की जाँच Bank’s representative द्वारा किये जाने के बाद आपको अन्य डिटेल जैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट समझाना होगा।
- एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद, आवेदन उद्यमी के बैंक खाते में लोन अमाउंट भेज दिया जाएगा।
इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2022
मोदी लोन योजना के अनिवार्य पात्रता व नियम –
- 18 वर्ष से अधिक आयु के उद्यमी पात्र हैं
- आवेदन वेरिफिकेशन के लिए बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट अनिवार्य है
- लोन की ब्याजदरें बैंक या संस्था के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं।
- ये लोन आप नजदीकी बैंक, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटयूसन व नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से ले सकते हैं।
- नियमित समय पर ऋण की प्रीमियम यानी किस्तें चुकानी होती हैं।
इसे पढ़ें – पर्सनल लोन से पहले देखें बैंक ब्याज दरों की लिस्ट 2022

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]
Ajeet Kumar bharthpu iti student hu
Sir mujhe bahut jaruri hai loan
Sab chiutya bananeke dhande hai koi loan nahi milta.
Mudra loan yojna to hai lekin bank davara lone nahi diya jata hai Kyoko yojna ka bare me bank hi jankari nahi batate hai